/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/29/post-office-digital-payment-2025-06-29-12-38-04.jpg)
PPF, RD with e-KYC : अब पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ और आरडी खाता खोलने के लिए कोई फॉर्म नहीं भरना होगा. (AI Generated Image)
Post Office PPF, RD with e-KYC : अब पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) और आरडी (रिकरिंग डिपॉजिट) खाता खोलना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. अब न तो कोई फॉर्म भरने की जरूरत है और न ही कोई कागज देने की. अगर आपके पास आधार है, तो सिर्फ ई-केवाईसी के जरिए ये अकाउंट खोले जा सकते हैं. डाक विभाग ने यह सुविधा पूरे भारत के डाकघरों में शुरू कर दी है, जिससे अब पोस्ट ऑफिस की तमाम बचत योजनाओं में निवेश का अनुभव पूरी तरह पेपरलेस हो गया है.
खाता खोलना, पैसे जमा करना और निकालना सब आसान
डाक विभाग की ओर से 7 जुलाई 2025 को जारी आदेश के अनुसार अब पोस्ट ऑफिस पीपीएफ और आरडी स्कीम में ई-केवाईसी के जरिए ये सुविधाएं उपलब्ध होंगी:
पीपीएफ और आरडी खाता खोलना
पीपीएफ और आरडी खातों में पैसे जमा करना
पीपीएफ और आरडी लोन खाता खोलना
लोन के पैसों का डिसबर्सल (चाहे जितने भी हों)
पीपीएफ खाते से पैसे निकालना (कोई लिमिट नहीं)
लोन का रीपेमेंट
इन सभी सुविधाओं के लिए अब पे-इन-स्लिप या विदड्रॉवल वाउचर की कोई जरूरत नहीं होगी. यानी अब खाताधारकों को जमा या निकासी के लिए किसी भी तरह का कागजी दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है.
आधार से खाता खुलवाते समय जो रकम भरेंगे, वही डिपॉजिट मानी जाएगी
ई-केवाईसी के जरिए जब आप पोस्ट ऑफिस में नया आरडी या पीपीएफ खाता खोलते हैं, तो SB-eKYC-AOF फॉर्म में जो भी रकम आप शुरुआती जमा के तौर पर भरते हैं, वही आपकी इनिशियल डिपॉजिट मानी जाएगी. अलग से स्लिप भरने की जरूरत नहीं होगी.
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से ट्रांसफर भी बिना फॉर्म के
अगर ग्राहक अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करके आरडी या पीपीएफ खाता खोलना चाहते हैं, तो वो भी अब बिना किसी विथड्रॉवल फॉर्म के हो सकता है. बशर्ते सेविंग अकाउंट सिंगल या जॉइंट टाइप-बी हो और खाता खोलने की प्रक्रिया बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से की जाए.
बाकी सर्विसेज भी जल्द ई-केवाईसी से जुड़ेंगी
डाक विभाग आने वाले समय में अकाउंट क्लोजर, नॉमिनेशन बदलने, और खाता ट्रांसफर जैसी सेवाओं को भी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से जोड़ने की तैयारी में है. तब तक ये सुविधाएं पुरानी प्रॉसेस के जरिए जारी रहेंगी.
कई सर्विसेज में पहले लागू हो चुकी है ई-केवाईसी
डाक विभाग ने 6 जनवरी 2025 से ही पूरे भारत में आधार-बेस्ड ई-केवाईसी की शुरुआत की थी. इससे कस्टमर इन्फॉर्मेशन फाइल (CIF) बनाना और सिंगल टाइप सेविंग अकाउंट खोलना आसान हो गया था. बाद में 4 अप्रैल 2025 से इसे मंथली इनकम स्कीम (MIS), टाइम डिपॉजिट (TD), किसान विकास पत्र (KVP) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) तक भी बढ़ा दिया गया था. और अब पीपीएफ और आरडी में यही सुविधा शुरू करके डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया गया है.