scorecardresearch

Ather Energy IPO : एथर एनर्जी के आईपीओ में समझ लें पॉजिटिव और रिस्‍क फैक्‍टर, फिर लें निवेश का फैसला

IPO : इस महीने 28 अप्रैल को प्राइमरी मार्केट में पड़ा सूखा खत्‍म करने के लिए इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी Ather Energy आईपीओ लेकर आ रही है. 14 फरवरी 2025 के बारद पहली बार कोई मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्‍च होने जा रहा है.

IPO : इस महीने 28 अप्रैल को प्राइमरी मार्केट में पड़ा सूखा खत्‍म करने के लिए इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी Ather Energy आईपीओ लेकर आ रही है. 14 फरवरी 2025 के बारद पहली बार कोई मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्‍च होने जा रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ather Energy Stock Price, Ather Energy IPO Listing, IPO News, Should You Hold Ather Enery, Buy or Sell Ather Energy Stock, Brokerage on Ather Energy

Ather Energy IPO News : अगर आप आईपीओ में निवेश का मन बना रहे हैं तो इसके पॉजिटिव और रिस्‍क फैक्‍टर के बारे में जान लेना चाहिए.  (FE File)

Ather Energy IPO GMP : इस महीने 28 अप्रैल को प्राइमरी मार्केट में पड़ा सूखा खत्‍म करने के लिए इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी Ather Energy अपना आईपीओ लेकर आ रही है. 14 फरवरी 2025 के बारद पहली बार कोई मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्‍च होने जा रहा है. लेकिन इसे लेकर ग्रे मार्केट में ज्‍यादा हलचल नहीं है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ 3 फीसदी है. स्‍टॉक मार्केट में चल रही वोलेटिलिटी के चलते ग्रे मार्केट में इसे लेकर उत्‍साह नजर नहीं आ रहा. ऐसे में निवेशकों के रिस्‍पांस और लिस्टिंग गेंस पर भी असर दिख सकता है. फिलहाल अगर आप आईपीओ में निवेश का मन बना रहे हैं तो इसके पॉजिटिव और रिस्‍क फैक्‍टर के बारे में जान लेना चाहिए. 

Also Read : Tata Consumer Products : नतीजों के बाद 4% टूटा ये स्‍टॉक, Buy or Sell? निवेश पर ब्रोकरेज की क्‍या है सलाह

Advertisment

यह आईपीओ 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 2,980.73 करोड़ रुपये है. इसमें फ्रेश इश्‍यू और ऑफर फॉर सेल दोनों के जरिए शेयर बेचे जाएंगे. 5 मई 2025 को कंपनी के स्‍टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट (stock market listing) होंगे.  कंपनी ने आईपीओ के जएि प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया है. लॉट साइज 46 शेयरों का है. यानी इसमें कम से कम 14,766 रुपये लगाने होंगे. 

Also Read : HCL Tech का स्टॉक 8% मजबूत होकर 1600 रुपये पर, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश, 1900 रुपये तक का टारगेट प्राइस

कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्‍टर्स

ब्रोकरेज हाउस नुवामा का कहना है कि एथर एनर्जी को मेगा ईवी ट्रेंड का फायदा मिलेगा. कुछ ऐसे फैक्‍टर हैं, जिनका फायदा 

नए प्लेटफॉर्म्स पर फोकस : कंपनी के नए प्लेटफॉर्म्स पर फोकस है. दो नए प्लेटफॉर्म EL (स्कूटर प्लेटफॉर्म) और Zenith (मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म) पर ध्यान दिया जा रहा है. यह एथर के उत्पादों की पहुंच को बढ़ाएगा और अधिक बाजारों को कवर करेगा.

नेटवर्क का विस्तार : खासतौर पर दक्षिण भारत के बाहर के क्षेत्रों में नेटवर्क विस्तार जारी रहेगा. वित्त वर्ष 2025 की शुरुआती 9 महीनों (9MFY25) में साउथ जोन ने सेल्‍स में 61% योगदान दिया. 

क्षमता विस्तार : महाराष्ट्र के नए प्लांट में क्षमता बढ़ाई जा रही है. पहले चरण में 0.5 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन किया जाएगा, जिसे बाद में 1 मिलियन यूनिट्स तक बढ़ाया जाएगा.

फंड का इस्‍तेमाल : आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल क्षमता विस्तार, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D), मार्केटिंग और कर्ज चुकाने में किया जाएगा. 

आर्थिक प्रदर्शन : एथर ने 9MFY25 में 15.8 बिलियन रुपये का रेवेन्‍यू दर्ज किया. 

Also Read : Zomato दे सकता है 22% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया कि ये स्‍टॉक क्‍यों बना उसकी पहली पसंद

रिस्‍क फैक्‍टर 

लागत और मुनाफे को लेकर अनिश्चितता
कंपनी की ईवी मार्केट पर पूरी तरह से निर्भरता
कंपनी का ऑपरेशन अभी शुरुआती स्‍टेज में 
EV मार्केट में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा 
ग्राहक की ओर से शिकायतें

किसके लिए कितना रिजर्व 

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) : 75% 
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) : 15% 
रिटेल निवेशक : 10% 
कर्मचारियों के लिए : 1,00,000 शेयर (30 रुपये प्रति शेयर की छूट के साथ)

Also Read : HDFC Bank का स्‍टॉक दे सकता है 23% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस क्‍यों हुए लट्टू? 2340 रुपये तक दिया टारगेट प्राइस

कंपनी के बारे में

Ather Energy एक तकनीकी-केंद्रित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड है. यह बेंगलुरु स्थित कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (E2Ws) बनाती है. कंपनी का अपना इकोसिस्टम है जिसमें चार्जिंग स्टेशन, स्मार्ट डैशबोर्ड, वाहन नियंत्रण यूनिट और सॉफ्टवेयर शामिल हैं. अधिकांश तकनीक इन-हाउस विकसित की जाती है, लेकिन मोटर और चार्जर जैसे कुछ हिस्से बाहरी आपूर्तिकर्ताओं से आते हैं. फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्‍यू, खर्च और पैट 1,801.8 करोड़ रुपये, 2,666.3 करोड़ रुपये और (-) 864.5 करोड़ रुपये था. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी का रेवेन्‍यू, खर्च और पैट 1,789.1 करोड़ रुपये, 2,674.2 करोड़ रुपये और (-) 1,059.7 करोड़ रुपये था.

(Disclaimer: आईपीओ पर विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. वहीं रिस्क फैक्टर DRHP फाइलिंग के एनालिसिस पर दिया गया है. यह निवेश के बारे में फैसला लेने की सलाह नहीं है, सिर्फ जानकारी है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo Ather Energy