scorecardresearch

Aadhaar Online Services : आधार कार्ड में ऑनलाइन क्या कर सकते हैं बदलाव, क्या नहीं? UIDAI ने दी जानकारी

UIDAI Latest Rules on Aadhar Updates : अब आधार अपडेट करना और आसान हो गया है, लेकिन सिर्फ सेलेक्टेड सुविधाओं के लिए. UIDAI ने साफ किया है कि आधार कार्ड में कौन-सी जानकारी आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

UIDAI Latest Rules on Aadhar Updates : अब आधार अपडेट करना और आसान हो गया है, लेकिन सिर्फ सेलेक्टेड सुविधाओं के लिए. UIDAI ने साफ किया है कि आधार कार्ड में कौन-सी जानकारी आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Aadhaar Online Services, UIDAI Latest Rules, UIDAI Online Services, Aadhaar Changes You Can Do Online vs Offline, Aadhaar Update Guide, Updating Aadhaar Online, Aadhar Updates Address, UIDAI Aadhaar Online Update Rules, आधार अपडेट, New UIDAI Guidelines, आधार ऑनलाइन अपडेट, Aadhaar Card Address Update Made Easier

Aadhaar address update : अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. (AI Image)

UIDAI Aadhaar Online Update Rules : अब आधार अपडेट करना और आसान हो गया है, लेकिन सिर्फ सेलेक्टेड सुविधाओं के लिए. UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर साफ किया है कि आधार कार्ड में कौन-सी जानकारी आप घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और किन बदलावों के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा. इसे लेकर आज कल कई तरह के कनफ्यूजन हैं. 

लोग यह जानना चाहते हैं कि नाम, पता, मोबाइल नंबर, जेंडर से लेकर बायोमीट्रिक्स बदलने तक, क्या क्या बदलाव घर बैठे कर सकते हैं. अगर आप जल्द ही अपने आधार (Aadhaar) में कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो यहां पूरी जानकारी है कि कौन-सा अपडेट ऑनलाइन हो सकता है और कौन-सा नहीं (Aadhaar Update Online vs Offline), UIDAI के नए नियमों के अनुसार.

Advertisment

SIP 15×15×15 strategy : कम समय में 1 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एसआईपी की परफेक्ट स्ट्रैटेजी

ऑनलाइन मिलने वाली सुविधाएं

Aadhaar address update : अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.

e-Aadhaar डाउनलोड करें : आप आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.

PVC आधार कार्ड ऑर्डर करें : फीस देकर आप प्लास्टिक (PVC) आधार कार्ड मंगवा सकते हैं.

अप्वॉइंटमेंट बुकिंग : आधार एनरॉलमेंट या अपडेट के लिए ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट ले सकते हैं.

स्टेटस चेक : आधार कार्ड या अपडेट रिक्वेस्ट की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

बायोमीट्रिक लॉक या अनलॉक करें : सुरक्षा के लिए अपने बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.

वर्चुअल आईडी (VID) जेनरेट : आप अपनी वर्चुअल ID बना सकते हैं.

बैंक लिंकिंग स्टेटस देखें : आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा है या नहीं, ये चेक कर सकते हैं.

PPF Secret : जीरो रिस्क के साथ लाइफ टाइम पेंशन, आपको पता है पीपीएफ का ये राज

ऑफलाइन : जिन सेवाओं के लिए केंद्र पर जाना जरूरी

पहली बार आधार बनवाना : पहली बार आधार बनाने के लिए व्यक्ति का खुद मौजूद होना जरूरी है.

Aadhaar Name update : नाम में बदलाव या करेक्शन के लिए वेरिफिकेशन जरूरी है, जिससे यह काम सिर्फ आधार सेवा केंद्र में ही होता है. 

Aadhaar Mobile update : मोबाइल नंबर में अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा.

Aadhaar Date of Birth update : जन्म तिथि में बदलाव के लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा. 

Nippon India Small Cap : 21% CAGR के साथ टॉप च्वॉइस, 15 साल के चार्ट पर नंबर 1 बनने के पीछे क्या है स्ट्रैटेजी

Aadhaar address update : क्या है प्रक्रिया 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड धारकों के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल पर पता अपडेट करना और आसान बना दिया है. इस कदम से देश में डिजिटल सेवाओं को और तेजी से अपनाने में मदद मिलेगी. ऑनलाइन आधार एड्रेस अपडेट की सुविधा 14 जुलाई 2026 तक बिल्कुल फ्री रहेगी.

आधार का पता ऑनलाइन अपडेट करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

“Document Update” सेक्शन पर क्लिक करें.

“Submit” पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर डालें.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें.

“Address Update” पर क्लिक करें और विकल्प चुनें : अपने दस्तावेज से पता अपडेट करना या परिवार के मुखिया के आधार से.

मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

प्रक्रिया पूरी होने पर अकनॉलेजमेंट रिसीट को सुरक्षित रखें.

आपको दी गई रिसीट में 14-अंकों का URN नंबर होगा, जिससे आप ऑनलाइन अपने पता अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं. UIDAI को पता वेरिफाई करने में 30 दिन तक लग सकते हैं.

NFO Review : फ्रैंकलिन इंडिया के मल्टी फैक्टर फंड में 10 नवंबर से निवेश शुरू, स्टॉक चुनने की स्मार्ट स्ट्रैटेजी

क्या अपडेट करने पर लगेगी फीस

ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने पर फीस नहीं लगेगी. जबकि नाम, जन्मतिथि या बायोमीट्रिक (फिंगरप्रिंट, आंखों का स्कैन, फेस फोटो) अपडेट करने पर अब 75 से 125 रुपये तक का शुल्क लगेगा.