scorecardresearch

Mutual Funds Return : 3 साल में हाइएस्ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, सभी ने डबल किए पैसे, 187% तक ग्रोथ

Mutual Fund SIP Return : अगर आपके पैसे महज 3 साल में डबल या करीब 3 गुना हो जाए तो सोचिए यह आपके लिए कितनी अच्छी डील साबित होगी. ऐसा संभव है इक्विटी या इससे रिलेटेड किसी निवेश के विकल्प में.

Mutual Fund SIP Return : अगर आपके पैसे महज 3 साल में डबल या करीब 3 गुना हो जाए तो सोचिए यह आपके लिए कितनी अच्छी डील साबित होगी. ऐसा संभव है इक्विटी या इससे रिलेटेड किसी निवेश के विकल्प में.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Shree Tirupati Balajee Agro IPO, Shree Tirupati Balajee Agro Stock Price

Best Mutual Funds : बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिनमें 3 साल में निवेशकों का पैसा 2.5 से 3 गुना हो गया है. (Pixabay)

Mutual Funds Highest Return in 3 Years : अगर आप बाजार में पैसे लगाने की योजना बनाते हैं तो आमतौर पर मन में यही रहता है कि कैसे हाई से हाई रिटर्न मिल सकता है. ट्रेडिशनल निवेश विकल्पों में, जहां सालाना डबल डिजिट से कम ही रिटर्न मिलता है, वहीं पैसे डबल होने में 9 से 10 साल लगा जाते हैं. लेकिन अगर आपके पैसे महज 3 साल में डबल या करीब 3 गुना हो जाए तो सोचिए यह आपके लिए कितनी अच्छी डील साबित होगी. ऐसा संभव है इक्विटी या इससे रिलेटेड किसी निवेश के विकल्प में. बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिनमें 3 साल में निवेशकों का पैसा 2.5 से 3 गुना हो गया है. हमने यहां 3 साल में बेस्ट परफॉर्म करने वाली 5 स्कीम के बारे में जानकारी दी है. 

Small Cap Return : स्मॉलकैप स्कीम का बड़ा कमाल, 2000 रुपये की SIP से मिले पूरे 1 करोड़, 3 साल, 5 साल या 10 साल हर फेज में सुपरहिट

म्यूचुअल फंड हाई रिटर्न पाने का सुरक्षित विकल्प 

Advertisment

आज के दौर में म्यूचुअल फंड की लोक​प्रियता निवेशकों में लगातार बढ़ रही है. इसकी वजह है कि इनमें स्टॉक मार्केट की तरह हाई रिटर्न मिल रहा है. वहीं डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो होने के चलते म्यूचुअल फंड स्कीम को स्टॉक में सीधे पैसे लगाने की बजाए सुरक्षित भी माना जाता हैऋ इसमें भी एसआईपी और बेहतर विकल्प है, जहां मंथली बेसिस पर जब तक चाहें, तबतक निवेश करने की सुविधा मिलती है. 

ICICI Prudential BHARAT 22 FOF

3 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 42%
3 साल में लम्‍प सम निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 186.81%
3 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्‍यू : 2,86,814 रुपये

3 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 47.75%
3 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 93%
3 साल में मंथली 5000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 3,47,607 रुपये

आईसीआईसीआई प्रू भारत 22 एफओएफ के बारे में

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 29 जून, 2018
लॉन्‍च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 22.13%
कम से कम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 1000 रुपये
बेंचमार्क : BSE Bharat 22 TRI
कुल एसेट्स : 1897 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.12% (30 जून, 2024)

Midcap Funds Return : 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली 5 मिडकैप स्कीम, सभी ने कम से कम 3 गुना कर दिए पैसे

Motilal Oswal Midcap Fund

3 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 38.85%
3 साल में लम्‍प सम निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 168.15%
3 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्‍यू : 2,68,148 रुपये

3 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 46.15%
3 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 89.39%
3 साल में मंथली 5000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 3,40,900 रुपये

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड के बारे में 

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 24 फरवरी, 2014
लॉन्‍च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 26%
कम से कम लम्‍प सम निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 500 रुपये
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI
कुल एसेट्स : 14,446 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.61% (30 जून, 2024)

NFO हो तो ऐसा, HSBC Multi Cap Fund फंड बना बाजार का उभरता सितारा, 1.5 साल पुरानी स्कीम ने दिया 85% रिटर्न

Nippon India Power & Infra Fund

3 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 37%
3 साल में लम्‍प सम निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 157.81%
3 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्‍यू : 2,57,807 रुपये

3 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 48.36%
3 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 94.64%
3 साल में मंथली 5000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 3,50,352 रुपये

निप्‍पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा फंड के बारे में 

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्‍च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.52%
कम से कम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये
बेंचमार्क : NIFTY Infrastructure TRI
कुल एसेट्स : 7,537 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.01% (30 जून, 2024)

LIC MF Infrastructure Fund

3 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 37.77%
3 साल में लम्‍प सम निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 161.93%
3 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्‍यू : 2,61,928 रुपये

3 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 51.24%
3 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 101.65%
3 साल में मंथली 5000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 3,62,969 रुपये

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड इंफ्रा फंड के बारे में 

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 2 जनवरी, 2013
लॉन्‍च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.94%
कम से कम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 1000 रुपये
बेंचमार्क : NIFTY Infrastructure TRI
कुल एसेट्स : 619 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.45% (30 जून, 2024)

SIP Return : HDFC म्यूचुअल फंड की 2 ब्लॉकबस्टर स्कीम, दोनों ने सिर्फ 1000 रुपये एसआईपी को बनाया 2 करोड़

DSP India TIGER Fund

3 साल में लम्‍प सम निवेश पर सालाना रिटर्न : 36.37%
3 साल में लम्‍प सम निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 154%
3 साल में 1 लाख लम्‍स सम की वैल्‍यू : 2,54,023 रुपये

3 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 48.47%
3 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 94.91%
3 साल में मंथली 5000 रुपये SIP की वैल्‍यू : 3,50,833 रुपये

डीएसपी इंडिया टीआईजीईआर फंड के बारे में 

स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्‍च के बाद से एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 19.11%
कम से कम लम्‍प सम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये
बेंचमार्क : BSE India Infrastructure TRI
कुल एसेट्स : 5360 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.91% (30 जून, 2024)

(सोर्स : वैल्‍यू रिसर्च)

(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

Sip Best Mutual Fund Schemes Mutual Fund SIP Best Mutual Funds Mutual Fund