scorecardresearch

NFO : Tata AIA के दो नए फंड्स में इंडिया सेक्टर लीडर्स थीम पर फोकस, इनमें निवेश के क्या हैं फायदे और रिस्क

NFO Alert : Tata AIA लाइफ इंश्योरेंस ने सेक्टर लीडर्स की थीम पर आधारित दो नए फंड ऑफर लॉन्च किए हैं, जो 21 इंडस्ट्रीज की 61 कंपनियों को रिप्रेजेंट करने वाले BSE India Sector Leaders Customised Index को ट्रैक करेंगे.

NFO Alert : Tata AIA लाइफ इंश्योरेंस ने सेक्टर लीडर्स की थीम पर आधारित दो नए फंड ऑफर लॉन्च किए हैं, जो 21 इंडस्ट्रीज की 61 कंपनियों को रिप्रेजेंट करने वाले BSE India Sector Leaders Customised Index को ट्रैक करेंगे.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Axis Income Plus Arbitrage Passive FOF, Axis Mutual Fund NFO, Axis NFO 2025, Arbitrage Fund Tax Benefit, Hybrid Fund of Fund

NFO Alert : टाटा एआईए ने दो नए फंड ऑफर लॉन्च किए हैं. (AI Generated Image)

NFO Update : भारत की अर्थव्यवस्था लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है. बढ़ती खपत, लोगों की बढ़ती आय और लोअर इंटरेस्ट रेट्स ने कई सेक्टर्स में नए मौके खोले हैं. ऐसे में अपने-अपने सेक्टर्स में लीड करने वाली कंपनियां यानी सेक्टर लीडर्स देश की ग्रोथ स्टोरी को आगे बढ़ा रही हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (TATA AIA Life Insurance) ने दो नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किए हैं. कंपनी का कहना है कि इन फंड्स का मकसद निवेशकों को लंबे समय में बेहतर रिटर्न के साथ ही इंश्योरेंस प्रोटेक्शन का फायदा दिलाना है.  दोनों एनएफओ यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स (ULIPs) के तहत पेश किए गए हैं.

एक थीम पर आधारित दो नए फंड

टाटा एआईए के सेक्टर लीडर्स थीम पर आधारित फंड्स में एक है टाटा एआईए सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड (Tata AIA Sector Leaders Index Fund), जो भारत की टॉप कंपनियों में निवेश करेगा. दूसरा न्यू फंड ऑफर है टाटा एआईए सेक्टर लीडर्स इंडेक्स पेंशन फंड (Tata AIA Sector Leaders Index Pension Fund), जो पेंशन प्लानिंग करने वालों के लिए खास है और लंबे समय तक मजबूत रिटायरमेंट कॉर्पस बनाने में मदद करेगा.

Advertisment

दोनों फंड्स की यूनिट्स 10 रुपये प्रति यूनिट की शुरुआती एनएवी पर 15 सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST नियमों के बाद इन फंड्स के चार्जेज पर GST नहीं लगेगा.

Also read : Bank of Baroda New Domain : बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट का एड्रेस बदला, RBI की गाइडलाइन्स के तहत नया डोमेन लॉन्च

सेक्टर लीडर्स की थीम में क्या खास है

भारत की ग्रोथ स्टोरी में सेक्टर लीडर्स की भूमिका बहुत अहम है. बड़ी कंपनियां न सिर्फ अपने सेक्टर को मजबूती देती हैं, बल्कि नीतियों और बढ़ती मांग का फायदा उठाकर निवेशकों के लिए लंबे समय तक अच्छा रिटर्न बनाने की क्षमता रखती हैं. टाटा एआईए के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर हर्षद पाटिल का दावा है कि सेक्टर लीडर्स की थीम पर आधारित दोनों नए फंड्स एक डिसिप्लिन्ड एप्रोच के साथ उन टॉप-परफॉर्मिंग कंपनियों को चुनेंगे, जिससे निवेशकों को इक्विटी मार्केट्स की वेल्थ क्रिएशन पोटेंशियल का फायदा मिले. कंपनी का कहना है कि ULIP के साथ जुड़े होने की वजह से इन न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) के जरिए फैमिली के लिए इंश्योरेंस प्रोटेक्शन भी मिलेगा.

Also read : ITR Filing Deadline Extension LIVE Updates : आईटीआर फाइलिंग में दिक्कत की आज भी मिल रही हैं शिकायतें, क्या और बढ़ेगी डेडलाइन

दोनों नए फंड्स की बड़ी बातें

इन फंड्स के जरिए निवेशक मार्केट में लीड कर रही कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. ये फंड BSE India Sector Leaders Customised Index को ट्रैक करेंगे, जिसमें 21 अलग-अलग इंडस्ट्रीज की 61 कंपनियां शामिल होंगी. इस इंडेक्स का स्ट्रक्चर ऐसा है कि इसमें किसी एक सेक्टर पर ज्यादा निर्भरता नहीं रहती, यानी निवेशकों को बैलेंस्ड डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलने की उम्मीद रहती है. सेक्टर लीडर्स कंपनियों में आम तौर पर लंबी अवधि में बेहतर ग्रोथ हासिल करने की क्षमता होती है, जिससे वेल्थ क्रिएशन का मौका बढ़ता है. इन दोनों एनएफओ में पेंशन फंड वर्जन खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो अपने रिटायरमेंट के लिए इक्विटी-बेस्ड मजबूत कॉर्पस बनाना चाहते हैं.

Also read : SBI म्‍यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्‍कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख

दोनों फंड्स में क्या हैं रिस्क फैक्टर

दोनों ही NFO इक्विटी-आधारित हैं, जिनमें 80 से 100 फीसदी तक निवेश इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में किया जा सकता है. लिहाजा इन फंड्स का रिस्क लेवल हाई यानी ऊंचा माना गया है. बाजार में बड़े एक्सपोजर की वजह से शॉर्ट टर्म में मार्केट वोलैटिलिटी के कारण तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि लंबी अवधि में सेक्टर लीडर कंपनियों की मजबूती पोर्टफोलियो को सहारा दे सकती है.

Also read : Post Office Saving Schemes : पोस्ट ऑफिस की 5 पॉपुलर स्कीम, सरकार की गारंटी के साथ मिलता है आकर्षक रिटर्न

किनके लिए सही हैं ये NFO

ये नए फंड ऑफर उन लोगों के लिए निवेश के ऑप्शन हो सकते हैं जो:

  • लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं.

  • भारत की ग्रोथ स्टोरी और बड़ी कंपनियों की मजबूती पर भरोसा करते हैं.

  • एक ही स्कीम में इंश्योरेंस कवर और वेल्थ क्रिएशन दोनों का फायदा चाहते हैं.

  • रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए इक्विटी एक्सपोजर की तलाश में हैं.

  • बेहतर रिटर्न की उम्मीद में मार्केट से जुड़ा हाई रिस्क लेने की तैयारी और क्षमता रखते हैं.

NFO की मुख्य बातें

  • NFO अवधि : 15 सितंबर 2025 से 22 सितंबर 2025

  • शुरुआती NAV : 10 रुपये प्रति यूनिट

  • बेंचमार्क : BSE India Sector Leaders Customised Index

  • एसेट एलोकेशन : 80-100% इक्विटी, 0-20% कैश और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स

  • फंड मैनेजर : निमेश मिस्त्री (21+ साल का अनुभव)

  • फंड मैनेजमेंट चार्ज : 1.35% सालाना

  • रिस्क लेवल प्रोफाइल : हाई

ये दोनों ही नए फंड टाटा एआईए की यूलिप स्कीम्स के साथ मिलेंगे, जिनमें टाटा एआईए स्मार्ट फॉर्च्यून प्लस, टाटा एआईए स्मार्ट संपूर्ण रक्षा प्रो, टाटा एआईए आईएसआईपी, टाटा एआईए स्मार्ट एसआईपी, टाटा एआईए कैपिटल गारंटी सॉल्यूशन, टाटा एआईए स्मार्ट संपूर्ण रक्षा फ्लेक्सी और टाटा एआईए स्मार्ट पेंशन सिक्योर शामिल हैं.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के दस्तावेजों को अच्छी तरह पढ़ने-समझने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Ulip TATA AIA Nfo New Fund Offer