/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/TuZj2YF7q4Id7tJLZMYB.jpg)
Bank Holiday on Eid : बकरीद के मौके पर देश भर के बैंक अलग-अलग तारीखों को बंद रहेंगे. (Image : Freepik)
Bank Holiday on Eid : बकरीद (ईद-उल-अजहा) के मौके पर देश भर के बैंक अलग-अलग तारीखों को बंद रहेंगे. ईद की छुट्टी कहीं 6 जून को है, तो कहीं 7 जून को बैंक नहीं खुलेंगे. ऐसे में अगर आप बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपके राज्य में बकरीद की वजह से बैंक किस दिन बंद रहेंगे.
6 जून को कहां बंद रहेंगे बैंक?
6 जून 2025 यानी शुक्रवार को केवल केरल राज्य में बकरीद की छुट्टी घोषित की गई है. यहां के बैंक शुक्रवार को बंद रहेंगे. बाकी राज्यों में इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. अगर आप केरल में रहते हैं, तो बैंक संबंधी कामकाज शुक्रवार से पहले निपटा लेना बेहतर होगा.
7 जून को अधिकतर राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
7 जून 2025 को देश के ज्यादातर राज्यों में बकरी ईद (Eid-ul-Adha) के चलते बैंक बंद रहेंगे. यह दिन शनिवार है और चूंकि यह महीने का पहला शनिवार है, इसलिए आमतौर पर इस दिन बैंक खुले रहते हैं. लेकिन बकरीद की छुट्टी के चलते इस बार अधिकतर राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे. हालांकि कुछ राज्यों में बैंक सामान्य रूप से काम करते रहेंगे.
7 जून को कहां खुले रहेंगे बैंक ?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टी लिस्ट के मुताबिक, गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में 7 जून को बैंक खुले रहेंगे. इन राज्यों में बकरीद की छुट्टी किसी और दिन दी गई है या फिर यह छुट्टी मान्य नहीं है.
8 जून को पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
8 जून 2025 को रविवार है. लिहाजा इस दिन पूरे देश के बैंकों में रेगुलर वीकली छुट्टी रहेगी. यानी इस दिन सभी सार्वजनिक और निजी बैंकों में कामकाज पूरी तरह बंद रहेगा.
डिजिटल बैंकिंग से मिलती है सहूलियत
आज के समय में डिजिटल बैंकिंग ने बहुत से काम आसान कर दिए हैं. अब पैसों का ट्रांसफर, बिल पेमेंट, बैलेंस चेक या स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं होती. मोबाइल या कंप्यूटर से 24x7 बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है.
बैंक ग्राहक यह पक्का कर लें कि उनके मोबाइल नंबर पर SMS और ईमेल अलर्ट चालू हो. इससे हर लेन-देन की जानकारी तुरंत मिलती है और धोखाधड़ी से बचाव होता है.
इन कामों के लिए बैंक जाना जरूरी है
हालांकि डिजिटल बैंकिंग ने बहुत सी सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध कराई हैं, लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए बैंक की ब्रांच में जाना ही होता है. जैसे कि बड़ी रकम वाले कैश डिपॉजिट या निकासी (2 लाख रुपये से ऊपर). इसके अलावा KYC अपडेट जिसमें एड्रेस प्रूफ या बायोमेट्रिक देना होता है, अकाउंट क्लोजर, लॉकर का इस्तेमाल या नया लॉकर लेना, और हाई-वैल्यू डिमांड ड्राफ्ट बनवाना जैसे काम ऑफलाइन ही होते हैं. अगर आप जून के पहले हफ्ते में बैंक से जुड़े काम करने जा रहे हैं, तो बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays) की सही जानकारी जरूर रखें. 6 जून को केरल में और 7 जून को बाकी राज्यों में बैंक बंद रह सकते हैं, जबकि 8 जून को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है. बेहतर होगा कि जरूरी काम पहले ही निपटा लें या डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करें.