/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/IxGdM8poMaAwnjMaMDuq.jpg)
SIP Losers : बीते एक साल में टेक फंड और पीएसयू फंड ने निवेशकों का सबसे ज्यादा नुकसान कराया है. Photograph: (Image : Freepik)
Mutual Funds Top Losers : म्यूचुअल फंड में जो कैटेगरी एक साल की टॉप लूजर रही हैं, उनमें टेक्नोलॉजी शेयरों में निवेश करने वाले फंड और सरकारी कंपनियों में निवेश करने वाले फंड शामिल हैं. टेक फंड कैटेगरी की 32 में 30 स्कीम ने एक साल में निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं सभी पीएसयू फंड का एक साल का रिटर्न लाल निशान में रहा है. किसी अन्य कैटेगरी के मुकाबले इन दोनों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. यानी बीते एक साल में टेक फंड और पीएसयू फंड ने निवेशकों का सबसे ज्यादा नुकसान (Negative Return) कराया है. हालांकि निवेश संबंधी कोई भी फैसला लेते समय इनमें लॉन्ग टर्म रिटर्न भी देखना जरूरी है.
टेक फंड : टॉप लूजर्स
Quant Teck Fund : -14.41%
Axis Nifty IT Index Fund : -12.50%
Bandhan Nifty IT Index Fund : -12.49%
ICICI Pru Nifty IT Index Fund : -12.41%
Nippon India Nifty IT Index Fund : -12.35%
SBI Nifty IT ETF : -12.35%
HDFC NIFTY IT ETF : -12.34%
Navi Nifty IT Index Fund : -12.34%
Nippon India ETF Nifty IT : -12.34%
DSP Nifty IT ETF : -12.33%
सेक्टोरल टेक्नोलॉजी फंड कैटेगरी में वैल्यू रिसर्च पर कुल 32 स्कीम के बारे में जानकारी है. जिनमें से 30 का रिटर्न एक साल में निगेटिव है. आधे से ज्यादा फंड ने डबल डिजिट में निगेटिव रिटर्न दिया है.
क्वांट टेक फंड में इस दौरान 14 फीसदी से ज्यादा निगेटिव रिटर्न मिला. वहीं एक्सिस निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड ने निगेटिव 12.50 फीसदी रिटर्न दिया. बंधन निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड का रिटर्न निगेटिव 12.50 फीसदी रहा है.
डबल डिजिट में निगेटिव रिटर्न वाले फंड में आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड, निप्पॉन इंडिया निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड, एसबीआई निफ्टी आईटी ईटीएफ भी शामिल हैं.
Rs 10 crore at retirement : रिटायरमेंट पर 10 करोड़ के लिए 25, 30 और 35 की उम्र वाले कितना करें SIP
टेक फंड : लॉन्ग टर्म रिटर्न बेहतर
वहीं टेक फंड में 3 साल का रिटर्न देखें तो सभी ने अच्छा परफॉर्म किया है. SBI टेक अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने 3 साल में 17.02 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. ICICI प्रू टेक्नोलॉजी फंड ने 3 साल में 13.69 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. Tata डिजिटल इंडिया फंड में 3 साल का रिटर्न 14.13 फीसदी सालाना रहा, तो ABSL डिजिटल इंडिया फंड का 3 साल का रिटर्न 13.43 फीसदी सालाना रहा है.
पीएसयू फंड : टॉप लूजर्स
Quant PSU Fund : -18.87%
ABSL Nifty PSE ETF : -14.57%
Kotak BSE PSU Index : -11.03%
ABSL PSU Equity Fund : -10.72%
ICICI Pru PSU Equity Fund : -7.57%
Invesco India PSU Equity Fund : -7.42%
SBI PSU Fund : -7.38%
इक्विटी थीमैटिक पीएसयू फंड कैटेगरी में कुल 11 स्कीम हैं, जिनमें उन सभी स्कीम ने एक साल में निगेटिव रिटर्न दिया है, जिनके एक साल पूरे हो चुके हैं. क्वांट पीएसयू फंड ने एक साल में निगेटिव 19 फीसदी रिटर्न दिया है.
एबबीएसएल निफ्टी पीएसई ईटीएफ ने निगेटिव में 15 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि कोटक बीएसई वीएसयू इंडेक्स फंड ने निगेटिव 11 फीसदी रिटर्न दिया है. एबीएसएल पीएसयू इक्विटी फंड ने एक साल में निगेटिव 11 फीसदी रिटर्न दिया है.
पीएसयू फंड : लॉन्ग टर्म रिटर्न हाई
सभी पीएसयू फंड में लंबी अवधि का रिटर्न हाई है. SBI पीएसयू फंड ने 3 साल में 33 फीसदी सालाना, इन्वेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी में 3 साल का रिटर्न 32.48 फीसदी सालाना और ABSL पीएसयू इक्विटी में फंड में 3 साल का रिटर्न 30.30 फीसदी सालाना रहा है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसा ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)