/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/11/VNYwb5Qtne0uCJjuHTBx.jpg)
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहन योजना की अगली किस्त लाभार्थियों के खाते में पहुंची या नहीं यहां बताए गए तरीकों से स्टेटस चेक सकते हैं. (X/@DrMohanYadav51)
Ladli Behna Yojana 23rd Installment will release today by MP Govt: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Govt ) आज यानी बुधवार, 16 अप्रैल 2024 को पात्र लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर करेगी. सीएम यादव यह रकम मण्डला जिले के टिकरवारा गांव से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर तकनीक के जरिए सिंगल क्लिक पर भेजेंगे. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसी सोमवार अंबेडकर जयंती के खास मौके पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी थी.
सीएम यादव ने कहा - नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त मण्डल जिले के टिकरवारा गांव से बहनों के बैंक खातों में बुधवार को भेजी जाएगी. यानी आज लाड़ली बहनों के खाते में योजना की 23वीं किस्त 1250 रुपये आएगी.
खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 14, 2025
नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मण्डला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं।
🗓️ 16 अप्रैल, 2025
📍 ग्राम टिकरवारा, मण्डला pic.twitter.com/LcT8yM3biZ
ऐसे चेक करें 23वीं किस्त का स्टेटस
मंध्य प्रदेश सरकार आज लाड़ली बहनों के खाते में आज योजना की 23वीं किस्त भेजेगी. बताया जा रहा है कि इस बार महिला लाभार्थियो के खाते में 1250 रुपये की राशि आएगी. योजना का लाभ प्रदेश की एक करोड़ से अधिक पात्र महिलाओं को मिलनी है.लाड़ली बहना योजना की किस्त की स्थिति जानने के लिए यहां तरीके बताए गए हैं.
- सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर नजर आ रहे आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें.
- अब यहां पंजीकृत महिला लाभार्थियों को लॉग-इन करना होगा. इसके लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या मांगी जाएगी. लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी भी भेजा जाएगा.
- लॉग-इन करने के लिए लाड़ली बहना एप्लीकेशन नंबर या सदस्य समग्र संख्या, कैप्चा कोड भरकर ओटीपी मंगाएं.
- मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरकर खोजें विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन और किस्त की स्थिति का विवरण नजर आएगा.
इस तरह से आप आसानी से यह पता कर सकती हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त आई है या नहीं.
योजना के लिए कौन-कौन महिलाएं पात्र हैं?
महिला मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी हो.
शादीशुदा हो. इसमें विधवा, तलाकशुदा और छोड़ी गई महिलाएं भी शामिल हैं.
1 जनवरी को उनकी उम्र 21 साल पूरी हो चुकी हो और 60 साल से कम हो.
किसे नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ?
लाड़ली बहना योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा
जिनकी या उनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है.
जिनके या उनके परिवार के कोई सदस्य इनकम टैक्स देते हैं.
जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में है (स्थायी, संविदा या पेंशन पाने वाला).
जो खुद किसी और सरकारी योजना से हर महीने 1250 रुपये या उससे ज्यादा की राशि पा रही हैं.
जिनके परिवार में कोई वर्तमान या पूर्व सांसद या विधायक हो.
जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी बोर्ड, निगम, मण्डल आदि का अध्यक्ष, संचालक या सदस्य हो.
जिनके परिवार में कोई स्थानीय निकाय का चुना हुआ जनप्रतिनिधि हो (पंच और उपसरपंच को छोड़कर).
जिनके परिवार के पास कुल 5 एकड़ से ज्यादा खेती की जमीन हो.
जिनके परिवार के नाम पर कोई चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) रजिस्टर्ड हो.
अगर इनमें से कोई भी बात लागू होती है, तो उस परिवार की महिला को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
लाड़ली बहना योजना में आवेदन कैसे करें?
लाड़ली बहना योजना में आवेदन करना पूरी तरह से फ्री है और इसे आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकती हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
आवेदन के पहले की तैयारी
सबसे पहले आपको “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र भरना होगा.
यह फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, कैंप या आंगनवाड़ी केंद्र पर मिलेगा.
ऑनलाइन आवेदन कैसे होगा
भरे हुए फॉर्म को कैंप प्रभारी द्वारा ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप पर दर्ज किया जाएगा.
आवेदन दर्ज हो जाने के बाद आपको एक प्रिंटेड एकनॉलेजमेंट दी जाएगी.
एकनॉलेजमेंट आपको SMS या व्हाट्सएप पर भी मिल सकती है.
इस प्रक्रिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आपकी मदद करेंगी.
आवेदक महिला को साथ लाना होगा ये दस्तावेज
स्वयं और परिवार की समग्र ID
आधार कार्ड
महिला को खुद उपस्थित होना जरूरी है ताकि उनका लाइव फोटो लिया जा सके और ई-केवाईसी किया जा सके.
आगे की प्रक्रिया
सभी आवेदन मिलने के बाद अस्थायी सूची यानी प्रॉविजनल लिस्ट पोर्टल या ऐप पर डाली जाएगी.
इसका प्रिंट आउट पंचायत या वार्ड ऑफिस में भी चस्पा किया जाएगा.
आपत्ति दर्ज कराने का मौका
अगर सूची में कोई गलती है, तो आप 15 दिनों के भीतर पोर्टल या ऐप, सीएम हेल्पलाइन 181 या पंचायत सचिव या वार्ड प्रभारी के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकती हैं. ध्यान रहे लिखित आपत्तियां भी स्वीकार की जाएंगी और उन्हें ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा.
लाड़ली बहना योजना के फायदे
राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलेंगे. यह पैसा सीधे महिला के आधार से लिंक किए गए बैंक खाते में भेजे जाएंगे.
अगर किसी महिला को पहले से किसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत हर महीने 1250 रुपये से कम राशि मिल रही है, तो मध्य प्रदेश सरकार उस रकम को 1250 रुपये तक पूरा करेगी. इस बात को ऐसे समझिए जैसे अगर किसी महिला को किसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मंथली 600 रुपये की राशि मिल रही हैं, तो सरकार बाकी 650 रुपये और जोड़कर 1250 रुपये पूरे देती है. लाड़ली बहना योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें खुद के खर्च के लिए आत्मनिर्भर बनाना है.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी. शुरुआत में लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए गए थे, जिसे सितंबर 2023 में बढ़ाकर 1250 कर दिया गया. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है. योजना के तहत अब तक 22 किस्तें जारी हो चुकी हैं, जिससे लाखों महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं.
लाड़ली बहना योजना पर सरकार खर्च करने वाली है 18,669 करोड़
योजना को लेकर सरकार की प्राथमिकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बजट 2025-26 में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 18,669 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. यानी मध्य प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पूरे वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 18,669 करोड़ रुपये योजना पर खर्च करने वाली है.