/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/29/nfo-mutual-fund-new-scheme-2025-06-29-11-07-40.jpg)
Bank of India Mid Cap Fund NFO मुख्य रूप से मिड कैप कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करेगा. (AI Generated)
Bank of India Mid Cap Fund NFO Review : अगर आप म्यूचुअल फंड के जरिए मिड कैप कंपनियों के स्टॉक्स में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए निवेश का एक नया ऑप्शन खुलने वाला है. बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड अपना नया फंड ऑफर (NFO) ला रहा है. बैंक ऑफ इंडिया मिड कैप फंड (Bank of India Mid Cap Fund) के नाम से पेश इस एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 31 जुलाई 2025 को खुल जाएगा और 14 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. यह फंड खास तौर पर उन निवेशकों के लिए है जो लॉन्ग टर्म ग्रोथ हासिल करने के लिए मिड कैप शेयरों में निवेश करना चाहते हैं.
मिड कैप में निवेश का क्या है फायदा
मिड कैप कंपनियां अक्सर अपनी इंडस्ट्री में मजबूत स्थिति में होती हैं — चाहे वो वॉल्यूम में हो, प्रॉफिट में या रेवेन्यू में. पिछले 10 वर्षों में भारत की जीडीपी जहां दोगुनी हुई है, वहीं बाज़ार पूंजीकरण (मार्केट कैप) लगभग तीन गुना बढ़ा है. खास बात यह है कि इसी दौरान मिड कैप कंपनियों का मार्केट कैप 5 गुना तक बढ़ा है, जो इन्हें निवेश के लिहाज से और भी आकर्षक बना रहा है. यह सेगमेंट लंबे समय तक शानदार प्रदर्शन करता रहा है. हाल के वर्षों की बात करें तो पिछले 6 में से 4 साल मिड कैप स्टॉक्स ने लार्ज कैप से बेहतर रिटर्न दिया है. इसीलिए मिड कैप फंड्स (Midcap Funds) में हाई रिटर्न हासिल करने की संभावना मानी जाती है.
बैंक ऑफ इंडिया मिड कैप फंड की निवेश रणनीति
बैंक ऑफ इंडिया मिड कैप फंड की निवेश रणनीति रिसर्च-आधारित और स्मार्ट रिस्क मैनेजमेंट पर आधारित है. यह फंड मुख्य रूप से मिड कैप शेयरों में निवेश करेगा, लेकिन साथ ही पोर्टफोलियो में डाइवर्सिटी बनाए रखेगा.
फंड का लक्ष्य ऐसे बिजनेस को सेलेक्ट करना है, जिनका बिजनेस मॉडल स्केलेबल हो, फाइनेंशियल्स मजबूत हों और आगे ग्रोथ की अच्छी संभावना हो. इससे पोर्टफोलियो में स्टेबिलिटी और लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ दोनों मिलने की उम्मीद रहेगी.
फंड का एसेट एलोकेशन
- मिड कैप : 65% या उससे अधिक
- स्मॉल/लार्ज कैप : 35% से कम
- डेट/मनी मार्केट: 0-35%
- ReITs/InVITs: 0-10%
किनके लिए सही है ये फंड?
बैंक ऑफ इंडिया मिड कैप फंड का न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) उन निवेशकों के लिए एक ऑप्शन हो सकता है जो मिड कैप शेयरों के ज़रिए अपने पोर्टफोलियो को ग्रोथ देना चाहते हैं. अगर आप पहले से म्यूचुअल फंड में निवेश करते रहे हैं और आपको बाजार के उतार-चढ़ाव को झेलने का अनुभव है, तो इस न्यू फंड ऑफर पर विचार कर सकते हैं. ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि यानी कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करना चाहते हैं और हाई रिटर्न के लिए हाई रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं, उनके लिए यह एक ऑप्शन हो सकता है.
NFO की खास बातें
फंड का नाम: बैंक ऑफ इंडिया मिड कैप फंड
फंड हाउस: बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड
एनएफओ ओपन डेट: 31 जुलाई 2025
एनएफओ क्लोज डेट: 14 अगस्त 2025
री-ओपनिंग डेट: 25 अगस्त 2025
फंड टाइप: ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम (मिड कैप)
बेंचमार्क: Nifty Midcap 150 TRI
रिस्कोमीटर: बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk)
मिनिमम इनवेस्टमेंट: 5,000 रुपये
एग्जिट लोड: 60 दिन के अंदर निकासी पर 1%, उसके बाद NIL
- फंड मैनेजर: आलोक सिंह (24+ वर्षों का अनुभव)
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)