scorecardresearch

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस रूल्स में बड़ा बदलाव, आप पर क्या होगा असर

ICICI Credit Card Free Lounge Access Big Update : ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस रूल्स में बड़े बदलाव किए हैं, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे.

ICICI Credit Card Free Lounge Access Big Update : ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस रूल्स में बड़े बदलाव किए हैं, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ICICI credit card lounge access Rules Change

ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियमों में अहम बदलाव किए हैं. (AI Generated Image / ChatGPT)

ICICI Credit Card Lounge Access Big Update : अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़र हैं और समय-समय पर फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा का लाभ लेते हैं, तो अब आपके लिए बड़ा अपडेट है. ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियमों में अहम बदलाव किए हैं. ये बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे.

अब आपको ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिये फ्री लाउंज एक्सेस हासिल करने के लिए कुछ खास शर्तें पूरी करनी होंगी. मिसाल के तौर पर अगर आप यात्रा के दिन या अगले दिन की फ्लाइट का टिकट दिखाकर वैलिड और एक्टिव क्रेडिट कार्ड पेश करेंगे, तभी आपको एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री मिलेगी. इसके अलावा कार्ड की वैलिडिटी जांचने के लिए 2 रुपये का मामूली चार्ज भी लिया जाएगा.

Advertisment

Also read : वंदे भारत एक्सप्रेस में 7 जून से शुरू होगी वैष्णोदेवी की यात्रा, IRCTC पर टिकट बुकिंग खुली, क्या है किराया और टाइमिंग

फ्री लाउंज एक्सेस सिर्फ कार्ड होल्डर के लिए

ध्यान देने वाली बात ये है कि फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा केवल कार्ड होल्डर के लिए ही मान्य होगी. अगर आपके साथ कोई गेस्ट है, तो उसके लिए लाउंज की पॉलिसी के हिसाब से फीस वसूली जा सकती है. लाउंज की एंट्री और सर्विस का इंतजाम थर्ड पार्टी ऑपरेटर्स द्वारा मैनेज किया जाता है.

Also read : Retirement Planning: रिटायरमेंट की रेस जीतनी है तो पहले से करें तैयारी, आखिरी वक्त में दौड़ने से नहीं बनेगा काम

कितना खर्च करने पर मिलेगा फ्री लाउंज एक्सेस?

ICICI बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार कार्ड होल्डर्स को फ्री लाउंज एक्सेस तभी मिलेगा जब वे निर्धारित समय-सीमा में कम से कम 75,000 रुपये खर्च करेंगे. यह खर्च हर तिमाही के लिए कैलकुलेट किना जाएगा. इसे आप एक उदाहरण की मदद से समझ सकते हैं :

अगर आपने 26 मार्च 2025 से 25 जून 2025 के बीच 75,000 रुपये खर्च किए, तो आपको 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 के लिए फ्री लाउंज एक्सेस मिलेगा. इसी तरह अगर आप 26 जून 2025 से 25 सितंबर 2025 के बीच 75,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपको 1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक फ्री लाउंज एक्सेस एक्सेस मिलेगा.

Also read : Best Credit Cards for Air Travel: एयर ट्रैवल के लिए ये हैं टॉप क्रेडिट कार्ड, चेक करें कहां मिल रहा कितना फायदा

नए रूल्स इन ICICI क्रेडिट कार्ड्स पर लागू नहीं 

नहीं, कुछ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स को इस नई पॉलिसी से अलग रखा गया है. इन कार्ड्स के यूज़र्स को पहले से ही खास सुविधाएं मिलती हैं और उनके लिए यह स्पेंडिंग शर्त लागू नहीं होती. इनमें शामिल हैं:

  • ICICI Bank Diamant Credit Card

  • ICICI Bank Emeralde (Private/Metal) Credit Cards

  • ICICI Bank Emirates Emeralde Credit Card

  • Adani One ICICI Bank (Signature/Platinum) Credit Cards

  • MakeMyTrip ICICI Bank Credit Card

Also read : 7 इक्विटी फंड्स ने 3 महीने में दिया 10% तक निगेटिव रिटर्न, लेकिन 1 साल के आंकड़ों में बदली तस्वीर, इन सभी में क्या है कॉमन

कौन से खर्च लिमिट में शामिल नहीं

यह भी जानना जरूरी है कि हर प्रकार का खर्च इस 75,000 रुपये की लिमिट में शामिल नहीं होगा. कुछ खर्च ऐसे हैं जिन्हें बाहर रखा गया है, जैसे:

  • किराए से जुड़े पेमेंट्स

  • एजुकेशन से जुड़े पेमेंट्स

  • सरकारी लेन-देन

  • जॉइनिंग और एनुअल फीस

  • लेट फीस, इंटरेस्ट और प्रिंसिपल अमाउंट का पेमेंट

  • रिवॉर्ड रिडेम्प्शन, ईएमआई पेमेंट, ट्रांजैक्शन कैंसिलेशन, रिवर्सल और रिफंड्स

इन सभी ट्रांजैक्शन्स को वैलिड खर्च नहीं माना जाएगा और इन्हें 75,000 रुपये की एलिजिबलिटी में नहीं जोड़ा जाएगा.

Also read : 5 साल में पैसे 4 गुना करने वाले 5 स्टार फंड : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट

लाभ लेना है तो योजना बनाकर खर्च करें 

ICICI बैंक के इस नए नियम के तहत, अब हर कार्ड होल्डर को अपने खर्चों की योजना बनानी होगी. अगर आप फ्री लाउंज एक्सेस का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको यह देखना होगा कि आप हर तिमाही में कम से कम 75,000 रुपये का वैलिड खर्च उस क्रेडिट कार्ड के जरिये कर रहे हैं और यात्रा करते समय वैलिड बोर्डिंग पास और कार्ड साथ लेकर चलें. कुल मिलाकर, नए रूल्स की वजह से  फ्री लाउंज एक्सेस पहले जितना आसान नहीं रह जाएगा. लेकिन सही प्लानिंग के साथ चलें तो आप अब भी इसका लाभ उठा सकते हैं.

ICICI Bank Credit Card Airport Icici Bank