scorecardresearch

NFO Alert: कोटक म्यूचुअल फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन खुला, मल्टीनेशनल कंपनियों की ग्रोथ में हिस्सेदारी का मौका

Kotak MNC Fund NFO: कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर लॉन्च किया है, जिसका फोकस मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) में निवेश पर रहेगा. क्या आपके लिए सही है ये निवेश?

Kotak MNC Fund NFO: कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर लॉन्च किया है, जिसका फोकस मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) में निवेश पर रहेगा. क्या आपके लिए सही है ये निवेश?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Kotak MNC Fund NFO, Multinational companies fund, MNC fund benefits, Kotak Mutual Fund NFO, कोटक MNC फंड, मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश, कोटक म्यूचुअल फंड एनएफओ

Kotak MNC Fund NFO आम निवेशकों को मल्टीनेशनल कंपनियों की ग्रोथ में हिस्सेदारी का मौका दे रहा है. (Image: Pixabay)

Kotak Mahindra Mutual Fund NFO: कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जिसका फोकस मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) में निवेश पर रहेगा. यह फंड अपने निवेशकों को कम पूंजी में भी दिग्गज MNCs में निवेश करने का मौका देता है. यह न्यू फंड ऑफर 7 अक्टूबर 2024 से 21 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. कोटक MNC फंड के नाम से लॉन्च यह स्कीम एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो मुख्य रूप से मल्टीनेशनल कंपनियों के थीम पर आधारित है. 

NFO की खास बातें 

- स्कीम का नाम: Kotak MNC Fund

- स्कीम की कैटेगरी: इक्विटी स्कीम – थीमैटिक फंड

- बेंचमार्क इंडेक्स: Nifty MNC TRI (Total Return Index)

- NFO ओपन होने की तारीख: 7 अक्टूबर 2024

- NFO बंद होने की तारीख: 21 अक्टूबर 2024

- रिस्कोमीटर: बहुत उच्च जोखिम (Very High Risk)

- मिनिमम इनवेस्टमेंट (एकमुश्त या SIP): 100 रुपये

एग्जिट लोड:
आवंटन की तारीख से 1 साल के भीतर खरीदी या स्विच आउट की गई रकम शुरुआती निवेश राशि के 10% तक होने पर : शून्य (Zero)
• आवंटन की तारीख से 1 साल के भीतर रिडीम या स्विच आउट की गई यूनिट 10% की सीमा से अधिक होने पर : 1%
• आवंटन की तारीख से 1 साल के बाद यूनिट रिडीम या स्विच आउट करने पर: शून्य (Zero)

Advertisment

Also read : HDFC MF की मल्टीबैगर स्कीम, 4000 की SIP से कैसे बना 5 करोड़ का फंड? सिर्फ दिग्गज कंपनियों में है निवेश

कोटक MNC फंड: क्या है निवेश की रणनीति?

कोटक MNC फंड का उद्देश्य लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ है. इस स्कीम के तहत निवेशकों का पैसा मुख्य रूप से मल्टीनेशनल कंपनियों की इक्विटी में निवेश किया जाएगा. मल्टीनेशनल कंपनियाँ (MNCs) उन कंपनियों को कहते हैं, जिनका कारोबार एक से अधिक देशों में फैला है और उनके रेवेन्यू या एसेट्स का बड़ा सोर्स विदेशों में है. इन MNCs ऐसी भारतीय मल्टीनेशनल कंपनियां भी शामिल हैं, जिनकी 50% से अधिक आय या संपत्ति विदेशों में है. इनके अलावा ऐसे जॉइंट वेंचर्स (JVs) भी इसी कैटेगरी में आते हैं, जिनमें विदेशी कंपनी की हिस्सेदारी 26% से अधिक है. विदेशी कंपनियों की 50% से अधिक हिस्सेदारी वाली सब्सिडियरी को भी MNC की कैटेगरी में रखा गया है.

कोटक MNC फंड मुख्य रूप से उन मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश करेगा जो भारतीय बाजार में काम करती हैं और जिनका संचालन दुनिया भर में होता है. यह फंड उन कंपनियों को प्राथमिकता देगा जिनका बिजनेस मॉडल मजबूत है और जो दीर्घकालिक निवेश के लिए सही हैं. इसके अलावा, फंड मैनेजर बाजार की स्थितियों और कंपनियों के मूल्यांकन को ध्यान में रखकर निवेश करेंगे.

Also read : NSE Fraud Alert: एनएसई ने निवेशकों को किया सावधान, NSE क्लियरिंग के नाम से भेजे जा रहे झूठे सर्कुलर से रहें सावधान

इस NFO में निवेश के फायदे

- स्टेबिलिटी के साथ ग्रोथ : MNCs आमतौर पर बड़ी और स्थिर कंपनियां होती हैं, जिनका संचालन लंबे समय से होता आ रहा है. इसलिए, इन कंपनियों में निवेश करने पर स्टेबल और बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.

- डायवर्सिफिकेशन : यह फंड विभिन्न सेक्टर्स जैसे फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), फार्मास्युटिकल्स, ऑटोमोबाइल, और वित्तीय सेवाओं में निवेश करेगा, जिससे निवेशक का पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई हो जाएगा.

- मजबूत कॉर्पोरेट गवर्नेंस : MNCs आमतौर पर अच्छी कॉर्पोरेट गवर्नेंस का पालन करती हैं, जिससे लंबी अवधि में सुरक्षा और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहती है.

Also read : Mutual Fund Investment: मोमेंटम इंडेक्स फंड्स की भीड़ में कैसे करें सही स्कीम का चुनाव, आपके लिए क्या है बेस्ट ऑप्शन?

जोखिम और सावधानियां

इक्विटी फंड होने के कारण इस फंड का रिस्क लेवल वेरी हाई (Very High) है. अगर मल्टीनेशनल कंपनियाँ अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं, तो फंड पर निगेटिव असर पड़ सकता है. चूंकि यह फंड एक थीम पर आधारित है, इसलिए बाजार के उतार-चढ़ावों के समय इसमें अधिक अस्थिरता हो सकती है.

Also read : Gold Buying: फेस्टिव सीजन में सोना खरीदने का है इरादा? ज्वैलरी शॉप के अलावा ऐसे भी कर सकते हैं खरीदारी

किनके लिए सही है ये निवेश?

कोटक MNC फंड उन निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकता है जो मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं. यह फंड आपको ऐसी भारतीय और विदेशी कंपनियों में निवेश करने का मौका उपलब्ध कराता है, जिनका कामकाज कई देशों में फैला हुआ है. हालांकि, इसमें निवेश करने से पहले फंड की जोखिम प्रोफ़ाइल और आपकी निवेश रणनीति पर विचार करें. किसी भी इक्विटी फंड में आमतौर पर लंबी अवधि के लिए SIP के जरिये निवेश करना बेहतर माना जाता है. अगर आप लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ की तलाश में हैं और आपकी जोखिम उठाने की क्षमता अधिक है, तो आप इस फंड में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन ऐसा तभी करें, जब आप कम से कम 5 साल या उससे अधिक के लिए निवेश करने की तैयारी रखते हों. हालांकि, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय लेना बेहतर रहेगा.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Nfo Equity Fund Mutual Fund