scorecardresearch

SIP से 5 करोड़ : पहला 1 करोड़ 12 साल में, अंतिम 1 करोड़ का टारगेट सिर्फ 21 महीने में पूरा

SIP compounding benefits : जब निवेश की शुरूआत करते हें तो शायद आपको कंपाउंडिंग का महत्व समझ में न आए, लेकिन लंबे समय के लिए किए गए निवेश में, जैसे जैसे साल गुजरते हैं, आपको इसकी ताकत का अहसास होने लगता है.

SIP compounding benefits : जब निवेश की शुरूआत करते हें तो शायद आपको कंपाउंडिंग का महत्व समझ में न आए, लेकिन लंबे समय के लिए किए गए निवेश में, जैसे जैसे साल गुजरते हैं, आपको इसकी ताकत का अहसास होने लगता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP compounding benefits, Power of compounding in SIP, How SIP grows wealth over time, rs 5 crore SIP success story, SIP to become crorepati, Mutual fund SIP returns, Long-term SIP investment strategy

Power of compounding in SIP : कंपाउंडिंग की ताकत धीरे धीरे और समय बढ़ने के साथ साथ दिखती है. (Pixabay)

Accelerating SIP growth with compounding effect : कंपाउंडिंग की ताकत धीरे धीरे और समय बढ़ने के साथ साथ दिखती है. जब आप निवेश की शुरूआत करते हें तो शायद आपको कंपाउंडिंग का महत्व समझ में न आए, लेकिन लंबे समय के लिए किए गए निवेश में, जैसे जैसे साल गुजरते हैं, आपको इसकी ताकत का अहसास होने लगता है. कंपाउंडिंग अपनी शुरूआत स्‍लो करती है, लेकिन समय के साथ इसमें तेजी आती जाती है. 

Gold Buying : दिवाली पर सिर्फ शुभ लाभ के लिए खरीदें सोना, निवेश के लिए कब होगा सही मौका?

Advertisment

SIP से समझ सकते हैं असली कंपाउंडिंग

इसे आप एसआईपी के जरिए निवेश में मिलने वाले कंपाउंडिंग (Power of Compounding) के फायदे से भी समझ सकते हैं. फंड्स इंडिया रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में कैलकुलेशन से इसे समझाया है.

मान लिया कि आपने एसआईपी के जरिए 5 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा है. इसके लिए आप हर महीने 30,000 रुपये निवेश करने के लिए तैयार हैं. अगर आप अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना मानते हैं. 

इस जर्नी में आपको पहला 1 करोड़ रुपये जुटाने में 12 साल 4 महीने लगेंगे. इसी रिटर्न पर समान अमाउंट निवेश करना (SIP) जारी रखें तो 2 करोड़ रुपये का फंड बनने में 17 साल 1 महीना लगेगा. साफ है कि दूसरा 1 करोड़ रुपये 4 साल 9 महीने में तैयार होगा.

निवेश समान तरीके जारी रखने पर 3 करोड़ बनने में 20 साल 1 महीने लगेंगे. यानी 2 करोड़ से 3 करोड़ का सफर अब 3 साल में पूरा हो गया. इसी तरह से 3 करोड़ से 4 करोड़ बनने में 2 साल 3 महीने और 4 से 5 करोड़ बनने में 1 साल 9 महीना लगेगा.

Gold ETF Success : 5 लाख निवेश करने पर मिला 50 लाख, निप्‍पॉन इंडिया के पहले गोल्‍ड ईटीएएफ का कमाल

पहला फेज : 12 साल 4 महीने

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये 
अनुमानित रिटर्न : 12% सालाना
निवेश की कुल अवधि : 12 साल 4 महीने
12 साल 4 महीने में कुल अमाउंट : 1,00,00,000 रुपये

दूसरा फेज : 4 साल 9 महीने

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये 
अनुमानित रिटर्न : 12%
निवेश की कुल अवधि : 17 साल 1 महीना
17 साल 1 महीने बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 2,00,00,000 रुपये 

Highest Return : 10 और 15 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न वाला म्‍यूचुअल फंड, 1 लाख रुपये की 16 लाख से अधिक हुई वैल्‍यू

तीसरा फेज : 3 साल

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
अनुमानित रिटर्न : 12% 
निवेश की कुल अवधि : 20 साल 1 महीना
20 साल 1 महीने बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 3,00,00,000 रुपये

चौथा फेज : 2 साल 3 महीना

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये 
अनुमानित रिटर्न : 12%
निवेश की कुल अवधि : 22 साल 4 महीना
22 साल 4 महीने बाद SIP की वैल्‍यू : 4,00,00,000 रुपये 

HDFC Mutual Fund : 10 साल के रिटर्न चार्ट पर बेस्‍ट 5 म्‍यूचुअल फंड, 16 से 20% की दर से बढ़ाया पैसा

5वां फेज : 1 साल 9 महीना

मंथली SIP अमाउंट : 30,000 रुपये
अनुमानित रिटर्न : 12%
निवेश की कुल अवधि : 24 साल 1 महीना
24 साल 1 महीने बाद SIP की वैल्‍यू : 5,00,00,000 रुपये

ऐसी ही है बफेट की भी जर्नी 

वॉरेन बफेट के पास 30 साल की उम्र में 1 मिलियन डॉलर था. वह पहली बार बिलेनियर 56 साल की उम्र (साल 1986) में  बने थे. , जब उनकी दौलत 1 बिलियन डॉलर यानी 100 करोड़ डॉलर पहुंची थी.  66 साल की उम्र में उनकी दौलत बढ़कर 170 करोड़ डॉलर हो गई, तो अगल डबल होने में सिर्फ 6 साल लगे और 72 की उम्र में उनकी दौलत बढ़कर 357 करोड़ डॉलर हो गई.अब 95 साल की उम्र में उनकी संपत्ति 1,42,00 करोड़ डॉलर हो गई है. 

(Source: Ace MF, FundsIndia Research)

Power of Compounding Sip