scorecardresearch

Bank of Baroda New Domain : बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट का एड्रेस बदला, RBI की गाइडलाइन्स के तहत नया डोमेन लॉन्च

Bank of Baroda New Domain : बैंक ऑफ बड़ौदा ने RBI की गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए अपना नया डोमेन लॉन्च किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस बदलकर bankofbaroda.bank.in कर दिया गया है.

Bank of Baroda New Domain : बैंक ऑफ बड़ौदा ने RBI की गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए अपना नया डोमेन लॉन्च किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस बदलकर bankofbaroda.bank.in कर दिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank of Baroda new domain, Bank of Baroda website change, Bank of Baroda RBI guidelines, Bank of Baroda .bank.in domain, बैंक ऑफ बड़ौदा नई वेबसाइट, बैंक ऑफ बड़ौदा डोमेन बदलाव, RBI गाइडलाइन्स

Bank of Baroda New Domain Launch : बैंक ऑफ बड़ौदा ने आरबीआई के दिशानिर्देश के मुताबिक नया डोमेन लॉन्च किया है. (File Photo : Reuters)

Bank of Baroda New Domain Launch : बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. अब बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस बदलकर https://bankofbaroda.bank.in कर दिया गया है. यह बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन्स के तहत किया गया है, ताकि डिजिटल बैंकिंग को और ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाया जा सके.

RBI ने इसी साल अप्रैल में दिया था निर्देश

आरबीआई ने 22 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों को नया ‘.bank.in’ डोमेन अपनाने का निर्देश दिया था. इस कदम का मकसद साइबर सुरक्षा से जुड़े खतरे कम करना, फिशिंग (phishing) जैसे धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाना और ग्राहकों का भरोसा बढ़ाना है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को “.bank.in” डोमेन पर शिफ्ट करने के लिए 31 अक्टूबर 2025 तक का वक्त दिया है.

Advertisment

Also read : Bihar Student Credit Card Scheme: बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, बिना ब्याज 12वीं पास बच्चों को 4 लाख का लोन, रिपेमेंट अवधि भी बढ़ी

साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूती देने की पहल

RBI ने उस वक्त कहा था, “यह पहल साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और डिजिटल बैंकिंग व पेमेंट सिस्टम्स में जनता का भरोसा बढ़ाने के लिए की जा रही है.” आरबीआई का मानना है कि सिर्फ भारतीय बैंकों को दिया जाने वाला एक्सक्लूसिव डोमेन होने की वजह से “bank.in” के इस्तेमाल से ग्राहकों की सेफ्टी बढ़ेगी. इससे ग्राहक असली और सुरक्षित वेबसाइट को आसानी से पहचान पाएंगे. 

Also read : Post Office Saving Schemes : पोस्ट ऑफिस की 5 पॉपुलर स्कीम, सरकार की गारंटी के साथ मिलता है आकर्षक रिटर्न

ग्राहकों को दी जानी है बदलाव की जानकारी

आरबीआई के इसी दिशानिर्देश को मानते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी पुरानी वेबसाइट www.bankofbaroda.in को अब नए और ज्यादा सुरक्षित डोमेन पर शिफ्ट कर दिया है. इस बदलाव के बाद ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़ी किसी भी सर्विस या जानकारी के लिए सिर्फ नए एड्रेस https://bankofbaroda.bank.in का ही इस्तेमाल करें. बैंक के सभी ब्रांच और ऑफिसों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वे ग्राहकों को इस बदलाव की जानकारी दें और उन्हें नए डोमेन के इस्तेमाल के लिए गाइड करें.

IPO Alert : जिनकुशल इंडस्ट्रीज और जैपफ्रेश ने आईपीओ के लिए तय किया प्राइस बैंड, अगले हफ्ते खुलेंगे दोनों इश्‍यू

ग्राहक अपने रिकॉर्ड अपडेट कर लें : BOB

बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय विनायक मुदलियार ने इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा, “आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार ‘.bank.in’ डोमेन अपनाना हमारे ग्राहकों के लिए ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद डिजिटल वातावरण तैयार करने की दिशा में अहम कदम है. हम सभी ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने रिकॉर्ड अपडेट करें और सिर्फ https://bankofbaroda.bank.in का ही इस्तेमाल करें.”

Reserve Bank Of India Rbi Bank Of Baroda