/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/26/vNMvYvy66wnVRTVuJWxU.jpg)
SSY Interest Rate : अभी सुकन्या स्कीम पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें 1 साल में कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. Photograph: (Freepik)
SSY 2025 : सुरक्षित निवेश हो या अपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न या टैक्स फ्रेंडली स्कीम, हर मामले में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेहद खरी उतरती है. और इन्हीं वजहों से चलते ये देश की सबसे पॉपुलर सेविंग्स स्कीम में शामिल (Small Savings) है. सुकन्या स्कीम की सबसे अधिक खासियत यह है कि इसमें आपको 15 साल ही निवेश करना है. जबकि आगे के 6 साल उस अकाउंट में आपके द्वारा जमा और उस पर मिलने वाले ब्याज को मिलाकर जो फंड तैयार हुआ है, उस पर सरकार ब्याज देती रहेगी. वहीं 21 साल बाद या मैच्योरिटी के बाद आप इस स्कीम के जरिए अधिकतम 69.25 लाख रुपये का फंड जुटा सकते हैं.
SSY : योजना के बारे में
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) केंद्र सरकार की स्कीम (Best Govt Schemes) है, जिसके तहत अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं. मौजूदा तिमाही के लिए इस स्कीम पर 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 21 साल है. यह स्कीम पोस्ट ऑफिस की किसी भी नजदीकी ब्रॉन्च पर जाकर खुलवाई जा सकती है. वहीं कुछ सरकारी व प्राइवेट बैंक भी इस सरकारी स्कीम में अकाउंट खोलने की सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहे हैं.
इस स्कीम में कितना कर सकते हैं डिपॉजिट
SSY योजना में एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है, जो पहले 1000 रुपये था. वहीं एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है, जो अधिकतम 12500 रुपये होगा.
कितने बेटियों के लिए खुल सकता है अकाउंट
योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए खाता पोस्ट ऑफिस में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है. पैरेंट्स के आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की भी जरूरत होगी. स्कीम के तहत 2 बेटियों के लिए अलग अलग खाता खोल सकते हैं. जुड़वा होने की स्थिति में 2 से अधिक अकाउंट संभव है.
SSY Calculator : कितना जुटा सकते हैं फंड
SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2025
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2046
SSY में ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
सालाना निवेश : 1,50,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 69,27,578 रुपये रुपये
ब्याज का फायदा : 46,77,578 रुपये
SSY : पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम
सुकन्या समृद्धि योजना भी पीपीएफ की तरह ही पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम है. सकन्या पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है.
(सोर्स- SSY कैलकुलेटर, India Post)