scorecardresearch

HDFC बैंक की UPI समेत कई सर्विसेज 4 घंटे तक रहेंगी ठप, जान लें तारीख और समय वरना होगी मुश्किल

HDFC Bank द्वारा घोषित 4 घंटे के मेंटेनेंस के दौरान UPI समेत कई सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान ग्राहकों को PayZapp वॉलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

HDFC Bank द्वारा घोषित 4 घंटे के मेंटेनेंस के दौरान UPI समेत कई सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान ग्राहकों को PayZapp वॉलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Bank UPI down, HDFC Bank maintenance June 8

HDFC बैंक की UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप सेवाएं 8 जून को 4 घंटे तक नहीं चलेंगी. (AI Generated Image / ChatGPT)

HDFC Bank Maintenance Downtime: अगर आप HDFC Bank के ग्राहक हैं और डिजिटल ट्रांजैक्शन करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. बैंक ने 8 जून 2025 को 4 घंटे के लिए सिस्टम मेंटेनेंस का एलान किया है. इस दौरान एचडीएफसी बैंक की UPI समेत कई जरूरी सर्विसेज काम नहीं करेंगी. बैंक ने पहले से ग्राहकों को इसकी जानकारी दी है ताकि वे अपने जरूरी कामकाज इस बात को ध्यान में रखते हुए निपटा सकें.  

क्या है सिस्टम मेंटेनेंस का समय?

HDFC बैंक के अनुसार, 8 जून को सुबह 2:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा. इस चार घंटे के समय के दौरान UPI सर्विसेज पूरी तरह बंद रहेंगी. यानी न तो आप इस दौरान UPI से पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे.

Advertisment

Also read : ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस रूल्स में बड़ा बदलाव : क्या है खर्च की नई लिमिट और एलिजिबलिटी

किन सर्विसेज पर पड़ेगा असर?

बैंक के मुताबिक इस मेंटेनेंस विंडो के दौरान सिर्फ UPI ही नहीं, बल्कि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, IMPS, NEFT, RTGS जैसी फंड ट्रांसफर सर्विसेज भी अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. इसके अलावा अकाउंट से जुड़ी जानकारी देखने या अपडेट करने, मर्चेंट पेमेंट करने और इंस्टैंट अकाउंट खोलने जैसी सुविधाएं भी इस दौरान उपलब्ध नहीं होंगी.

Also read : 5 साल में पैसे 4 गुना करने वाले 5 स्टार फंड : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट

PayZapp के इस्तेमाल की सलाह

HDFC Bank ने ग्राहकों को सलाह दी है कि इस अवधि में वो बैंक के PayZapp ऐप का इस्तेमाल करें. यह एक डिजिटल वॉलेट और वर्चुअल कार्ड है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, पैसे भेजने समेत कई तरह के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. वो भी बैंक अकाउंट की जानकारी डाले बिना.

PayZapp की लिमिट क्या है?

PayZapp में ट्रांजैक्शन की लिमिट अकाउंट होल्डर के KYC स्टेटस पर निर्भर करती है.

  • Non-KYC अकाउंट के लिए लिमिट: 10,000 रुपये प्रति माह

  • KYC-कंप्लायंट अकाउंट के लिए लिमिट: 2 लाख रुपये प्रति माह

Also read : Retirement Planning: रिटायरमेंट की रेस जीतनी है तो पहले से करें तैयारी, आखिरी वक्त में दौड़ने से नहीं बनेगा काम

डाउनटाइम के दौरान हो सकती हैं ये दिक्कतें

आजकल ज्यादातर लोग UPI पर निर्भर हैं, ऐसे में यह सर्विस कुछ घंटों के लिए बंद होना कई तरह की दिक्कतें पैदा कर सकता है. मिसाल के तौर पर :

  • ट्रांजैक्शन पेंडिंग या फेल हो सकते हैं. ‘Transaction failed’ जैसे एरर आ सकते हैं.

  • पैसे कटने के बावजूद अगर ट्रांजैक्शन फेल हो गया तो रिफंड में ज्यादा समय लग सकता है.

  • इस समय आप कहीं से पैसे रिसीव भी नहीं कर पाएंगे, जिससे छोटे व्यापारी या फ्रीलांसर्स को परेशानी हो सकती है.

Also read : 7 इक्विटी फंड्स ने 3 महीने में दिया 10% तक निगेटिव रिटर्न, लेकिन 1 साल के आंकड़ों में बदली तस्वीर, इन सभी में क्या है कॉमन

क्या करें ग्राहक?

अगर आपको जरूरी ट्रांजैक्शन करने हैं तो कोशिश करें कि 8 जून को सुबह 2:30 बजे से पहले या 6:30 बजे के बाद ही अपना काम करें. आप अपने कई काम PayZapp ऐप का इस्तेमाल करके भी पूरे कर सकते हैं. अगर आप डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो इस जानकारी को नजरअंदाज न करें.

Hdfc Upi Hdfc Bank