/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/21/mutual-fund-happy-investor-2025-09-21-23-04-31.jpg)
High Return Mutual Fund : बड़ौदा बीएनपी परीबा मल्टीकैप फंड के पिछले प्रदर्शन के आंकड़े काफी आकर्षक हैं. (AI Generated Image)
High Return in Mutual Fund : बड़ौदा बीएनपी परीबा मल्टीकैप फंड ने हाल ही में अपने लॉन्च के 22 साल पूरे किए हैं. इस दौरान इस डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड ने अपने निवेशकों की पूंजी को शानदार तरीके से बढ़ाकर दिखाया है. खास तौर पर इस स्कीम के सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के रिटर्न के आंकड़े बताते हैं कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में रिटर्न की कोई गारंटी भले ही न हो, लेकिन लंबी अवधि में ऐसे फंड्स निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा देने की क्षमता रखते हैं. इस फंड के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने हाल ही में 3000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.
बड़ौदा BNP परीबा मल्टीकैप फंड का पिछला प्रदर्शन
बड़ौदा बीएनपी परीबा मल्टीकैप फंड (Baroda BNP Paribas Multicap Fund) ने लॉन्च के समय निवेश की शुरुआत करने वालों को शानदार रिटर्न दिए हैं. इस स्कीम ने लंपसम और SIP, दोनों ही तरह के निवेश पर आकर्षक मुनाफा दिया है.
बड़ौदा बीएनपी परीबा मल्टीकैप फंड की शुरुआत 12 सितंबर 2003 को हुई थी. अगर किसी निवेशक ने स्कीम के रेगुलर प्लान में तब से अब तक हर महीने 10 हजार रुपये SIP के जरिये लगाए होंगे, तो अगस्त 2025 के अंत तक, यानी 22 साल में उसका कुल निवेश 26 लाख 40 हजार रुपये होगा. जिसे इस फंड ने लगातार बेहतर रिटर्न और कंपाउंडिंग के दम पर बढ़ाकर 1.52 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया है. इस दौरान इस फंड के रेगुलर प्लान ने SIP पर 13.89% का रिटर्न दिया है.
10 हजार की SIP से कैसे बना 1.52 करोड़ का फंड
मंथली SIP : 10,000 रुपये
निवेश की अवधि : 22 साल (सितंबर 2003 – अगस्त 2025)
SIP के जरिये कुल निवेश : 26.4 लाख रुपये
SIP पर सालाना रिटर्न : 13.89% (रेगुलर प्लान)
मौजूदा फंड वैल्यू (29 अगस्त 2025 को) : 1.52 करोड़ रुपये
(सोर्स : म्यूचुअल फंड डिजिटल फैक्टशीट)
इसी फंड के डायरेक्ट प्लान का SIP रिटर्न 16.86% रहा है. डायरेक्ट प्लान की शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई है इसलिए उसके करीब साढ़े 12 साल के ही आंकड़े मौजूद हैं.
लम्पसम निवेश पर भी शानदार रिटर्न
बड़ौदा बीएनपी परीबा मल्टीकैप फंड ने लॉन्च से अब तक के 22 सालों में लंपसम इनवेस्टमेंट पर भी बेहद आकर्षक रिटर्न दिए हैं. अगर किसी निवेशक ने स्कीम की शुरुआत में ही इसमें 1 लाख रुपये का लम्पसम इनवेस्टमेंट किया होगा, तो अगस्त 2025 के अंत तक उसकी फंड वैल्यू 22.58 लाख रुपये हो गई होगी. लंपसम इनवेस्टमेंट पर इस स्कीम का शुरुआत से अब तक का सालाना रिटर्न (CAGR) रेगुलर प्लान में 15.24% है. वहीं 2013 में शुरु हुए डायरेक्ट प्लान का तब से अब तक का सालाना रिटर्न 16.14% है.
फंड का पोर्टफोलियो और स्ट्रक्चर
बड़ौदा बीएनपी परीबा मल्टीकैप फंड का पोर्टफोलियो बैलेंस्ड ढंग से तैयार किया गया है. इसमें 38.39% निवेश लार्ज कैप कंपनियों के स्टॉक्स में है, जो स्टेबिलिटी देते हैं. वहीं 28.41% हिस्सा मिड कैप स्टॉक्स में और 25.56% हिस्सा स्मॉल कैप स्टॉक्स में लगाया गया है, जिससे हाई रिटर्न मिलने की संभावना रहती है. इसके अलावा 7.64% निवेश अन्य एसेट क्लास में है. यही बैलेंस्ड एप्रोच इस फंड को लंबी अवधि में मजबूत रिटर्न देने में मदद करता है.
फंड मैनेजर
इस फंड के मैनेजर संजय चावला हैं. स्कीम का एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) रेगुलर प्लान में 1.80% और डायरेक्ट प्लान में 0.94% है. जो कुछ ऊपर की तरफ है. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को भी ज्यादातर प्योर इक्विटी फंड्स की तरह बहुत अधिक रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI) है और एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3066 करोड़ रुपये है.
किन निवेशकों के लिए है सही है ये फंड
बड़ौदा बीएनपी परीबा मल्टीकैप फंड के पिछले प्रदर्शन के आंकड़े काफी आकर्षक हैं. लेकिन इक्विटी फंड्स के मामले में ऐसा ही प्रदर्शन आगे भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती है. हालांकि सेक्टोरल या किसी एक ही सेगमेंट पर फोकस करने वाले इक्विटी फंड्स (Equity Funds) की तुलना में फ्लेक्सी कैप और मल्टीकैप फंड्स ( Multi Cap Funds) जैसी डायवर्सिफाइड स्कीम को लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर माना जाता है. लेकिन इसमें निवेश उन्हीं लोगों को करना चाहिए जो इक्विटी इनवेस्टमेंट से जुड़े मार्केट रिस्क को बर्दाश्त करने की क्षमता और तैयारी रखते हैं. साथ ही इसमें निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए यानी 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए करना बेहतर रहता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)