scorecardresearch

Saif Ali Khan Attacked : सैफ अली खान को चाकू से हुए हमले में लगे कम से कम 6 घाव, लीलावती अस्पताल में हुई सर्जरी, हमलावर के बारे में पुलिस ने क्या कहा?

Saif Ali Khan Attacked : अभिनेता सैफ अली खान एक हमले में बुरी तरह घायल हो गए हैं. हमलावर ने बीती रात सैफ के मुंबई स्थित घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया.

Saif Ali Khan Attacked : अभिनेता सैफ अली खान एक हमले में बुरी तरह घायल हो गए हैं. हमलावर ने बीती रात सैफ के मुंबई स्थित घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Saif Ali Khan attacked, Saif Ali Khan surgery, Saif Ali Khan news, Saif Ali Khan hospital update

मुंबई का लीलावती अस्पताल, जहां घायल सैफ अली खान की सर्जरी की गई है. (Photograph: PTI)

Saif Ali Khan Attacked, Undergoes Surgery :बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान बीती रात अपने घर के भीतर घुसकर किए गए हमले में बुरी तरह घायल हो गए हैं. हमलावर ने बीती रात सैफ के मुंबई स्थित घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया. इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए. रात में ही उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई है. चाकू से किए गए बर्बर हमले में सैफ को कम से कम 6 घाव लगने की बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में सैफ से घरेलू स्टाफ समेत कुछ लोगों से पूछताछ की है और जांच जारी है.

आधी रात के बाद घर में घुसा हमलावर

यह वारदात मुंबई के बांद्रा इलाके में बीती रात करीब 2:30 बजे हुई. सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया और सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ के शरीर पर छह घाव आए, जिनमें से दो गहरे घाव हैं. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया, "सैफ को कुल छह जख्म आए हैं, जिनमें से दो गहरे हैं. एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास है, जिसके लिए न्यूरोसर्जन की जरूरत पड़ी."

Advertisment

Also read : Hindenburg Research Shut Down: अडानी ग्रुप पर आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च हुई बंद,फाउंडर नैथन एंडर्सन का एलान, खुली चिट्ठी में क्या बताई वजह?

डॉक्टरों की टीम ने की सर्जरी

सैफ की सर्जरी का नेतृत्व न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी ने किया. डॉ. उत्तमानी ने कहा, "सैफ के हाथ पर भी गहरी चोट है, जिसे प्लास्टिक सर्जन द्वारा ठीक किया जा रहा है. फिलहाल उनकी सर्जरी चल रही है और वे खतरे से बाहर हैं."

Also read : Best Return Funds : टॉप 5 रिटायरमेंट फंड्स ने 5 साल में डबल से ज्यादा किए पैसे, SIP पर 92% तक एब्सोल्यूट रिटर्न, HDFC, ICICI की स्कीम शामिल

करीना कपूर का बयान

करीना कपूर खान की टीम ने एक बयान में कहा, "सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी का प्रयास हुआ था. सैफ के हाथ में चोट आई है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं. मीडिया और प्रशंसकों से निवेदन है कि अफवाह न फैलाएं, पुलिस जांच कर रही है."

Also read : Rupee Fall Impact : रुपये में गिरावट का क्या होगा असर? आपकी जेब, इकॉनमी और निवेश को प्रभावित करने वाली 5 बड़ी बातें

हमलावर के बारे में पुलिस ने क्या कहा

मुंबई पुलिस के मुताबिक पहली नजर में लग रहा है कि हमला करने वाला सैफ के घर काम करने वाले एक स्टाफ से जुड़ा है, जिसने उसे घर में घुसने दिया था. उस स्टाफ से पुलिस पूछताछ कर रही है. हमला करने के आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया गया था. लेकिन वो वहां से भागने में सफल रहा. लोकल पुलिस के साथ ही साथ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

Also read : Budget 2025: आने वाले बजट में बढ़ेगी इंपोर्ट ड्यूटी? रुपये में गिरावट रोकने के लिए हो सकती है पहल, आत्मनिर्भर भारत को भी मिलेगा बढ़ावा

विपक्ष ने लगाए कानून व्यवस्था नाकाम होने के आरोप

भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा, "पुलिस दोषियों को बख्शेगी नहीं." वहीं, एनसीपी (एसपी) प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा, "अगर इतने हाई-प्रोफाइल लोगों पर उनके घर में हमला हो सकता है, तो आम नागरिक कितने सुरक्षित हैं?" कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने महाराष्ट्र सरकार पर कानून व्यवस्था में विफलता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "अगर सेलेब्रिटी के घरों पर हमले हो रहे हैं, तो आम जनता कितनी सुरक्षित होगी? यह निवेशकों पर भी बुरा प्रभाव डालेगा." सैफ अली खान ने "ओंकारा", "दिल चाहता है", "कल हो ना हो" और "तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर" जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. वे जल्द ही अपनी नई फिल्म "ज्वेल थीफ - द रेड सन चैप्टर" में नजर आएंगे.