/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/15/nfo-alert-groww-bse-power-etf-and-fof-pixabay-2025-07-15-13-43-32.jpg)
NFO Alert : एक्सिस म्यूचुअल फंड की इस नई स्कीम का मकसद कम रिस्क वाला इनवेस्टमेंट ऑप्शन मुहैया कराना है. (Image : Pixabay)
NFO Review : म्यूचुअल फंड में सुरक्षित और स्टेबल ऑप्शन खोज रहे निवेशकों के लिए एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. एक्सिस क्रिसिल आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ्स डेट इंडेक्स फंड (Axis CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index Fund) के नाम से पेश यह स्कीम खास तौर पर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शॉर्ट टर्म डेट इंस्ट्रूमेंट्स पर फोकस करेगी. इस नए फंड का मकसद निवेशकों को कम इंटरेस्ट रेट रिस्क और कम क्रेडिट रिस्क वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन मुहैया कराना है.
क्या है एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम
एक्सिस क्रिसिल आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ्स डेट इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड कॉन्स्टेंट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है. यह फंड CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index को ट्रैक करेगा. इस इंडेक्स में ऐसे बॉन्ड और डेट इंस्ट्रूमेंट शामिल होते हैं जिनकी मैच्योरिटी 3 से 6 महीने की होती है. इस वजह से इस डेट फंड में उतार-चढ़ाव का रिस्क (वोलेटिलिटी) लंबे समय वाली डेट स्कीम्स के मुकाबले काफी कम रहेगा.
अपनी निवेश रणनीति के तहत यह फंड 6 महीने की मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटीज खरीदेगा और उन्हें तब तक होल्ड करेगा, जब तक उनकी बाकी मैच्योरिटी 3 महीने रह जाती है. इसके इसके बाद, यह फंड अपने पोर्टफोलियो को फिर से बैलेंस करेगा, यानी उन सिक्योरिटीज को बेचकर दोबारा 6 महीने की मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटीज खरीदेगा. डेट फंड्स (Debt Funds) की कैटेगरी में आने वाली यह स्कीम निवेशकों को अपनी ज़रूरतों के हिसाब से निवेश शुरू करने और निकालने की सुविधा देगी.
निवेश का उद्देश्य
इस न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) का मकसद निवेशकों को निवेश से जुड़े खर्चों को घटाकर, लगभग उतना ही रिटर्न देना है, जो इसके बेंचमार्क इंडेक्स यानी CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index का है. फंड हाउस के मुताबिक 15 सितंबर 2025 तक इस इंडेक्स का यील्ड टू मैच्योरिटी (YTM) 6.42% रहा है. हालांकि किसी भी और म्यूचुअल फंड की तरह ही इस स्कीम में भी लक्ष्य को हासिल करने की गारंटी नहीं दी जा सकती.
एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ बी. गोपकुमार का कहना है कि यह फंड उन लोगों के लिए सही ऑप्शन हो सकता है, जो शॉर्ट टर्म में रिस्क और रिटर्न के बीच बैलेंस रखकर निवेश करना चाहते हैं. उनका कहना है कि यह फंड निवेशकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले कम खर्चीले और ट्रांसपेरेंट सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया जा रहा है.
कैसे कर सकते हैं निवेश
इस NFO की सब्सक्रिप्शन विंडो 18 सितंबर 2025 से 23 सितंबर 2025 तक खुली है. इसके बाद यह स्कीम फिर से लगातार खरीदने और बेचने के लिए उपलब्ध रहेगी.
मिनिमम निवेश की रकम 5,000 रुपये रखी गई है और उसके बाद आप 1 रुपये के मल्टिपल में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इस स्कीम में कोई एग्जिट लोड नहीं है, यानी जरूरत पड़ने पर आप अपने पैसे बिना किसी पेनल्टी के निकाल सकते हैं.
फंड मैनेजमेंट
एक्सिस म्यूचुल फंड (Axis Mutual Fund) की इस स्कीम को आदित्य पगारिया मैनेज कर रहे हैं, जो फिक्स्ड इनकम स्कीम्स मैनेज करने का लंबा अनुभव रखते हैं. वे एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी में कई अन्य डेट फंड्स को भी संभालते हैं.
क्यों खास है यह फंड?
यह एनएफओ पूरी तरह से इंडेक्स-बेस्ड होगा, यानी इसमें सिक्योरिटीज का सेलेक्शन फंड मैनेजर सक्रिय रूप से नहीं करेंगे.
कम अवधि (3-6 महीने) वाले डेट इंस्ट्रूमेंट्स पर फोकस होने के कारण इसमें इंटरेस्ट रेट रिस्क कम है.
इसमें निवेशक को लगातार लिक्विडिटी मिलती है क्योंकि यह ओपन-एंडेड है.
जो लोग शॉर्ट टर्म और तुलनात्मक रूप से स्टेबल रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए यह सही विकल्प बन सकता है.
NFO की बड़ी बातें
NFO ओपनिंग डेट: 18 सितंबर 2025
NFO क्लोजिंग डेट: 23 सितंबर 2025
फंड का प्रकार: ओपन-एंडेड कॉन्स्टेंट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड
बेंचमार्क: CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index
मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये
एग्जिट लोड: नहीं
रिस्क लेवल: लो टू मॉडरेट
फंड मैनेजर: आदित्य पगारिया
रिस्क फैक्टर
अगर आप ऐसे निवेशक हैं जो कम रिस्क वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन चाहते हैं और लंबी अवधि की बजाय शॉर्ट टर्म ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. लेकिन इस फंड में निवेश का फैसला करने से पहले इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि इसमें एफडी की तरह गारंटीड रिटर्न नहीं मिलेगा. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को लो टू मॉडरेट (Low to Moderate) रिस्क कैटेगरी में रखा गया है. यानी इसमें बहुत ज्यादा जोखिम नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह से रिस्क-फ्री भी नहीं है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us