/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/07/DCym8LBh8m8Y4XwdzYli.jpg)
टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों के एकमुश्त निवेश को करीब 8 गुना तक कर दिखाया है. (Image : Pixabay)
Top 5 Small Cap Funds Giving Multibagger Return : रिटर्न के लिहाज से टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स ने बीते एक दशक में निवेशकों को इतना शानदार मुनाफा दिया है, जिसके आधार पर उन्हें मल्टीबैगर कहा जा सकता है. इन स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों के एकमुश्त निवेश को लगभग आठ गुना तक करके दिखाया है और एसआईपी (SIP) इनवेस्टमेंट पर भी मोटा मुनाफा दिया है. 10 साल तक लगातार 20% से ज्यादा सालाना रिटर्न देने वाले इन फंड्स में निप्पॉन (Nippon), एक्सिस (Axis), कोटक (Kotak), क्वांट (Quant) और एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI MF) की स्मॉल कैप स्कीम्स शामिल हैं. ये फंड्स उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प साबित हुए हैं, जो लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न हाई रिस्क के साथ लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की उम्मीद रखते हैं.
10 साल में कमाल करने वाले स्मॉल कैप फंड
पिछले 10 सालों में, टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 20% से अधिक रही है. इन फंड्स के परफॉर्मेंस के इन चौंकाने वाले आंकड़ों को आप यहां देख सकते हैं.
टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स का प्रदर्शन
1. Nippon India Small Cap Fund (Direct Plan)
लंप सम पर रिटर्न
- 10 साल का रिटर्न (CAGR) : 22.93%
- बेंचमार्क इंडेक्स (NIFTY Smallcap 250 TRI) का 10 साल का रिटर्न : 16.56%
- 1 लाख रुपये लंप सम इनवेस्टमेंट की 10 साल में वैल्यू : 7,89,722 रुपये
- एब्सोल्यूट रिटर्न : 689.72%
SIP रिटर्न
- 10 हजार रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 48,66,070 रुपये
- एब्सोल्यूट रिटर्न : 305.51%, एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.37 %
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 61,056.57 करोड़ रुपये
2. SBI Small Cap Fund (Direct Plan)
लंप सम पर रिटर्न
- 10 साल का रिटर्न (CAGR) : 21.46%
- बेंचमार्क इंडेक्स (BSE 250 SmallCap TRI) का 10 साल का रिटर्न : 15.76%
- 1 लाख रुपये लंप सम इनवेस्टमेंट की 10 साल में वैल्यू : 6, 99,897 रुपये
- एब्सोल्यूट रिटर्न : 599.90%
SIP रिटर्न
- 10 हजार रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 39,85,426 रुपये
- एब्सोल्यूट रिटर्न : 232.12 %, एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.68 %
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 33,180.67 करोड़ रुपये
3. Quant Small Cap Fund (Direct Plan)
लंप सम पर रिटर्न
- 10 साल का रिटर्न (CAGR) : 21.05%
- बेंचमार्क इंडेक्स (NIFTY Smallcap 250 TRI) का 10 साल का रिटर्न : 16.56%
- 1 लाख रुपये के लंप सम इनवेस्टमेंट की 10 साल में वैल्यू : 6,76,682 रुपये
- एब्सोल्यूट रिटर्न : 576.68%
SIP रिटर्न
- 10 हजार रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 51,59,984 रुपये
- एब्सोल्यूट रिटर्न : 330%, एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.45 %
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 27,245.30 करोड़ रुपये
4. Kotak Small Cap Fund (Direct Plan)
लंप सम पर रिटर्न
- 10 साल का रिटर्न (CAGR) : 20.35%
- बेंचमार्क इंडेक्स (NIFTY Smallcap 250 TRI) का 10 साल का रिटर्न : 16.56%
- 1 लाख रुपये के लंप सम इनवेस्टमेंट की 10 साल में वैल्यू : 6,38,394 रुपये
- एब्सोल्यूट रिटर्न : 538.39%
SIP रिटर्न
- 10 हजार रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 41,47,226 रुपये
- एब्सोल्यूट रिटर्न : 245.6 %, एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.42 %
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 17,667.24 करोड़ रुपये
5. Axis Small Cap Fund (Direct Plan)
लंप सम पर रिटर्न
- 10 साल का रिटर्न (CAGR) : 20.35%
- बेंचमार्क इंडेक्स (NIFTY Smallcap 250 TRI) का 10 साल का रिटर्न : 16.56%
- 1 लाख रुपये के लंप सम इनवेस्टमेंट की 10 साल में वैल्यू : 6,38,288 रुपये
- एब्सोल्यूट रिटर्न : 538.29%
SIP रिटर्न
- 10 हजार रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 42,20,576 रुपये
- एब्सोल्यूट रिटर्न : 251.71 %, एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.74 %
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 25,145.38 करोड़ रुपये
रिस्क और रिस्क दोनों का रखें ध्यान
ऊपर जिन स्मॉल कैप फंड्स का डिटेल दिया है, उन सभी ने पिछले 10 साल में भले ही शानदार रिटर्न दिए हों, लेकिन छोटी कंपनियों के स्टॉक्स में एक्सपोजर की वजह से इन्हें काफी रिस्की माना जाता है. रिस्कोमीटर पर इन सभी स्कीम्स को "बहुत ज्यादा जोखिम" (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. इसलिए स्मॉल कैप फंड्स में निवेश करने से पहले निवेशकों को अपनी रिस्क लेने की क्षमता को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए. यह भी ध्यान में रखें कि आपके पोर्टफोलियो में स्मॉल कैप फंड्स की हिस्सेदारी 25% से अधिक न हो. इक्विटी फंड्स में अगर SIP के जरिये लंबी अवधि के लिए इनवेस्ट किया जाए तो बेहतर रहता है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)