/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/23/mutual-funds-return-in-5-years-2025-06-23-15-12-40.jpg)
Mutual Funds Return : 5 साल की अवधि के दौरान हाइएस्ट रिटर्न देने में सबसे ज्यादा स्मॉलकैप फंड्स की संख्या है. (Pixabay)
Best Mutual Funds Over 5 Years : म्यूचुअल फंड मार्केट का निवेशकों का क्रेज किस कदर है, इसका अंदाजा आप रिटर्न चार्ट देखकर लगा सकते हैं. 50 से ज्यादा ऐसी इक्विटी स्कीम हैं, जिनका रिटर्न 5 साल में 30 फीसदी सालाना से ज्यादा रहा है. रिटर्न चार्ट देखकर एक और बात सामने आती है कि 5 साल यानी 60 महीनों की अवधि के लिए किए गए निवेश में हाई रिटर्न मिलने के चांस ज्यादा हैं. हमने यहां वैल्यू रिसर्च और एम्फी के डाटा की मिली जुली स्टडी की है, जिसके आधार पर ये रिपोर्ट दी है.
5 साल : स्मॉलकैप में खूब बना पैसा
5 साल की अवधि के दौरान हाइएस्ट रिटर्न देने में सबसे ज्यादा स्मॉलकैप फंड्स (Smallcap Funds) की संख्या है. निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड करीब 39 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ सबसे आगे है. टॉप 20 स्कीम देखें तो इसमें से 11 स्कीम स्मॉलकैप फंड कैटेगरी से हैं. जबकि टॉप 40 में 16 स्कीम इस कैटेगरी से हैं.
मिडकैप का प्रदर्शन भी मजबूत
5 साल में हाइएस्ट रिटर्न देने वाले मिडकैप फंड (Midcap Funds) की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड 37.98 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ टॉप पर है. इडेलवाइस मिडकैप फंड 35.12 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि HDFC मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने 33.23 फीसदी सालाना और Invesco इंडिया मिडकैप फंड ने 32 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ टॉप स्कीम में जगह बनाई है.
इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने भी किया अच्छा प्रदर्शन
ICICI Pru इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 38.11 फीसदी सालाना रिटर्न, HDFC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 36 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ टॉप 10 में शामिल हैं. इनके अलावा LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 34.37 फीसदी सालाना, केनरा रोबेको इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 34.14 फीसदी सालाना और HSBC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 32.17% सालाना का हाई रिटर्न दिया है.
ये हैं 5 साल के टॉप 50 फंड
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड : 38.52%
ICICI Pru इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : 38.11%
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड : 37.98%
बंधन स्मॉलकैप फंड : 37.92%
HDFC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : 36.07%
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉलकैप फंड : 36.06%
HSBC स्मॉलकैप फंड : 35.97%
इडेलवाइस स्मॉलकैप फंड : 35.64%
Tata स्मॉलकैप फंड : 35.39%
Invesco इंडिया स्मॉलकैप फंड : 35.34%
High Return : 1 लाख रुपये का निवेश बन गया 1 करोड़, ICICI प्रू एएमसी की स्कीम ने दिया 99 गुना रिटर्न
केनरा रोबोको स्मॉलकैप फंड : 35.12%
इडेलवाइस मिडकैप फंड : 35.12%
HDFC स्मॉलकैप फंड : 35.01%
LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : 34.37%
निप्पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा : 34.28%
कोटक स्मॉलकैप फंड : 34.18%
केनरा रोबेको इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : 34.14%
ICICI Pru स्मॉलकैप फंड : 34.11%
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड : 33.69%
ICICI Pru इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज : 33.68%
ABSL PSU Equity : 33.60%
सुंदरम स्मॉलकैप फंड : 33.41%
DSP स्मॉलकैप फंड : 33.29%
निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड : 33.27
HDFC मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड : 33.23%
ICICI Pru डिविडेंड यील्ड फंड : 33.14%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स : 33.05%
LIC MF स्मॉलकैप फंड : 32.98%
HSBC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : 32.17%
Invesco इंडिया मिडकैप फंड : 32.05%
Also Read : 15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन
कोटक इमर्जिंग इक्विटीज : 32.02%
Axis स्मॉलकैप फंड : 31.94%
SBI PSU : 31.72%
ICICI Pru मिडकैप फंड : 31.66%
Tata इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : 31.64%
ICICI Pru टेक्नोलॉजीज फंड : 31.59%
यूनियन स्मॉलकैप फंड : 31.52%
ABSL इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : 31.49%
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड : 31.49%
ICICI Pru मैन्युफैक्चरिंग फंड : 31.34%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 150 : 31.10%
यूनियन मिडकैप फंड : 31.07%
HDFC फोकस्ड 30 : 31.05%
मिरे एसेट मिडकैप : 30.94%
Invesco India PSU Equity : 30.84%
PGIM India मिडकैप फंड : 30.84%
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड : 30.73%
SBI मैग्नम मिडकैप फंड : 30.21%
SBI इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : 30.04%
ICICI Pru लार्ज एंड मिडकैप फंड : 30.00%
(source : value research, Amfi)
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)