/financial-express-hindi/media/media_files/lD3ghLxI0grayRZTPnH8.jpg)
Banking Scheme : बाजार में कई ऐसे बैंकिंग फंड हैं, जिनकी लंबे समय से निवेशकों को हाई रिटर्न देने की हिस्ट्री रही है. (Pixabay)
Sectoral Banking Mutual Fund : बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ का फायदा लेना है तो आप बैंकिंग म्यूचुअल फंड का विकल्प चुन सकते हैं. सेक्टोरल बैंकिंग म्यूचुअल फंड वे सेक्टर फंड हैं, जिनका एसेट एलोकेशन ज्यादातर भारतीय बैंकों के स्टॉक में किया जाता है. बाजार में कई ऐसे बैंकिंग फंड हैं, जिनकी लंबे समय से निवेशकों को हाई रिटर्न देने की हिस्ट्री रही है. इसी में एक सबसे पुरानी स्कीम है, जिसका नाम है निप्पॉन इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल फंड (Nippon India Banking & Financial Services Fund). यह फंड 21 साल पुराना है और इस दौरान यह उनके लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ है.
SIP रिटर्न कैलकुलेशन
निप्पॉन इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल फंड (Nippon India Banking & Financial Services Fund) में SIP रिटर्न के आंकड़े 21 साल के मौजूद हैं. इस फंड ने SIP करने वालों को 18.27 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर किसी ने इस फंड में 1 लाख अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 5000 रुपये मंथली SIP किया होगा तो उसके निवेश की वैल्यू अब बढ़कर 1,52,38,876 रुपये हो गई होगी.
मंथली SIP : 5000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 21 साल
21 साल में कुल निवेश : 13,60,000 रुपये
21 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,52,38,876 रुपये
लम्प सम रिटर्न कैलकुलेटर
यह फंड 26 मई 2003 को लॉन्च हुआ था. लॉन्च के बाद से यानी 21 साल में इस फंड का रिटर्न 21 फीसदी सालाना रहा है. इस लिहाज से अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो उसकी वैल्यू बढ़कर 54,76,370 रुपये हो गई. यानी करीब 55 गुना रिटर्न इस फंड ने लम्स समय करने वालों को दिया है.
स्कीम के बारे में
लॉन्च डेट : 26 मई 2003
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 21% सालाना
कम से कम लम्स सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
कुल एसेट्स : 6138 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.88% (31 अगस्त, 2024)
पोर्टफोलियो में स्टॉक
HDFC Bank
ICICI Bank
Axis Bank
IndusInd Bank
Kotak Bank
SBI
सेक्टोरल बैंकिंग म्यूचुअल फंड के फायदे
सेक्टोरल बैंकिंग म्यूचुअल फंड वे सेक्टर फंड हैं, जिनका एसेट एलोकेशन ज्यादातर भारतीय बैंकों के स्टॉक में किया जाता है. बैंकिंग सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए यह सेक्टर सरकार के फोकस में रहता है. इस सेक्टर के अच्छा प्रदर्शन करने पर बैंकिंग फंडों से अच्छा प्रदर्शन करने और बेंचमार्क को मात देने की उम्मीद रहती है. इन फंडों में निवेश करके, आप बैंकिंग सिक्योरिटीज के एक मजबूत पोर्टफोलियो में निवेश कर सकते हैं.
सेक्टोरल बैंकिंग फंड में निवेश के जरिए आपको टॉप भारतीय बैंकों के स्टॉक में निवेश करने का अवसर मिलता है. वहीं आप इनमें निवेश के जरिए बेंचमार्क को मात देकर हाई रिटर्न हासिल कर सकते हैं. बैंकिंग फंड आपकी लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए एक बेहतर विकल्प हैं.
(Source : value Research, Amfi)
(नोट : हमने यहां सिर्फ म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)