scorecardresearch

NFO : एक्सिस म्यूचुअल फंड के नए डेट फंड में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर पर फोकस, कम रिस्क वाले इस एनएफओ के बारे में हर जरूरी जानकारी

NFO Review : एक्सिस म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शॉर्ट टर्म डेट इंस्ट्रूमेंट्स पर फोकस करेगा, जिसका मकसद कम इंटरेस्ट रेट रिस्क और कम क्रेडिट रिस्क वाले ऑप्शन देना है.

NFO Review : एक्सिस म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शॉर्ट टर्म डेट इंस्ट्रूमेंट्स पर फोकस करेगा, जिसका मकसद कम इंटरेस्ट रेट रिस्क और कम क्रेडिट रिस्क वाले ऑप्शन देना है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Axis Mutual Fund NFO, Axis CRISIL-IBX Financial Services Debt Index Fund, Axis new fund offer details, Axis MF debt fund subscription, Axis MF low risk fund, एक्सिस म्यूचुअल फंड नया फंड, एक्सिस फाइनेंशियल सर्विसेज डेट इंडेक्स फंड

NFO Alert : एक्सिस म्यूचुअल फंड की इस नई स्कीम का मकसद कम रिस्क वाला इनवेस्टमेंट ऑप्शन मुहैया कराना है. (Image : Pixabay)

NFO Review : म्यूचुअल फंड में सुरक्षित और स्टेबल ऑप्शन खोज रहे निवेशकों के लिए एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. एक्सिस क्रिसिल आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ्स डेट इंडेक्स फंड (Axis CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index Fund) के नाम से पेश यह स्कीम खास तौर पर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शॉर्ट टर्म डेट इंस्ट्रूमेंट्स पर फोकस करेगी. इस नए फंड का मकसद निवेशकों को कम इंटरेस्ट रेट रिस्क और कम क्रेडिट रिस्क वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन मुहैया कराना है.

क्या है एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम

एक्सिस क्रिसिल आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ्स डेट इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड कॉन्स्टेंट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है. यह फंड CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index को ट्रैक करेगा. इस इंडेक्स में ऐसे बॉन्ड और डेट इंस्ट्रूमेंट शामिल होते हैं जिनकी मैच्योरिटी 3 से 6 महीने की होती है. इस वजह से इस डेट फंड में उतार-चढ़ाव का रिस्क (वोलेटिलिटी) लंबे समय वाली डेट स्कीम्स के मुकाबले काफी कम रहेगा.

Advertisment

अपनी निवेश रणनीति के तहत यह फंड 6 महीने की मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटीज खरीदेगा और उन्हें तब तक होल्ड करेगा, जब तक उनकी बाकी मैच्योरिटी 3 महीने रह जाती है. इसके इसके बाद, यह फंड अपने पोर्टफोलियो को फिर से बैलेंस करेगा, यानी उन सिक्योरिटीज को बेचकर दोबारा 6 महीने की मैच्योरिटी वाली सिक्योरिटीज खरीदेगा. डेट फंड्स (Debt Funds) की कैटेगरी में आने वाली यह स्कीम निवेशकों को अपनी ज़रूरतों के हिसाब से निवेश शुरू करने और निकालने की सुविधा देगी.

Also read : NFO : Tata AIA के दो नए फंड्स में इंडिया सेक्टर लीडर्स थीम पर फोकस, इनमें निवेश के क्या हैं फायदे और रिस्क

निवेश का उद्देश्य

इस न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) का मकसद निवेशकों को निवेश से जुड़े खर्चों को घटाकर, लगभग उतना ही रिटर्न देना है, जो इसके बेंचमार्क इंडेक्स यानी CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index का है. फंड हाउस के मुताबिक 15 सितंबर 2025 तक इस इंडेक्स का यील्ड टू मैच्योरिटी (YTM) 6.42% रहा है. हालांकि किसी भी और म्यूचुअल फंड की तरह ही इस स्कीम में भी लक्ष्य को हासिल करने की गारंटी नहीं दी जा सकती. 

एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ बी. गोपकुमार का कहना है कि यह फंड उन लोगों के लिए सही ऑप्शन हो सकता है, जो शॉर्ट टर्म में रिस्क और रिटर्न के बीच बैलेंस रखकर निवेश करना चाहते हैं. उनका कहना है कि यह फंड निवेशकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले कम खर्चीले और ट्रांसपेरेंट सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया जा रहा है. 

Also read : Bank FD vs Arbitrage Funds : बैंक एफडी की जगह आर्बिट्राज फंड में कर सकते हैं निवेश? क्या होगा इसका नफा नुकसान

कैसे कर सकते हैं निवेश

इस NFO की सब्सक्रिप्शन विंडो 18 सितंबर 2025 से 23 सितंबर 2025 तक खुली है. इसके बाद यह स्कीम फिर से लगातार खरीदने और बेचने के लिए उपलब्ध रहेगी.

मिनिमम निवेश की रकम 5,000 रुपये रखी गई है और उसके बाद आप 1 रुपये के मल्टिपल में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इस स्कीम में कोई एग्जिट लोड नहीं है, यानी जरूरत पड़ने पर आप अपने पैसे बिना किसी पेनल्टी के निकाल सकते हैं.

Also read : Income Tax : CBDT ने जारी किए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े, रिफंड्स में 23.87% की गिरावट

फंड मैनेजमेंट

एक्सिस म्यूचुल फंड (Axis Mutual Fund) की इस स्कीम को आदित्य पगारिया मैनेज कर रहे हैं, जो फिक्स्ड इनकम स्कीम्स मैनेज करने का लंबा अनुभव रखते हैं. वे एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी में कई अन्य डेट फंड्स को भी संभालते हैं.

क्यों खास है यह फंड?

  • यह एनएफओ पूरी तरह से इंडेक्स-बेस्ड होगा, यानी इसमें सिक्योरिटीज का सेलेक्शन फंड मैनेजर सक्रिय रूप से नहीं करेंगे.

  • कम अवधि (3-6 महीने) वाले डेट इंस्ट्रूमेंट्स पर फोकस होने के कारण इसमें इंटरेस्ट रेट रिस्क कम है.

  • इसमें निवेशक को लगातार लिक्विडिटी मिलती है क्योंकि यह ओपन-एंडेड है.

  • जो लोग शॉर्ट टर्म और तुलनात्मक रूप से स्टेबल रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए यह सही विकल्प बन सकता है.

Also read : EPF में कंट्रीब्यूशन बढ़ाने पर कर्मचारी को क्या होगा फायदा? कैसे ले सकते हैं इस नियम का लाभ

NFO की बड़ी बातें 

  • NFO ओपनिंग डेट: 18 सितंबर 2025

  • NFO क्लोजिंग डेट: 23 सितंबर 2025

  • फंड का प्रकार: ओपन-एंडेड कॉन्स्टेंट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड

  • बेंचमार्क: CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index

  • मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये

  • एग्जिट लोड: नहीं

  • रिस्क लेवल: लो टू मॉडरेट

  • फंड मैनेजर: आदित्य पगारिया

Also read : NPS, UPS, APY New Charges : एनपीएस, यूपीएस, अटल पेंशन योजना पर 1 अक्टूबर से नए चार्ज लागू, चेक करें अब कितने लगेंगे पैसे

रिस्क फैक्टर 

अगर आप ऐसे निवेशक हैं जो कम रिस्क वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन चाहते हैं और लंबी अवधि की बजाय शॉर्ट टर्म ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. लेकिन इस फंड में निवेश का फैसला करने से पहले इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि इसमें एफडी की तरह गारंटीड रिटर्न नहीं मिलेगा. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को लो टू मॉडरेट (Low to Moderate) रिस्क कैटेगरी में रखा गया है. यानी इसमें बहुत ज्यादा जोखिम नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह से रिस्क-फ्री भी नहीं है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Debt Funds New Fund Offer Axis Mutual Fund Nfo