/financial-express-hindi/media/media_files/Eo7bKcO9eFiJxHm6HmYS.jpg)
SAMCO Multi Cap Fund NFO निवेशकों को अलग-अलग मार्केट कैप वाले स्टॉक्स में निवेश का मौका देगा. (Image : Pixabay)
SAMCO Multi Cap Fund NFO Launch: सैमको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने एक नया मल्टी कैप म्यूचुअल फंड लॉन्च किया है, जो निवेशकों को अलग-अलग मार्केट कैप वाले स्टॉक्स में निवेश का मौका देगा. SAMCO के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) की दिलचस्प बात इसकी 4-इन-1 इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी है, जिसके जरिये रिस्क को संतुलित रखते हुए बेहतर रिटर्न देने का दावा किया जा रहा है. इस फंड के न्यू फंड ऑफर (NFO) की शुरुआत 10 अक्टूबर 2024 से हो रही है और यह 24 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा.
SAMCO मल्टी कैप फंड की 4-इन-1 स्ट्रैटजी
SAMCO मल्टी कैप फंड की खासियत इसकी अनूठी 4-इन-1 रणनीति है, जो इसे दूसरे मल्टी कैप फंड्स से अलग बनाती है. इस फंड का उद्देश्य निवेशकों की पूंजी को 4 अलग-अलग कैटेगरी में समान रूप से बांटकर निवेश करना है, ताकि जोखिम को कम किया जा सके और रिटर्न बेहतर हो.
- 25% निवेश लार्ज कैप में
- 25% निवेश मिड कैप में
- 25% निवेश स्मॉल कैप में
- 25% निवेश Nifty500 से बाहर की कंपनियों में, जिन्हें माइक्रोकैप (Micro Cap) भी कहते हैं.
NFO की बड़ी बातें
- NFO में सब्सक्रिप्शन शुरू होगा: 10 अक्टूबर 2024
- NFO में सब्सक्रिप्शन बंद होगा: 24 अक्टूबर 2024
- फंड का प्रकार: मल्टी कैप फंड
- बेंचमार्क: Nifty 500 Multicap 50:25:25 Total Returns Index
- रिस्क लेवल: वेरी हाई (Very High)
- फंड मैनेजर : पारस मतालिया (Paras Matalia), धवल धनानी (Dhawal Dhanani)
- मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट: 5000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में.
- मिनिमम एडिशनल एप्लीकेशन अमाउंट: 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में.
- मिनिमम SIP अमाउंट: 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में.
एग्जिट लोड:
10% यूनिट्स एलॉटमेंट के 12 महीनों के भीतर बिना किसी एग्जिट लोड के रिडीम की जा सकती हैं.
एलॉटमेंट के 12 महीनों के भीतर 10% से ज्यादा यूनिट्स रिडीम करने पर 1% एग्जिट लोड
एलॉटमेंट के 12 महीनों के बाद रिडीम या स्विच करने पर कोई एग्जिट लोड नहीं.
इस NFO में निवेश पर क्यों करें विचार?
- लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और माइक्रो कैप में एलोकेशन: SAMCO मल्टी कैप फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप के अलावा उन छोटे शेयरों (Micro Cap) में भी निवेश करता है जो Nifty500 में शामिल नहीं होते. इससे उभरते अवसरों का फायदा मिलता है.
- प्रोप्राइटरी स्टॉक सेलेक्शन मॉडल: SAMCO का अपना स्टॉक सेलेक्शन मॉडल है, जो संभावनाओं वाले शेयरों का चुनाव करता है और रिस्क मैनेजमेंट में मदद करता है.
- हेजिंग रणनीति: जब बाजार नीचे जाता है, तो यह फंड हेजिंग का सहारा लेता है ताकि निवेशकों के जोखिम को कम किया जा सके.
- डायनैमिक रीबैलेंसिंग: फंड की यह क्षमता बाजार की स्थिति के अनुसार अपने पोर्टफोलियो को बदलने में सक्षम बनाती है, ताकि बेहतर रिटर्न सुनिश्चित किया जा सके.
वेल्थ क्रिएशन और निवेश के प्रोटेक्शन पर फोकस
SAMCO एसेट मैनेजमेंट कंपनी के CEO, विराज गांधी ने कहा, "हमारा मल्टी कैप फंड निवेशकों को मल्टी कैप सेगमेंट में लंबी अवधि के लिए वेल्थ क्रिएशन का मौका देगा, साथ ही इसमें डाउनसाइड प्रोटेक्शन पर भी ध्यान दिया जाएगा." SAMCO के CIO उमेश कुमार मेहता ने कहा, "हमारा Multi Cap Fund रिसर्च और डेटा आधारित स्ट्रैटजी पर फोकस करेगा. इस फंड की खासियत यह है कि इसमें अलग-अलग मार्केट सेगमेंट में अवसरों की पहचान करने के साथ ही मार्केट डाउनट्रेंड्स के दौरान इक्विटी एक्सपोज़र को कम करने पर भी ध्यान दिया जाएगा."
रिस्क समझकर करें फैसला
मल्टी कैप फंड्स देश के आम निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. पिछले तीन सालों में इस सेगमेंट में 84.54% की बढ़त हुई है. मल्टी कैप फंड्स में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप का संतुलन होने के कारण इन्हें लंबी अवधि के लिए एक अच्छा इनवेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है. ऐसे में SAMCO का नया NFO उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है, जो लंबी अवधि के निवेश के लिए मल्टी कैप में दिलचस्पी रखते हैं और बेहतर रिटर्न पाने के लिए इक्विटी में निवेश से जुड़ा रिस्क उठाने को तैयार हैं. इक्विटी फंड में निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए और सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये करना बेहतर रहता है. लेकिन निवेश का कोई भी फैसला करने से पहले इससे जुड़े रिस्क को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)