/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/8o10qIhfK7mNOitYpfMf.jpg)
NFO Alert : आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने 2 नए फैक्टर बेस्ड इंडेक्स फंड लॉन्च किए हैं (Pixabay)
New Fund Offer : आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आज 21 जुलाई 2025 को 2 नए फैक्टर बेस्ड इंडेक्स फंड (Factor-Based Index Funds) लॉन्च किए हैं. इन दोनों फंड्स में 4 अगस्त 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इसमें पहला एनफओ आदित्य बिरला सन लाइफ बीएसई 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड है और दूसरा आदित्य बिरला सन लाइफ बीएसई 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड. पहले न्यू फंड ऑफर (NFO) में बीएसई 500 इंडेक्स से टॉप 50 कंपनियों के स्टॉक का चुनाव मोमेंटम पर आधारित होगा. जबकि दूसरे न्यू फंड ऑफर में इंडेक्स से टॉप 50 स्टॉक्स का चुनाव क्वॉलिटी के आधार पर किया जाएगा.
Aditya Birla Sun Life BSE 500 Momentum 50 Index Fund
फंड हाउस : आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 21 जुलाई, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 4 अगस्त, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : फैक्टर बेस्ड इंडेक्स फंड (Factor-Based Index Funds)
कम से कम निवेश : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के पहले भुनाने पर 0.1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE 500 Momentum 50 TRI
Aditya Birla Sun Life BSE 500 Quality 50 Index Fund
फंड हाउस : आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 21 जुलाई, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 4 अगस्त, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : फैक्टर बेस्ड इंडेक्स फंड (Factor-Based Index Funds)
कम से कम निवेश : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के पहले भुनाने पर 0.1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE 500 Quality 50 TRI
30 जून 2025 तक टॉप 10 इंडेक्स कंपोनेंट
भारती इलेक्ट्रॉनिक्स : 4.24%
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज : 4.10%
नेस्ले इंडिया : 4.03%
HDFC AMC : 4.00%
HCL Tech : 3.96%
TCS : 3.94
इंफोसिस : 3.88%
ITC : 3.86%
कोल इंडिया : 3.85%
HAL : 3.82%
इन दोनों नए फंड्स के लॉन्च के मौके पर आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के एमडी और सीईओ ए. बालासुब्रमण्यन ने कहा, "इन ट्विन फंड लॉन्च का उद्देश्य निवेशकों को फैक्टर आधारित इनवेस्टमेंट रणनीति के साथ अपने मुख्य इक्विटी पोर्टफोलियो में विविधता लाने में सक्षम बनाना है. मोमेंटम इंडेक्स जहां बाजार के तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में हाई-रिटर्न के अवसरों के लिए एक्सपोजर प्रदान करता है, वहीं क्वालिटी इंडेक्स मजबूत आय और गिरावट के खिलाफ स्थिरता वाले शेयरों पर केंद्रित है."
फैक्टर बेस्ड इंडेक्स फंड्स की खासियत
फैक्टर बेस्ड इंडेक्स फंड्स की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसमें इंडेक्स फंड की निवेश रणनीति को कुछ खास फैक्टर्स के साथ जोड़कर इस्तेमाल किया जाता है. जैसे आदित्य बिरला सनलाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) की दोनों नई स्कीमों में देखने को मिलता है. इनमें से एक स्कीम मोमेंटम फैक्टर पर फोकस करेगी, जबकि दूसरी स्कीम में क्वॉलिटी फैक्टर पर जोर दिया जाएगा.
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)