/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/02/gold-and-silver-etf-investment-freepik-2025-09-02-19-51-33.jpg)
Gold Return : साल 2005 में सोना 7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अभी 1,26,000 रुपये पर है. 20 साल में 1,400 फीसदी रिटर्न. (Image : Freepik)
Gold Investment 1990 to 2025 : दिवाली के पहले आज 14 अक्टूबर को सोने की कीमतें 1,26,300 रुपये के नए हाई पर पहुंच गई हैं. इस साल सोने में तेजी करीब 47 फीसदी (Gold Prices Gains) आ चुकी है. बीते 1 साल में यह करीब 60 फीसदी महंगा हो चुका है. सोने में बीते कुछ महीनों से रिकॉर्ड रैली देखने को मिल रही है. सोने की हिस्ट्री देखें तो यह लंबे समय से लगातार और मजबूत परफॉर्मर रहा है. साल दर साल इसकी कीमतें बढ़ती गई हैं और लंबी अवधि में यह अन्य किसी एसेट क्लास के मुकाबले ज्यादा भरोसेमंद साबित हुआ है.
सोने में इस तेजी की क्या हिस्ट्री रही है, इसे RPG Enterprises के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद दिलचस्प तरीके से बयां किया है. उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट के जरिए बताया है कि कैसे यह पिछले 30 से 35 साल में निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुआ है.
1 किलो सोने की कीमत की तुलना
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर गोयनका ने एक चार्ट साझा किया, जिसमें 1 किलो सोने की कीमत (Gold Prices) की तुलना पॉपुलर कार मॉडल से की है.
1990 : 1 किलो सोने की कीमत में Maruti 800
2000 : 1 किलो सोने की कीमत में Maruti Esteem
2005 : 1 किलो सोने की कीमत में Toyota Innova
2010 : 1 किलो सोने की कीमत में Toyota Fortuner
2019: 1 किलो सोने की कीमत में BMW
2025: 1 किलो सोने की कीमत में Land Rover
1990: 1kg gold = Maruti 800
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 12, 2025
2000: 1kg gold = Esteem
2005: 1kg gold = Innova
2010: 1kg gold = Fortuner
2019: 1kg gold = BMW
2025: 1kg gold = Land Rover
Lesson: Keep the 1kg gold- in 2030 it may equal a Rolls Royce car and in 2040 a private jet🛩️! 😀
SIP से 5 करोड़ : पहला 1 करोड़ 12 साल में, अंतिम 1 करोड़ का टारगेट सिर्फ 21 महीने में पूरा
हालांकि हर्ष गोयनका का यह ट्वीट सोने में तेजी बताने के लिए है. जरूरी नहीं है कि उस साल 1 किलो सोने की कीमत से जिस कार की कीमत की तुलना की गई है, वह बिल्कुल सही हो. 1990 में 1 किलो सोंना 3,20,000 रुपये का था, जबकि मारुति 800 की कीमत टैक्स के साथ जोड़की भी 2 लाख रुपये से कम थी.
Gold Buying : दिवाली पर सिर्फ शुभ लाभ के लिए खरीदें सोना, निवेश के लिए कब होगा सही मौका?
फेज दर फेज कैसे बदलीं सोने की कीमतें
साल और कीमत प्रति 10 ग्राम
1990 : 3,200 रुपये
1995 : 4,680 रुपये
2000 : 4,400 रुपये
2005 : 7,000 रुपये
2010 : 18,500 रुपये
2015 : 26,343 रुपये
2020 : 48,651 रुपये
2025 : 1,26,300 रुपये
Gold ETF Success : 5 लाख निवेश करने पर मिला 50 लाख, निप्पॉन इंडिया के पहले गोल्ड ईटीएएफ का कमाल
लॉन्ग टर्म पर सोना सब पर भारी
केडियार एडवाइजरी की एक रिपोर्ट बताती है कि साल 2005 के अंत में सोना 7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था. अभी यह 1,26,000 रुपये पार कर गया है. यानी 20 साल में 1,400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न यह एसेट क्लास दे चुका है. इसकी तुलना में सेंसेक्स का रिटर्न इन 20 सालों में 815 फीसदी रहा. जबकि चांदी ने इस दौरान करीब 1,000 फीसदी रिटर्न दिया है.
(नोट : किसी भी एसेट क्लास में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)