scorecardresearch

NFO : म्‍यूचुअल फंड की 5 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, 23 से 27 जून को खुलेंगे ये न्‍यू फंड ऑफर

New Fund Offer : बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम के चलते कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम पर आधारित NFO का भी क्रेज बढ़ रहा है.

New Fund Offer : बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम के चलते कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम पर आधारित NFO का भी क्रेज बढ़ रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, New Fund Offer, NFO Alert, NFO Updates, Mutual Fund Schemes, new mutual fund scheme, mutual fund house

NFO Updates : आप भी म्‍यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. (Freepik)

NFO Alert, Mutual Funds New Fund Offer : बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम के चलते कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम पर आधारित NFO का भी क्रेज बढ़ रहा है. NFO के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. 

एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. अगर आप भी निवेश के लिए ऐसी स्कीम तलाश रहे हैं तो इस हफ्ते कई विकल्प हैं. इस हफ्ते म्‍यूचुअल फंड की 5 नई स्‍कीम में निवेश का मौका है. ये सभी न्‍यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्‍यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. 

Advertisment

Also Read : 5 स्‍टार रेटिंग वाला लार्जकैप फंड, रिटर्न देने में 3, 5 और 10 साल में अव्‍वल, 12 साल में 7 गुना किया निवेश

Bajaj Finserv Small Cap Fund

बजाज फिनसर्व स्‍मॉलकैप फंड 27 जून 2025 को खुल रहा है और निवेश के लिए 11 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड में कम से कम 500 रुपये निवेश किया जा सकता है. इसमें लॉक इन पीरियड कुछ भी नहीं है, जबकि 6 महीने के पहले भुनाने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है.   

फंड हाउस : बजाज फिनसर्व म्‍यूचुअल फंड 
इश्‍यू ओपेन डेट : 27 जून, 2025 
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 11 जुलाई, 2025 
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : स्‍मॉलकैप 
कम से कम निवेश : 500 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 6 महीने के पहले भुनाने पर 1 फीसदी
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : BSE 250 SmallCap TRI

Also Read : Income : वाइफ को बनाएं सरकारी स्कीम में इन्वेस्टमेंट पार्टनर, हर महीने होगी 50,000 रुपये इनकम

Kotak Nifty200 Quality 30 ETF

कोटक निफ्टी 200 क्‍वालिटी 30 ईटीएफ 23 जून 2025 को खुल रहा है और इसमें 7 जुलाई 2025 तक निवेश किया जा सकता है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये निवेश किया जा सकता है. इसमें लॉक इन पीरियड कुछ भी नहीं है, वहीं एग्जिट लोड भी जीरो है.

फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड  
इश्‍यू ओपेन डेट : 23 जून, 2025 
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 7 जुलाई, 2025 
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : लार्ज एंड मिडकैप  
कम से कम निवेश : 5,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY 200 Quality 30 TRI

Also Read : 15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन

Kotak Nifty 200 Quality 30 Index Fund - Direct Plan

कोटक निफ्टी 200 क्‍वालिटी 30 इंडेक्‍स फंड  23 जून 2025 को खुल रहा है और इसमें 7 जुलाई 2025 तक निवेश किया जा सकता है. इस फंड में कम से कम 100 रुपये निवेश किया जा सकता है. इसमें लॉक इन पीरियड कुछ भी नहीं है, वहीं एग्जिट लोड भी जीरो है.

फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड  
इश्‍यू ओपेन डेट : 23 जून, 2025 
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 7 जुलाई, 2025 
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : लार्ज एंड मिडकैप  
कम से कम निवेश : 100 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY 200 Quality 30 TRI

Also Read : 15 साल में 20% तक सालाना रिटर्न, 1 लाख का निवेश करने वालों को मिला 14 लाख, इन 5 मिडकैप फंड ने किया कमाल

SBI Nifty200 Momentum 30 Index Fund - Direct Plan

एसबीआई निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्‍स फंड  23 जून 2025 को खुल रहा है और इसमें 3 जुलाई 2025 तक निवेश किया जा सकता है. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये निवेश किया जा सकता है. इसमें लॉक इन पीरियड कुछ भी नहीं है, वहीं 15 दिन के अंदर भुनाने पर एग्जिट लोड 0.25 फीसदी है.

फंड हाउस : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड  
इश्‍यू ओपेन डेट : 23 जून, 2025 
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 3 जुलाई, 2025 
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : लार्ज एंड मिडकैप  
कम से कम निवेश : 5,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 15 दिन के अंदर भुनाने पर 0.25 फीसदी 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : Nifty 200 Momentum 30 Index

Also Read : Return का किंग : 2,000 रुपये की SIP से मिल गया 2 करोड़, लम्‍प सम करने वालों को 78 गुना रिटर्न

Union Low Duration Fund

यूनियन लो ड्यूरेशन फंड 26 जून 2025 को खुल रहा है और इसमें 3 जुलाई 2025 तक निवेश किया जा सकता है. इस फंड में कम से कम 1,000 रुपये निवेश किया जा सकता है. इसमें लॉक इन पीरियड कुछ भी नहीं है, वहीं एग्जिट लोड भी जीरो है.

फंड हाउस : यूनियन म्‍यूचुअल फंड  
इश्‍यू ओपेन डेट : 26 जून, 2025 
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 3 जुलाई, 2025 
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : डेट - लो ड्यूरेशन   
कम से कम निवेश : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 15 दिन के अंदर भुनाने पर 0.25 फीसदी 
रिस्‍कोमीटर : लो टु मॉडरेट  
बेंचमार्क : NIFTY Low Duration Debt Index A-I

New Fund Offer Nfo