/financial-express-hindi/media/media_files/782mYaDboUdCybvKEXEg.jpg)
PMJAY - Health Insurance : अभी इसका लाभ देश के 12 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों के करीब 55 करोड़ लोगों को मिल रहा है. (x.com/Ayushman NHA)
Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana : अब आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत हेल्थ इंश्योरेंस का कवर 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किए जाने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. महिलाओं के लिए इसे 15 लाख रुपये तक किया जा सकता है. वहीं इससे लाभ लेने वाले परिवारों की संख्या भी बढ़ाकर डबल किए जाने की योजना है. वैसे सरकार पहले इन बातों के संकेत दे चुकी है. लेकिन द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार योजना के तहत अतिरिक्त 4 लाख निजी अस्पताल के बिस्तर जोड़ना और लाभार्थियों की संख्या 55 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करना, अब सरकार का प्राथमिकता में है. इस योजना के लिए दायरा बढ़ाने पर काम शुरू हो चुका है.
PPF: पीपीएफ से पहले बनाएं 41 लाख रुपये फंड, फिर हर महीने कमाएं 24 हजार रुपये, लाइफ टाइम होगी इनकम
रिपोर्ट के अनुसार एनडीए के तीसरे कार्यकाल के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख प्राथमिकताओं में आयुष्मान भारत का विस्तार करना है. आयुष्मान भारत योजना, जिसे आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के रूप में भी जाना जाता है, मौजूदा सरकार की प्रमुख हेल्थ इंश्योेंस स्कीम है, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी योजनाओं में गिना जाता है. अभी इसका लाभ देश के 12 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों के करीब 55 करोड़ लोगों को मिल रहा है, जिनके लिए अस्पताल में भर्ती व इलाज के लिए प्रति परिवार 5 लाख रुपये का सालाना कवरेज मिलता है.
Ayushman Bharat PMJAY : कैसे बनवाएं आयुष्मान भारत कार्ड
- सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं.
- अब आपको स्क्रीन पर Am I Eligible सेक्शन नजर आ रह होगा इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद बेनिफिशयरी ऑप्शन (Beneficiary) चुनकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आगे बढ़े.
- दर्ज किए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा. ओटीपी और कैप्चा कोड भरकर लॉन-इन करें.
- अब Search For Beneficiary पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप अपने राज्य को चुनना है और स्कीम में PMJAY लिखना है.
- अब आपको राशन कार्ड के लिए Family ID, आधार कार्ड या Location Rural या फिर Location Urban जैसे तमाम में से कोई एक जानकारी को भरना होगा.
- अगर आप आधार कार्ड की जानकारी या फिर राशन कार्ड की जानकारी देते हैं तो स्क्रीन पर आपके फैमिली डिटेल्स शो हो जाएगी.
- इसके बाद आपको जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना है उसका नाम सेलेक्ट करना है और उसकी डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा.
- अब आधार के ऑप्शन को चुनें और ओटीपी के जरिए वेरीफाई करें.
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद अथेंटिकेशन पेज ओपन होगा. यहां आपको आयुष्मान कार्ड के आवेदन को सबमिट करना होगा.
- सबमिट करने के बाद ऑटोमैटिक एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको e-kyc ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- e-kyc के लिए आपको आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा.
- e-kyc होने के बाद आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो सबमिट करना होगा.
- इसके बाद मोबाइल नंबर, रिलेशन, पिन कोड, स्टेट, जिला, रुरल या अरबन, गांव आदि की जानकारी देनी होगी और सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह आयुष्मान कार्ड के लिए एप्लिकेशन सबमिट हो जाएगी.
Mutual Funds Return : 3 साल में हाइएस्ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, सभी ने डबल किए पैसे, 187% तक ग्रोथ
Ayushman Bharat : आवेदन के लिए क्या जरूरी
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर कार्ड, पैन कार्ड या अन्य
Ayushman Bharat : क्या है योग्यता
- निम्न वर्ग के लोग के अलावा मध्यम वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- वह व्यक्ति जो गांव में रहते हैं वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- आदिवासी जनजाति के लोग इस योजना का लाभ ले उठा सकते हैं.
- आयुष्मान योजना का लाभ भूमिहीन किसान उठा सकते हैं.
- अगर परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है.
- वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास कच्चा मकान है.
- वे लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास मकान नहीं है और वे किराये के मकान में रहते हैं.
- निराश्रित लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- दिहाड़ी कामगार-मजदूर जिनमें चाय वाले, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ पर सामान बेचने वाले, मकान बनाने वाले कारीगर और मजदूर लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- गरीब परिवार के अब 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी इसका लाभ दिया जाएगा.
- आयुष्मान योजना के लिए पात्रता जांचने के लिए आप यूटीआईआईटीएसएल केंद्र जाकर पता लगा सकते हैं या 14555 पर काल कर सकते हैं.