/financial-express-hindi/media/media_files/9s2YkKqqsKyPtkDVNBON.jpg)
Independence Day 2024: बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले के प्राचीर से कल देश को संबोधित करेंगे. (Image: PTI Photo)
Prime Minister Narendra Modi’s address to the nation from the historic Red Fort: देश कल यानी गुरुवार को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (to celebrate its 78th Independence Day) मनाने की तैयारी कर रहा है. आजादी की सालगिरह पर हर साल देश अपने स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं को याद करता है. इस दिन लाल किले पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराकर देश को संबोधित करते हैं. कल का आजादी उत्सव भारत के इतिहास में काफी अहम होने है. कल लाल किले के प्राचीर से बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं देश को संबोधित करेंगे. एनडीए गठबंधन के नेता के रूप में लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद कल प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम लाल किले से पहला संबोधन होना है. उनका यह भाषण कब शुरू होगा और कहां सुना जा सकेगा, आइए इसके बारे में जानते हैं.
Independence Day 2024: कब और कहां देख सकेंगे पीएम मोदी का भाषण
स्वतंत्रता दिवस समारोह की आधिकारिक शुरुआत सुबह जल्दी होगी, जिसमें पीएम मोदी सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि देश और दुनिया भर के नागरिक इस महत्वपूर्ण अवसर के साक्षी बन सकें.
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा. जो लोग इस कार्यक्रम को ऑनलाइन देखना पसंद चाहते हैं, उनके लिए सीधा प्रसारण प्रेस सूचना पीआईबी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा. इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीआईबी और पीएमओ इंडिया के आधिकारिक हैंडल के जरिए दिखाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़े अपडेट और लाइव कवरेज देखने के लिए इन हैंडल पर नजर बनाए रख सकते हैं.
घर से निकलने से पहले देख लें ये एडवाइजरी
दिल्ली स्थित लाल किले पर तिरंगा फहराने और यहां होने वाले पीएम मोदी के स्पीच कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को आने-जाने में ज्यादा परेशानी न उठाना पड़े उसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों में बदलाव किए हैं. कुछ रूटों को बंद करने और डायवर्ट से जुड़े जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली में कई प्रमुख सड़कें 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगी. कुछ मार्गों पर छोटे वाहनों को ले जाने की अनुमति होगी. जारी एडवाइजरी के जरिए दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे रूट डायवर्जन और बंदी को ध्यान रखते हुए घर से निकलने के लिए प्लानिंग करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए सलाह का पालन करें.
लाल किला के आसपास की ये सड़कें रहेंगी बंद
नेताजी सुभाष मार्ग
लोथियन रोड
एसपी मुखर्जी मार्ग
चांदनी चौक रोड
निषाद राज मार्ग
एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड
राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड
आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड
उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली के बीच ये रूट हैं डायवर्ट
अरबिंदो मार्ग
सफदरजंग रोड
कमल अतातुर्क मार्ग
कौटिल्य मार्ग
एसपीएम मार्ग
11 मूर्ति
मदर टेरेसा क्रिसेंट
पार्क स्ट्रीट
मंदिर मार्ग
पंचकुइयां रोड
रानी झांसी रोड
ईस्ट-वेस्ट कारीडोर चलने वालों के लिए
NH-24
निजामुद्दीन खट्टा
बारापुला रोड - रिंग रोड पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे
मथुरा रोड
सुब्रमण्यम भारती मार्ग
राजेश पायलट मार्ग
पृथ्वीराज रोड
सफदरजंग रोड
बस रूट
ईस्ट, नार्थ, सेंट्रल, वेस्ट और सॉउथ दिल्ली से आने वाली बसें जो आमतौर पर बहादुर शाह ज़फर मार्ग, तिलक मार्ग, सुभाष मार्ग, अखाड़ा चंदगी राम और हज़रत निज़ामुद्दीन ब्रिज के बीच रिंग रोड से यात्रा करती हैं, उन्हें इन सड़कों से बचने और सुझाए गए मार्ग पर चलने की सलाह दी जाती है.
आमंत्रितों के लिए पार्किंग व्यवस्था
पार्किंग लेबल 1, एसएस, 4, 4ए और 5 वाले आमंत्रित व्यक्तियों को एसपीएम मार्ग, छत्ता रेल से अपने निर्धारित पार्किंग स्थल की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करने से बचना चाहिए.
पार्किंग लेबल 2ए और 3 वाले आमंत्रित व्यक्तियों को दिल्ली गेट की ओर से अपने पार्किंग क्षेत्रों की ओर जाने के लिए निशाद राज मार्ग, सुभाष टी पॉइंट और अपर सुभाष मार्ग के मार्ग का उपयोग नहीं करना चाहिए.
आमंत्रितों के लिए मेट्रो प्रवेश
निकटतम मेट्रो स्टेशन लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक हैं. उनके पहुंचने की दिशा के आधार पर, आमंत्रित लोगों को निम्नलिखित स्टेशनों पर उतरने की सलाह दी जाती है:
उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी कश्मीरी गेट
दक्षिणी दिल्ली से ए-प्वाइंट आरसी अग्रवाल चौक
पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिल्ली से रानी झांसी रोड या अजमेरी गेट
लाल किले की ओर जाने वाले वाहनों के मार्गदर्शन के लिए सभी महत्वपूर्ण यातायात जंक्शनों पर पर्याप्त साइनेज लगाए जाएंगे, जिससे सभी प्रतिभागियों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us