/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/30/5MQJxZqbJHW7ybgmkgKX.jpg)
Bank of Baroda Q3 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (File Photo : PTI)
Bank of Baroda Q3 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं. बैंक ने इस तिमाही में 4,837 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 5.6% अधिक है. बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 9.3% बढ़कर 7,664 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा, बैंक की बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है, और एसेट क्वॉलिटी में सुधार जारी है.
नेट प्रॉफिट और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में बढ़ोतरी
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 9MFY25 (पहले नौ महीनों) में कुल 14,533 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो सालाना 12.6% की ग्रोथ दर्शाता है. Q3FY25 में बैंक का नेट प्रॉफिट 4,837 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 5.6% अधिक है. बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 7,664 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिसमें 9.3% की ग्रोथ हुई है. यह ग्रोथ गैर-ब्याज आय (Non-Interest Income) में 34.1% की बढ़ोतरी के कारण हुई, जो Q3FY25 में 3,769 करोड़ रुपये रही.
नेट इंटरेस्ट इनकम 2.8% बढ़ी
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) Q3FY25 में 2.8% बढ़कर 11,417 करोड़ रुपये हो गई. इसके साथ ही, बैंक की आय-लागत अनुपात (Cost to Income Ratio) में भी सुधार देखने को मिला है, जो सालाना आधार पर 49.53% हो गया है.
एसेट क्वॉलिटी में सुधार
बैंक ऑफ बड़ौदा की एसेट क्वॉलिटी लगातार मजबूत बनी हुई है. Q3FY25 में बैंक का ग्रॉस NPA 2.43% रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 65 बेसिस प्वाइंट्स कम है. वहीं, नेट NPA अनुपात 0.59% तक घट गया, जो सालाना 11 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्शाता है.
बैंक का स्लिपेज अनुपात भी Q3FY25 में 0.90% और 9MFY25 में 0.81% रहा, जो यह दर्शाता है कि नए डिफॉल्ट्स कम हो रहे हैं. बैंक की क्रेडिट कॉस्ट भी कम होकर 0.30% रह गई है, जो 9MFY25 के लिए 0.47% है.
बैलेंस शीट और कैपिटल एडिक्वेसी में मजबूती
बैंक की बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है. बैंक का प्रोविजन कवरेज अनुपात (PCR) 93.51% है, जो वित्तीय मजबूती को दर्शाता है. बिना टेक्निकल राइट-ऑफ (TWO - Technical Write-off) को शामिल किए PCR 76.03% है.
इसके अलावा, बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) 1.15% और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 17.01% पर बना हुआ है, जो बैंक की बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी को दर्शाता है. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CRAR) भी 15.96% पर बना हुआ है, जो बैंक की वित्तीय स्थिरता को मजबूत करता है.
रिटेल लोन सेगमेंट में ग्रोथ
बैंक ऑफ बड़ौदा की ग्लोबल एडवांसेस Q3FY25 में 11.8% बढ़ीं, जिसमें रिटेल लोन बुक की मजबूती प्रमुख कारण रही. बैंक के ऑर्गेनिक रिटेल एडवांसेस में 19.5% की ग्रोथ हुई, जिसमें ऑटो लोन 21.1%, होम लोन 16.6%, मॉर्टगेज लोन 16.3% और एजुकेशन लोन 16.9% की दर से बढ़े.
Also read : Budget 2025 : बजट दर बजट कैसा रहा सब्सिडी का रुझान, क्या बता रहे हैं 10 साल के आंकड़े
बैंक ऑफ बड़ौदा ने Q3FY25 में मजबूत प्रदर्शन किया है. नेट प्रॉफिट, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और रिटेल एडवांसेस में ग्रोथ बैंक की स्थिरता को दर्शाती है. साथ ही, एसेट क्वॉलिटी में सुधार और लागत नियंत्रण बैंक की मजबूती को दर्शाता है. आने वाले समय में, बैंक की विकास दर को बनाए रखना निवेशकों और ग्राहकों के लिए सकारात्मक संकेत हो सकता है.