/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/06/W8uSYYlJHgZaBay24WOB.jpg)
Trump Tariff on India : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और 'पेनाल्टी' लगाने का एलान किया है. (File Photo : PTI)
Donald Trump Tariff on India : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ एक बार फिर से अपना टैरिफ अटैक तेज कर दिया है. ट्रंप ने न सिर्फ 1 अगस्त से भारत के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है, बल्कि रूस (Russia) के साथ व्यापार जारी रखने पर 'पेनाल्टी' लगाने की धमकी भी दे डाली है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच कई महीनों से ट्रेड डील पर बातचीत चल रही थी, लेकिन कोई अंतिम समझौता नहीं हो सका. ट्रंप ने यह एलान अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ही सांस में भारत को दोस्त भी बताया है और खरी-खोटी सुनाते हुए धमकी भी दी है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखी पोस्ट में कहा है, "याद रखिए, भारत हमारा दोस्त है, लेकिन बरसों से हमने उनके साथ बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं — जो दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ में शामिल हैं. इसके अलावा भारत ने व्यापार में ऐसी गैर-आर्थिक आर्थिक रुकावटें भी लगा रखी हैं, जो बहुत सख्त और परेशान करने वाली हैं, किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा. इतना ही नहीं, भारत ने हमेशा अपने ज्यादा सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं, और एनर्जी (कच्चे तेल) के मामले में भी चीन के साथ-साथ रूस का सबसे बड़ा खरीदार है. ऐसे वक्त में जब दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में मारकाट बंद करे — ये बातें बिल्कुल अच्छी नहीं हैं! इसलिए अब भारत को इन वजहों से 1 अगस्त से 25% टैरिफ भरना होगा. इसके अलावा ऊपर कही बातों की वजह से उस पर 'पेनाल्टी' भी लगेगी. इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA)!” ट्रंप ने अपने इस धमकी भरे पोस्ट में यह साफ नहीं किया कि टैरिफ के अलावा जिस 'पेनाल्टी' की धमकी दी है, वो क्या होगी.
ट्रेड डील की डेडलाइन खत्म, अब होगा असर
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा बहुत बड़ा है. उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, "हमारा भारत के साथ व्यापार घाटा बहुत बड़ा है!" साथ ही यह भी लिखा कि "1 अगस्त की डेडलाइन का मतलब 1 अगस्त की डेडलाइन ही है – इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. यह अमेरिका के लिए एक बड़ा दिन है!"
भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौते को लेकर कई महीनों से बातचीत चल रही है. ट्रंप प्रशासन बार-बार यह दबाव बना रहा था कि भारत अपने बाजारों को अमेरिकी प्रोडक्ट्स के लिए पूरी तरह खोल दे. बातचीत के बावजूद इस मुद्दे पर कोई अंतिम सहमति नहीं बन सकी, तो अब ट्रंप फिर से टैरिफ अटैक और पेनाल्टी की धमकी देने पर उतर आए हैं. इससे पहले अप्रैल में भी ट्रंप ने 'लिबरेशन डे टैरिफ' के तहत भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था.
भारत के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें
ट्रंप के इस एलान से भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ने के आसार हैं. अमेरिका भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है. ऐसे में ट्रंप का यह टैरिफ अटैक भारतीय एक्सपोर्ट के लिए दिक्कतें खड़ी करने वाला है. दूसरी तरफ रूस के साथ भारत के रक्षा और व्यापारिक संंबंध दशकों पुराने और बेहद मजबूत हैं. जिनमें सिर्फ अमेरिका के दबाव में अचानक कमी करना भारत के हित में नहीं होगा.
ऐसे में यह देखना सबसे अहम है कि भारत सरकार अमेरिका के इस एलान और धमकी पर क्या रुख अपनाती है. और क्या इस नई डेडलाइन के बाद भी दोनों देशों के बीच कोई समझौता बन पाता है या नहीं. फिलहाल ट्रंप का यह रुख साफ करता है कि भारत को दोस्त बताने वाला अमेरिका अपने फायदे के लिए किस हद तक जा सकता है.