/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/Rd756yMboEU7Spd9LzSH.jpg)
Pension Slabs in APY: मौजूदा समय में अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन के 5 स्लैब हैं. (PTI)
APY a Govt Pension Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि अटल पेंशन योजना (APY) बेहतर व्यवहार विकल्प के आधार पर डिजायन की गई है और यह न्यूनतम 8 फीसदी रिटर्न की गारंटी (Guarantee of Minimum Return) देती है. अटल पेंशन योजना को सर्वोत्तम विकल्प के आधार पर डिजायन किया गया है, ताकि ग्राहक द्वारा विकल्प नहीं चुनने तक ऑटोमैटिक प्रीमियम भुगतान जारी रहे. असल में मोदी सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) एक पेंशन स्कीम (Pension Schemes) है. खासतौर से इसे उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिनकी आय ज्यादा नहीं है. इस योजना की लोकप्रियता ऐसी है कि इससे अब तक 7 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़ चुके हैं. अटल पेंशन योजना की शुरुआत नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान 9 मई 2015 में की गई थी.
अटल पेंशन योजना के तहत 60 की उम्र के बाद पेंशन का इंतजाम किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 5000 रुपये, जबकि हस्बैंड और वाइफ अलग अलग अकाउंट के जरिए हर महीने अधिकतम 10 हजार रुपये पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. अटल पेंशन योजना में 18 साल से 40 साल की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है. इस योजना में कम से कम 20 साल मंथली योगदान जरूरी है. वहीं सरकार की योजना पेंशन लिमिट को बढ़ाने की भी है. इसमें सब्सक्राइबर को हर महीने एक तय अंशदान करना होता है, वहीं सरकार भी अपनी ओर से इसमें अंधदान करती है. सब्सक्राइबर की मौत होने पर नॉमिनी को पेंशन राशि दी जाती है.
क्या 3 साल में आापके पैसे हो सकते हैं डबल या ट्रिपल, जी हां इन 5 स्कीम ने कर दिखाया
अभी पेंशन के कितने हैं स्लैब
मौजूदा समय में अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन के 5 स्लैब हैं. जिसमें 1000 रुपये मंथली, 2000 रुपये मंथली, 3000 रुपये मंथली, 4000 रुपये मंथली और 5000 रुपये मंथली हैं. जैसा कि सरकार की ओर से संकेत मिल रहे हैं, आने वाले दिनों में ये स्लैब 2000, 4000, 6000, 8000 और 10,000 रुपये मंथली हो सकते हैं. 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये पेंशन के लिए इस योजना में निवेश का अमाउंट भी अलग अलग है. निवेश की गई राशि पर भी आपके उम्र पर निर्भर करती है. अगर आप कम उम्र में योजना से जुड़ते हैं तो निवेश की राशि भी कम होगी.
नियम के अनुसार योजना से मिनिमम 18 साल का कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है. 18 साल की उम्र में अधिकतम पेंशन लिमिट 5000 महीना के लिए उसे 210 रुपये हर महीने योगदान करना होता है. 25 साल की उम्र में जुड़ने पर हर महीने 376 रुपये, वहीं 30 साल वाले के लिए यह योगदान 577 रुपये, 35 साल वाले के लिए 902 रुपये और 39 साल वालों के लिए 1318 रुपये है. अगर हस्बैंड और वाइफ दोनों अकाउंट खुलवाले हैं तो उन्हें यह योगदान अलग अलग करना होगा.
हर महीने 10 हजार रुपये का इंतजाम
अगर किसी परिवार में हस्बैंड और वाइफ दोनों अलग अलग अकाउंट के जरिए योजना का लाभ लेना चाहें तो ले सकते हैं. बस उनके नाम से पहले से कोई सरकारी पेंशन स्कीम न चल रही हो. हस्बैंड और वाइफ स्कीम के तहत 2 अलग अलग अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर आप दोनों अधिकतम पेंशन स्लैब चुनते हैं तो दोनों अकाउंट में अधिकतम पेंशन राशि के लिए उम्र के हिसाब से तय रकम का अंशदान करना होगा. आपकी ओर से जितना योगदान मंथली किया जाता है, सरीकार भी उतना अंशदान अपनी ओर से करती है. अलग अलग अकाउंट के जरिए स्कीम मेच्योर होने के बाद अधिकतम 10 हजार पेंशन मैरिड कपल को मिल सकती है.
कैसे करें योजना में निवेश
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक में सेविंग खाता होना आवश्यक है. बैंक में जाकर योजना के लिए आवेदन करें. वहां आपको एक फॉर्म भरना होगा. इसमें नाम, आधार, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि सभी भरकर सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा कर दें. केवाईसी डिटेल्स देने के बाद आपको अटल पेंशन खाता खुल जाएगा.