scorecardresearch

PM Kisan 20th Installment: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलती? रुक सकती है पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान की 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है, लेकिन जरूरी शर्तें पूरी न करने पर कई किसानों की किस्त अटक सकती है. समय रहते 6 जरूरी काम जरूर निपटा लें.

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान की 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है, लेकिन जरूरी शर्तें पूरी न करने पर कई किसानों की किस्त अटक सकती है. समय रहते 6 जरूरी काम जरूर निपटा लें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan 20th Installment, PM Kisan, PM Kisan Latest Updates, PM Kisan samman Nidhi, PM Kisan New Updates, PM Kisan 7 mandates, PM Kisan New Guidelines, Farmers Scheme, pm kisan me kab aayegi kist, पीएम किसान की 20वीं किस्त

पीएम किसान योजना: अगर ये काम अधूरे हैं तो नहीं मिलेगी 20वीं किस्त, तुरंत कर लें पूरा. (AI Generated Image)

PM Kisan 20th Installment Date : अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और 2000 रुपये की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. केंद्र सरकार जल्द ही पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने वाली है, लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में यह रकम नहीं पहुंच पाएगी. वजह - कुछ जरूरी शर्तें और प्रक्रियाएं जो आपने शायद पूरी नहीं की हैं. इसलिए समय रहते इन जरूरी कामों को फटाफट पूरा कर लें, नहीं तो 20वीं किस्त से आप वंचित रह सकते हैं.

किन कारणों से रुक सकती है पीएम किसान की 20वीं किस्त

ई-केवाईसी अधूरी होने पर

पीएम किसान का पैसा तभी खाते में आएगा जब आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हो. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक e-KYC अब अनिवार्य है, बिना इसके लाभ नहीं मिलेगा.

फार्मर आईडी न बनवाना

Advertisment

यूपी जैसे कई राज्यों में पीएम किसान, फसब बीमा जैसे याजनाओं का लाभ पाने के लिए यूनिक फार्मर आईडी अनिवार्य हो चुकी है. अगर आपने अब तक इसे नहीं बनवाया है, तो योजना की अगली किस्त का लाभ पाने से वंचित हो सकते हैं.

भूमि वेरीफिकेशन अधूरी रहने पर

जिन किसानों की जमीन का डिजिटल वेरिफिकेशन अब तक पूरा नहीं हुआ है, उनके लिए भी किस्त अटक सकती है. सरकार अब यह सुनिश्चित कर रही है कि योजना का लाभ सिर्फ वास्तविक और पात्र किसानों को मिले.

Also read : PORD, POMIS, PPF या SSY: पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में लगाएं पैसा? कहां मिल रहा है सबसे अधिक रिटर्न

किराये की जमीन पर खेती करने वाले

योजना सिर्फ उन्हीं किसानों के लिए है, जिनके पास जमीन का स्वामित्व है. जो किसान लीज या किराये पर खेती करते हैं, उन्हें भी योजना से बाहर रखा गया है.

परिवार में एक ही व्यक्ति को मिलेगा लाभ

पीएम किसान योजना प्रति परिवार आधारित है, न कि प्रति व्यक्ति. यानी पिता-पुत्र या दो भाइयों में से केवल एक व्यक्ति को ही योजना का फायदा मिलेगा. डुप्लीकेसी पाए जाने पर किस्त रोक दी जाएगी.

सरकारी नौकरी वाले परिवारों को नहीं मिलेगा लाभ

अगर किसी किसान परिवार का सदस्य सरकारी सर्विस में है, तो पूरा परिवार इस योजना के लिए अपात्र हो जाएगा. ऐसे मामलों में लाभ लेना नियम के खिलाफ है और जांच होने पर वसूली की कार्रवाई भी हो सकती है.

पेशेवरों को नहीं मिलेगा लाभ

वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, प्रोफेसर जैसे पेशेवर जिनकी आय कृषि से नहीं है, वे भी इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं.

Also read : NFO : म्‍यूचुअल फंड की 8 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, लिस्‍ट में SBI, निप्‍पॉन और आईसीआईसीआई प्रू एएमसी की स्‍कीम

इन 6 जरूरी कामों के लिए सरकार का अलर्ट

सरकार ने साफ कर दिया है कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने योजना से जुड़ी कुछ जरूरी औपचारिकताएं समय पर पूरी की है. पीएम किसान योजना के आधिकारिक अकाउंट से एक्स पर किए लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक किसानों को योजना की 20वीं किस्त हासिल करने के लिए ये 6 जरूरी काम आज कल में ही पूरी करना जरूरी है. इन कामों में से कोई भी अधूरा रह जाने की स्थिति में किसान 2000 रुपये की किस्त से वंचित हो सकते हैं. जानिए वो कौन-से 6 काम हैं जिन्हें तुरंत पूरा करना जरूरी है.

  • ई-केवाईसी पूरा किए बिना किस्त नहीं मिलेगी.
  • आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है.
  • बैंक खाता नंबर और IFSC कोड सही होना चाहिए और खाता एक्विव रहना भी जरूरी है.
  • भूमि रिकॉर्ड में कोई विवाद या गलती नहीं होनी चाहिए.
  • पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर चेक करें कि आप बेनिफिशियरी लिस्ट में हैं या नहीं.
  • सही मोबाइल नंबर से ही OTP और योजना की सूचनाएं मिलेंगी.

Also read : SBI PO Recruitment 2025 Last Date: एसबीआई पीओ आवेदन की लास्ट डेट कल, sbi.co.in पर जाकर करें अप्लाई

किसानों को कब मिलेगी योजना की 20वीं किस्त

सोमवार 14 जुलाई से शुरू हो हफ्ते में पीएम किसान योजना के तहत देशभर के 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2000 रुपये की 20वीं किस्त मिल सकती है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर होंगे. इस दिन वे मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां से किस्त ट्रांसफर की संभावना जताई जा रही है. 

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. फरवरी 2019 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक किसानों को कुल 19 किस्तों में करीब 3.68 लाख करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है.

Also read: RailOne ऐप से भी बनवा सकते हैं मंथली ट्रेन पास, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस, और भी मिल रही सुविधाएं

आखिरी यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को ट्रांसफर की थी. योजना की अगली यानी 20वीं किस्त इस हफ्ते जारी किए जाने की उम्मीद है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना, फार्मर रजिस्ट्री, लैंड वेरीफिकेशन (land seeding) जैसे जरूरी कामों को समय रहते पूरी कर लेनी चाहिए ताकि उन्हें अगली किस्त का लाभ मिल सके.

PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi Pm Kisan