scorecardresearch

Ayushman Card: एक महीने में 18 लाख बने आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 70 साल के हैं, तो 5 लाख का मुफ्त हेल्थ कवरेज पाने के लिए ऐसे करें अप्लाई

Ayushman Vay Vandana card: अगर आपने 70 साल की उम्र पूरी कर ली है या आपके घर में कोई 70 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति है तो फ्री में 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज पाने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकते हैं.

Ayushman Vay Vandana card: अगर आपने 70 साल की उम्र पूरी कर ली है या आपके घर में कोई 70 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति है तो फ्री में 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज पाने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PMJAY Web Photo

Free Health Coverage: देश में 70 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना के आज एक महीने पूरे हुए. (PMJAY Web Photo)

Ayushman Vay Vandana card under PMJAY: देश में 70 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना (Ayushman Bharat - PMJAY) के आज एक महीने पूरे हुए. इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 18 लाख बुजुर्गों के नाम आयुष्मान वय वंदना कार्ड बने. अगर आपने 70 साल की उम्र पूरी कर ली है या आपके घर में कोई 70 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति है लेकिन अबतक उनका आयुष्मान वय वंदना कार्ड नहीं बन पाया है, तो यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.  

एक महीने में 18 लाख बने आयुष्मान वय वंदना कार्ड

एक महीने पहले आज ही के दिन 70 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए देश में आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 प्लस वालों को 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ कवरेज की शुरूआत 29 अक्टूबर 2024 को की थी. इस योजना के तहत पात्र सीनियर सिटिजन के लिए नया आयुष्मान कार्ड (आयुष्मान वय वंदना कार्ड) बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई, जो अबतक जारी है.

Advertisment

 PMJAY डैशबोर्ड के मुताबिक 29 नवंबर सुबह 11 बजकर 33 मिनट तक आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए 18,97,070 आवेदन आए. जिनमें 17,99,623 आवेदन अप्रूव किए गए हैं और 96,912 आवेदन पेंडिंग में हैं. इसके लिए 535 आवेदन खारिज किए जा चुके हैं. 29 अक्टूबर से 29 नवंबर 2025 के बीच पात्र लाभर्थियों की ओर से आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए 13,60,433 फ्रेश आवेदन आए. इनमें से 13,60,2220 आवेदन अप्रूव हो चुके हैं और 211 आवेदन पेंडिंग में हैं.

Also read: Jeevan Pramaan Patra: जीवन प्रमाण पत्र की 30 नवंबर की डेडलाइन खत्म होने में कुछ ही देर बाकी, ऑनलाइन कैसे पूरा करें ये जरूरी काम?

इस दौरान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए 5,36,637 आवेदन उन बुजुर्गों की ओर से आएं जिनके पास पहले से आयुष्मान कार्ड उपलब्ध हैं. इनमें 4,39,401 आवेदन अप्रूव भी किए जा चुके हैं. अथॉरिटी ने जिन 535 आवेदनों को खारिज किया है वे सभी आयुष्मान कार्ड वाले लोगों की ओर से अप्लाई किए गए हैं और 96,701 पेंडिंग में पड़े आवेदन आयुष्मान कार्डधारकों के हैं.

विधानसभा चुनाव के चलते महाराष्ट्र और झारखंड में आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की प्रक्रिया थमी हुई थी. चुनाव नतीजे आने के बाद, इन राज्यों में चुनाव आयोग की ओर से लागू आचार संहिता हटने पर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में 9600 से अधिक और झारखंड में 2100 से अधिक पात्र लाभार्थियों के नाम वय वंदना कार्ड जारी किए जा चुके हैं. बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लागू नहीं है.

Also read : Reliance Digital Black Friday Sale: रिलायंस डिजिटल पर ब्लैक फ्राइडे सेल, आईफोन, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट TV पर 26 हजार तक बचाने का मौका

योजना के विस्तार से लगभग 6 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत योजना के तहत 6 करोड़ बुजुर्गों के वय वंदना कार्ड बनाए जाने हैं, जिससे करीब 4.5 करोड़ परिवार लाभन्वित होंगे. योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एक नया कार्ड जारी किया जा रहा है. कार्ड के लिए गरीब, मध्यम वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग या अमीर, सभी वर्गों के 70 साल से ऊपर के लोग पात्र हैं. आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से ऊपर के जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. 

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आधार है जरूरी

आधार कार्ड के आधार पर जिन बुजुर्गों ने 70 साल की उम्र पूरी कर ली है वे आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पात्र हैं. इस कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आधार एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक हैं. दरअसल वेरिफिकेशन के दौरान मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ रही है.

Also read : IPO News : सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ को करें Avoid या लगाएं दांव? क्‍या है लेटेस्‍ट सब्‍सक्रिप्‍शन और GMP स्‍टेटस, फुल रिव्‍यू

कहां करें अप्लाई

किसी भी वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने में कोई परेशानी न आए इसके लिए प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. 70 साल से ऊपर के लोग फ्री में 5 लाख का हेल्थ कवरेज पा सकते हैं. जिन सीनियर सिटिजन के पास पहले आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है और हाल में 70 साल पार कर गए हैं वे भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

वरिष्ठ नागरिक घर बैठे स्मार्टफोन में ‘आयुष्मान ऐप’ डाउनलोड करके ये कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट ‘beneficiary.nha.gov.in’ से भी किया जा सकता है. इसके अलावा, अपने नजदीकी सरकारी, लिस्टेड प्राइवेट हेल्थ सेंटर या जन सेवा केंद्र (CSC) की मदद से भी ये कार्ड हासिल करने के अप्लाई कर सकते हैं.

Also read: IPO : Enviro Infra की शेयर बाजार में दमदार एंट्री, लिस्टिंग पर स्टॉक ने दिया 50% से ज्यादा रिटर्न

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने के लिए 70 साल से ऊपर के नागरिकों को सबसे पहले आयुष्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना है.

यहां नजर आ रहे 'PMJAY for 70+' वाले सेक्शन क्लिक करें. या फिर आप सीधे इस वेबसाइट पर https://beneficiary.nha.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं.

अब बतौर बेनिफिशियरी खुद के मोबाइल नंबर या जिस किसी के नाम आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाना है उसका मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर लॉन-इन करने का प्रयास करें.

याद रहे बेनिफिशियरी बनने वाले शख्स के मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई किया जाएगा. इसके लिए मोबाइल पर ओटीपी आएगा. मोबाइल पर मिले ओटीपी को भरें और कैप्चा कोड भरकर लॉग-इन करें.

अब रजिस्ट्रेशन के लिए 70 साल के ऊपर के नागरिक का आधार नंबर मांगा जाएगा. आधार डिटेल और कैप्चा कोड भरें.

अगर सीनियर सिटिजन के पास पहले से आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है तो सामने डिटेल नजर आएगी. एनरोलमेंट स्टेटस कॉलम में Not Enrolled होने पर उपयुक्त बुजुर्ग के पंक्ति में एक्शन लें. नहीं होने की स्थिति में Click here for Enrolment of 70 एक्टिव लिंक पर करें. एक्शन या नए सिरे से एनरोलमेंट के लिए क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा.

अब वेरिफिकेशन यानी e-KYC के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. सहमति देकर वेरिफाई करने के लिए आगे बढ़ें. आधार लिंक मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी और बेनिफिशियरी के मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें. फिर आपको यहां पर अपने दस्तावेज जैसे फोटो, पता और फैमिली डिटेल भरने के लिए कहा जाएगा.

अगर आप पहले से सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) या आयुष्मान सीएपीएफ या एक्स सर्विसमैन कॉन्ट्रीव्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) या राज्य द्वारा किसी अन्य कैशलेश रिंबर्समेंट बेस्ड हेल्थ ट्रीटमेंट स्कीम के लाभार्थी हैं तो सेलेक्ट करें. अगर उपरोक्त में से किसी स्कीम के लाभार्थी नहीं हैं तो None of the Above विकल्प को चुनकर Proceed बटन पर क्लिक करें. 

अब फोटो कैप्चर करें. मोबाइल नंबर और पता भरें. इसके बाद फैमिली डिटेल भरनी होगी. अगर आपकी फैमिली में कई लोग हैं तो सभी डिटेल भरें. ध्यान रखें 70 साल से ऊपर के और उससे कम उम्र के लोगों की डिटेल भरनी है.

अगर आप अकेले हैं तो I do not have any other family member के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे वाले बॉक्स पर क्लिक करके पुष्टि करें कि आपके द्वारा दी गई डिटेल सही है.
अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

एनरोलमेंट के लिए दिए गए एप्लिकेशन स्वीकार करने का इंतजार करना होगा और जैसे ही ये स्वीकार हो जाता है आप अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर इस वीडियो की मदद ले सकते हैं.

Also read : Money Multiplier SIP: इन सभी म्यूचुअल फंड एसआईपी ने 5 साल में डबल किए पैसे, बोनस में मिली टैक्स सेविंग

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए फोन से करें अप्लाई

स्मार्टफोन में आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.

अब बेनिफिशियरी के रूप में कैप्चा और किसी का भी एक्टिव मोबाइल नंबर भरकर लॉगइन करें.

योजना के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए पात्र नागरिक की आधार डिटेल और कैप्चा कोड भरें.

अब एनरोलमेंट के लिए e-KYC पूरी करें. वेरिफिकेशन के दौरान बेनिफिशियरी के मोबाइल नंबर और पात्र बुजुर्ग के आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें.

 फिर फोटो कैप्चर करें. मोबाइल नंबर, पता और फैमिली डिटेल भरें.

एनरोलमेंट कराने के लिए भरे गए सभी डिटेल सही हैं, इसकी सहमति देकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

एनरोलमेंट के लिए दिए गए एप्लिकेशन स्वीकार करने का इंतजार करना होगा और जैसे ही ये स्वीकार हो जाता है आप अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

आयुष्मान ऐप के जरिए आवेदन करने के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर नीचे शेयर किए वीडियो की मदद ले सकते हैं.

NHA के मुताबिक आवदेन के 15 मिनट बाद वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान वय वंदना कार्ड जनरेट हो जाएगा. जिसके बाद कार्ड उसे डाउनलोड किया जा सकता है.

Ayushman Bharat