/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/26/JWJOQlaYd4pFaCMMxsR2.jpg)
PM-Kisan योजना के तहत समय पर किस्त हासिल करने के लिए e-KYC प्रॉसेस को पूरा करना बेहद जरूरी है. (File Photo : Reuters)
PM-Kisan Samman Nidhi Scheme e-KYC for 19th instalment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से 19वीं किस्त जारी की, जिससे 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला. अगर आप इस स्कीम के लिए एलिजिबल हैं, लेकिन आपकी किस्त अब तक आपके बैंक अकाउंट में नहीं आई है, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए काफी काम की हो सकती है. पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की लेटेस्ट किस्त अगर अब तक आपके खाते में जमा नहीं हुई, तो आपकी e-KYC प्रॉसेस का पूरा न होना इसकी एक वजह हो सकती है. हम आपको बताते हैं कि e-KYC को कैसे पूरा करें ताकि आपके बैंक खाते में पीएम किसान योजना की किस्तें किसी परेशानी के बिना पहुंचती रहें.
e-KYC क्यों है जरूरी?
PM-Kisan योजना के तहत, e-KYC प्रॉसेस कंपल्सरी कर दी गई है. इसका मकसद लाभार्थियों की पहचान को वेरिफाई करना और धोखाधड़ी की आशंका पर रोक लगाना है. अगर आपने अभी तक e-KYC पूरी नहीं की है, तो इस प्रॉसेस को जल्द से जल्द पूरा करना जरूरी है.
e-KYC पूरा करने के तरीके
किसान तीन तरीकों से e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं : 1. आधार लिंक्ड मोबाइस पर OTP के जरिये, 2. कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र (SSK) पर बायोमेट्रिक की मदद से और 3. ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये. इन तीनों तरीके से e-KYC कैसे करना है, इसकी स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी नीचे दी गई है:
Aadhaar लिंक्ड OTP के जरिये e-KYC
होमपेज पर 'e-KYC' ऑप्शन पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर दर्ज करें और 'सर्च' पर क्लिक करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिला OTP सबमिट करें.
वेरिफिकेशन के साथ ही आपकी e-KYC की प्रॉसेस पूरी हो जाएगी.
बायोमेट्रिक-आधारित e-KYC
जिन लोगों के पास Aadhaar लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं है, वे बायोमेट्रिक-आधारित e-KYC कर सकते हैं. इसके लिए:
अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र (SSK) पर जाएं.
अपने साथ अपना आधार कार्ड ले जाएं.
CSC/SSK ऑपरेटर आपकी बायोमेट्रिक जानकारी, जैसे फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन की मदद से आपका e-KYC पूरा करेंगे.
Also read : EPFO की ELI स्कीम से जुड़ा बड़ा एलान, 15 मार्च तक आगे बढ़ी ये अहम डेडलाइन
फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित e-KYC
अपने स्मार्टफोन पर PM-Kisan मोबाइल ऐप और Aadhaar Face RD ऐप डाउनलोड करें.
PM-Kisan ऐप में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
'e-KYC' ऑप्शन पर जाएं और आधार नंबर सबमिट करें.
वेरिफिकेशन प्रॉसेस फेस स्कैन के जरिये कंप्लीट की जाएगी.
e-KYC का स्टेटस कैसे चेक करें?
आपकी e-KYC प्रॉसेस पूरी हो गई है या नहीं, इसे जांचने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
PM-Kisan पोर्टल के जरिये
- ऑफिशियल वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in पर जाएं.
- 'Beneficiary Status' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर भरकर 'Get Data' पर क्लिक करें.
- यहां पर आप अपनी e-KYC और किस्त का स्टेटस देख सकते हैं.
Kisan-eMitra चैटबॉट की मदद से
PM-Kisan पोर्टल पर मौजूद Kisan-eMitra चैटबॉट का इस्तेमाल करें.
चैटबॉट को अपना मांगा गया डिटेल देकर आप अपना e-KYC स्टेटस और अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं.
PM-Kisan हेल्पलाइन नंबर
अगर e-KYC प्रॉसेस पूरी करने में आपको किसी तरह की दिक्कत हो रही है या ई-केवाआईसी पूरी होने के बावजूद पीएम किसान की किस्तें नहीं मिल रही हैं, तो आप हेल्पलाइन नंबर और ईमेल के जरिये मदद मांग सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-115-526 या 155261 पर कॉल कर सकते हैं. इस बारे में मदद और शिकायत के लिए आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. फिर भी दिक्कत दूर न होने पर अपने राज्य के कृषि विभाग या नोडल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है. किसी भी हाल में PM-Kisan योजना के तहत समय पर किस्त हासिल करने के लिए e-KYC प्रॉसेस को पूरा करना बेहद जरूरी है. ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से e-KYC जल्द से जल्द पूरी करें ताकि आपको आर्थिक मदद पाने में कोई दिक्कत न हो.