scorecardresearch

हेल्थकेयर फंड्स ने 1 साल में दिया 50 से 60% रिटर्न, इतना मुनाफा देने वाली स्कीम के बारे में जानें सब कुछ

Healthcare Mutual Funds: बीते एक साल में म्यूचुअल फंड मार्केट की बात करें तो इक्विटी सेगमेंट में हेल्थकेयर सेक्टर म्यूचुअल फंड यानी सेक्टोरल फार्मा कैटेगरी भी विनर्स में शामिल रही है.

Healthcare Mutual Funds: बीते एक साल में म्यूचुअल फंड मार्केट की बात करें तो इक्विटी सेगमेंट में हेल्थकेयर सेक्टर म्यूचुअल फंड यानी सेक्टोरल फार्मा कैटेगरी भी विनर्स में शामिल रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Best Healthcare Funds to Invest

Mutual Funds: सेक्टोरल फार्मा फंड अपने निवेश को फार्मास्युटिकल कंपनियों की इक्विटी में फोकस करते हैं. (Pixabay)

Sectoral Pharma Mutual Funds: बीते एक साल में म्यूचुअल फंड मार्केट की बात करें तो इक्विटी सेगमेंट में हेल्थकेयर सेक्टर म्यूचुअल फंड (Healthcare Mutual Funds) यानी सेक्टोरल फार्मा कैटेगरी भी विनर्स में शामिल रही है. बीते 1 साल में इस सेक्टर से निवेशकों को जमकर रिटर्न मिला है. 1 साल में कुछ फंड ऐसे हैं, जिन्होंने 50 से 60 फीसदी रिटर्न दिया है. हेल्थकेयर सेक्टर के बेहतर आउटलुक से इस सेगमेंट में म्यूचुअल फंड का भी रिटर्न मजबूत हुआ है. वैसे शॉर्ट टर्म में ही नहीं, बल्कि लॉन्ग टर्म में भी यह सेक्टर वेल्थ क्रिएटर साबित हो रहा है. इस सेक्टर में हर समय डिमांड बनी रहने से इसका आउटलुक भी बेहतर दिख रहा है. 

60 साल के बाद कहां रखें अपनी जमा-पूंजी, टैक्स सेविंग एफडी और सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम में क्या है बेहतर?

क्या हैं फार्मा म्यूचुअल फंड 

Advertisment

फार्मा म्यूचुअल फंड (Pharma Funds) एक सेक्टोरल फंड है जो मुख्य रूप से हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश करता है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के अनुसार, एक सेक्टोरल फंड को अपनी कुल एसेट का 80 फीसदी हेल्थकेयर सेक्टर के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित विकल्पों में निवेश करना चाहिए. इन फंडों में निवेश करने से आपको प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियों की इक्विटी वाले पोर्टफोलियो में एक्सपोजर मिलता है.

1 साल में टॉप रिटर्न वाले 5 फंड

ICICI प्रू फार्मा हेल्‍थकेयर एंड डायग्‍नोस्टिक फंड: 61%
ABSL फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड: 60.42%
निप्पॅन इंडिया निफ्टी फार्मा ETF: 58%
Tata इंडिया फार्मा एंड हेल्‍थकेयर फंड: 57%
मोतीलाल ओसवाल S&P BSE हेल्थकेयर ETF: 56%

बैंकिंग एंड पीएसयू फंड्स दे रहे हैं 8% की दर से स्‍टेबल रिटर्न, क्या एफडी से बेहतर है इनमें निवेश

5 साल में टॉप रिटर्न वाले 5 फंड

DSP हेल्‍थकेयर फंड: 27%
ICICI प्रू फार्मा हेल्‍थकेयर एंड डायग्‍नोस्टिक फंड: 25%
मिरे एसेट हेल्‍थकेयर फंड: 25%
Tata इंडिया फार्मा एंड हेल्‍थकेयर फंड: 24%
SBI हेल्‍थकेयर अपॉर्च्‍यूनिटी फंड: 24%

बच्चे के एडल्ट होते ही चाहिए 1 करोड़, म्यूचुअल फंड में अपनाएं 18x10x15 स्ट्रैटेजी, हो जाएगा काम!

क्या हैं इसके एडवांटेज

फार्मा म्यूचुअल फंड हेल्‍थकेयर और फार्मा इंडस्‍ट्री की कंपनियों में निवेश करने का अवसर प्रदान करते हैं. इन फंडों के जरिए आप अपने पोर्टफोलियो में कई फार्मा स्‍टॉक शामिल कर सकते हैं. आप एसआईपी (Sip Investment) के जरिए यानी हर महीने एक छोटी छोटी रकम से भी फार्मा या हेल्‍थकेयर कंपनियों में एक्‍सपोजर पा सकते हैं. ये सेक्‍टर तेजी से ग्रोथ करने वाला सेक्‍टर है, ऐसे में लंबी अवधि में इसमें हाई रिटर्न हासिल किया जा सकता है. दूसरा ये सेक्‍टर हमेशा डिमांड में रहने वाला है, ऐसे में इसका फ्यूचर आउटलुक मजबूत है. 

Tax on FD: टैक्स बचता ही नहीं लगता भी है, फिक्स्ड डिपॉजिट से होने वाली इनकम पर कैसे कटता है टीडीएस

किसे करना चाहिए निवेश, क्या हैं रिस्क 

सेक्टोरल फार्मा फंड (Equity Mutual Funds) अपने निवेश को फार्मास्युटिकल कंपनियों की इक्विटी में फोकस करते हैं, इसलिए उनमें कंसन्ट्रेशन रिस्क अधिक होता है. जब फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों तो इन फंडों से व्यापक बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, दूसरी तरफ, इन फंडों से संबंधित नुकसान तब बढ़ सकता है जब अंडरलाइंग सेक्टर अनुमान के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा हो. इसलिए, इन फंडों में निवेश सिर्फ उने लिए बेहतर विकल्प हैत्र जो लंबे समय में अच्छा रिटर्न हासिल करने के लिए रिस्क लेने को तैयार हैं. अगर रिस्क नहीं ले सकते और लक्ष्य लंबी अवधि का नहीं है तो इन फंडों से दूर रहें.

Equity Mutual Funds Pharma Funds Sip Investment Healthcare Mutual Funds