/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/19/ceOYG4lBA8mvtd6ui9Gk.jpg)
Multi Bagger Stocks: मार्केट गुरू और शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक मल्टीबैगर स्टॉक हैं. Photograph: (Freepik)
Ashish Kacholia Portfolio Stocks Fall : मार्केट गुरू और शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. उनके पोर्टफोलियो में शामिल 3 स्टॉक ऐसे हैं, जिनमें आज लोअर सर्किट लगा है. वहीं 4 अन्य शेयरों में 5 से 7 फीसदी गिरावट है, जिनमें कुछ मल्टीबैगर भी हैं. जिन शेयरों में लोअर सर्किट लगा है, उनमें Aelea Commodities, जैगल प्रीपेड ओसन सर्विसेज और शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स शामिल हैं.
Aelea Commodities
आज एली कमोडिटीज के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. आज शेयर टूटकर 231 रुपये के भाव पर आ गया. यह शेयर पिछले साल जुलाई 2024 में लिस्ट हुआ था. आईपीओ की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर 73 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई थी. लिस्टिंग के बाद से शेयर में रिटर्न 20 फीसदी रहा है.
Zaggle Prepaid Ocean Services
आशीष कचौलिया के पोर्टफोलियो में शामिल मल्टीबैगर स्टॉक जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड में आज लगातार दूसरे दिन 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. आज शेयर 10 फीसदी टूटकर 382 रुपये के भाव पर आ गया. सोमवार को भी शेयर 10 फीसदी कमजोर हुआ था. इस शेयर ने 2 साल से भी कम समय में 141 फीसदी रिटर्न दिया है. सितंबर 2023 में इस शेयर की लिस्टिंग हुई थी.
Shaily Engineering Plastics
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. आज के कारोबार में यह शेयर 5 फीसदी टूटकर 1,507 रुपये पर आ गया हैऋ शेयर ने 3 साल से भी कम समय में 247 फीसदी का रिटर्न दिया है. शैली इंजीनियरिंग की लिस्टिंग अप्रैल 2022 में हुई थी.
Xpro India
Xpro India का शेयर आज के कारोबार में 6 फीसदी टूट गया है. आज शेयर 6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,115 रुपये पर आ गया है. यह शेयर भी निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसने 5 साल में 6,765 फीसदी रिटर्न दिया है.
Balu Forge Industries
Balu Forge Industries के शेयर में आज 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. शेयर 5.3 फीसदी टूटकर 608 रुपये पर आ गया है. यह शेयर भी निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसने 1 साल से कम समय में 115 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले साल मई में शेयर की लिस्टिंग हुई थी.
Bharat Parenterals
भारत पैरेंटरल्स के शेयर में आज करीब 6 फीसदी की गिरावट है. शेयर 5.8 फीसदी टूटकर 1,203 रुपये पर आ गया है. यह शेयर भी निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसने 5 साल में 502 फीसदी रिटर्न दिया है.
Jyoti Structures
ज्योति स्ट्रक्चर्स के शेयर में आज 7 फीसदी से अधिक गिरावट है. शेयर 7.2 फीसदी टूटकर 21 रुपये पर आ गया है. यह शेयर भी निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसने 5 साल में 1,169 फीसदी रिटर्न दिया है.
(Source : Stock Performance on BSE, NSE)