scorecardresearch

आशीष कचोलिया ने खरीदा 5 साल में 5780% रिटर्न देने वाला स्‍टॉक, बाजार की गिरावट में मार्केट गुरू का स्‍मार्ट प्‍ले

Ashish Kacholia Latest Buying : साल 2025 के पहले 2 महीनों में के दौरान जब शेयर बाजार में अच्‍छी खासी गिरावट आई, उसी गिरावट का फायद उठाकर आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव कर लिया.

Ashish Kacholia Latest Buying : साल 2025 के पहले 2 महीनों में के दौरान जब शेयर बाजार में अच्‍छी खासी गिरावट आई, उसी गिरावट का फायद उठाकर आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव कर लिया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ashish Kacholia Portfolio, Multibagger Stocks, Thomas Scott (India), Ashish Kacholia Latest Shopping

Ace Investor : थॉमस स्कॉट के 3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न 401% और 5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न 5780% रहा है. (Pixabay)

Market Guru Ashish Kacholia Portfolio : मार्केट गुरू कह लीजिए या भारत के वॉरेन बफेट, आशीष कचोलिया को ऐसे ही नहीं बाजार का स्‍मार्ट प्‍लेयर माना जाता है. साल 2025 के पहले 2 महीनों में के दौरान जब शेयर बाजार में अच्‍छी खासी गिरावट आई, उसी गिरावट का फायद उठाकर कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव कर लिया. उन्‍होंने मार्च तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में 8 नए स्‍टॉक जोड़ तो कुछ में हिस्‍सेदारी बढ़ा दी. जबकि कुछ में हिस्‍सेदारी कम भी की है. ट्रेंडलाइन के अनुसार मार्च 2025 तक, कचोलिया के पास कुल 48 कंपनियों के शेयर हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,464.2 करोड़ रुपये है.

Also Read : 1 शेयर बन जाएगा 10, बजाज फाइनेंस ने निवेशकों को कैसे दिया बोनस, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का ट्रिपल सरप्राइज

Thomas Scott : पोर्टफोलियो में आया ये मल्टीबैगर

Advertisment

आशीष कचोलियो ने अपने पोर्टफोलियो में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) थॉमस स्कॉट Thomas Scott (India) को शामिल किया है. थॉमस स्कॉट ऐसे कपड़े बनाता, तैयार करता और बेचता है जो पर्यावरण के अनुकूल हैं और आसानी से खरीदे जा सकते हैं. यह कंपनी मुख्य रूप से पुरुषों के कपड़ों के मिड-प्रीमियम वर्ग पर ध्यान देती है. इसके 3 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न 401%, 5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न 5780% रहा है. 10 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न 3575% रहा है. 

10 साल का रिटर्न : 42% CAGR
5 साल का रिटर्न : 126% CAGR
3 साल का रिटर्न : 74% CAGR
1 साल का रिटर्न : 26%

Also Read : Midcap Toppers : इन 4 मिडकैप फंड ने 3, 5 और 10 साल में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे, रिटर्न चार्ट पर बने टॉपर

Concord Control Systems

कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम में 1 साल का रिटर्न 89 फीसदी रहा है. वहीं 14 अक्टूबर 2022 से अबतक यानी 3 साल से भी कम समय में इसका एबसॉल्यूट रिटर्न करीब 840 फीसदी रहा है. कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स मुख्य रूप से भारतीय रेलवे के लिए बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने में माहिर है. यह कंपनी रेलवे के विद्युतीकरण और कोच (रेलगाड़ी के डिब्बे) से जुड़े कई तरह के उत्पाद बनाती है, जिनमें डिब्बों को आपस में जोड़ने वाले कपलर, इमरजेंसी लाइटें, बिना ब्रश वाले डीसी कोच पंखे, एग्जॉस्ट पंखे, केबल जैकेट, बेलो, बैटरी चार्जर, कंट्रोल और डिस्ट्रीब्यूशन पैनल, और तनाव मापने वाली मशीनें शामिल हैं. 

Qualitek Labs 

क्‍वालिटेक लैब्‍स के स्‍टॉक ने 1 साल में 96 फीसदी रिटर्न दिया है. कचोलियो ने कंपनी के 506,400 शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए हैं, जो  5.1% हिस्‍सेदारी है. 

Also Read : मार्केट गुरू की पसंद का स्‍टॉक Trent दे सकता है हाई रिटर्न, मुनाफा 55% घटने के बाद भी ब्रोकरेज क्‍यों हैं बुलिश

पोर्टफोलियो में शामिल 8 नए स्‍टॉक 

Thomas Scott  :  1.2% (307,539 शेयर)
Concord Control : 1.2% (76,433 शेयर)
Infinium Pharmachem : 4.6% (720,000 शेयर)        
Qualitek Labs : 5.1% (506,400 शेयर)    
Naman In-Store : 8.3% (1,079,135 शेयर)    
Z-Tech : 3.5% (500,000 शेयर)        
C2C Advanced Systems : 2.6% (430,952 शेयर)            
Quadrant Future Tek : 1.9% (764,584 शेयर)

इन शेयरों में बढ़ाई हिस्‍सेदारी 

कचोलिया ने Tanfac Industries में करीब 0.41 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है और अब कुल हिस्‍सेदारी 1.6 फीसदी हो गई. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 158,229 शेयर शामिल हैं. 

उन्होंने Aeroflex Industries में करीब 0.1 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है और अब कुल हिस्‍सेदारी 1.9 फीसदी हो गई. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 24,78,928 शेयर शामिल हैं. 

उन्होंने Zaggle Prepaid Ocean में 0.1 फीसदी हिस्‍सेदारी और खरीदी है और कुल हिस्‍सेदारी अब 2.2 फीसदी हो गई. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 3,003,356 शेयर शामिल हैं.    

Also Read : Return : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में बदले हालात, करीब 40% इक्विटी फंड ने रिटर्न देने में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे

इन शेयरों में हिस्सेदारी घटाई 

Sanjivani paranteral : -0.1%        
Universal Autofoundry : -0.1%
Ami Organics    : -0.1%
Vasa Denticity : -0.1%
Yasho Industries :-0.2%
Walchandnagar Ind : -0.6%
Awfis Space Solutions : -1.4%

Multibagger Stock Ashish Kacholia