scorecardresearch

Kotak Mutual Fund NFO : कोटक एमएनसी फंड लॉन्च, मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक में निवेश का मौका, एनएफओ की क्या है खूबी

New Fund Offer : अगर आप म्यूचुअल फंड की किसी नई और इनोवेटिव थीम वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो अच्छा मौका है. कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने MNC थीम पर आधारित अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है.

New Fund Offer : अगर आप म्यूचुअल फंड की किसी नई और इनोवेटिव थीम वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो अच्छा मौका है. कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने MNC थीम पर आधारित अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Kotak Transportation & Logistics Fund, Kotak Mutual Fund, NFO, New Fund Offer, NFO Alert, Mutual Fund, कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी

NFO Alert : मल्टीनेशनल कंपनियों को अपनी ग्‍लोबल उपस्थिति, मजबूत ब्रांड के साथ, अक्सर घरेलू कंपनियों पर कुछ बढ़त का लाभ मिलता है.

Kotak MNC Fund : अगर आप म्यूचुअल फंड की किसी नई और इनोवेटिव थीम वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Kotak Mutual Fund) ने मल्टीनेशनल कंपनीज (MNC) थीम पर आधारित अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. यह नई स्कीम कोटक एमएनसी फंड के नाम से लॉन्च की गई है, जो एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. इस फंड के जरिए निवेशकों को ग्लोबल लेवल पर पहुंच वाली मल्टीनेशनल कंपनियों में एक्सपोजर मिलेगा.

SIP Magic : इस स्‍कीम ने मंथली 1500 रुपये बचाने वालों को दिया 4 करोड़, 29 साल में 24% CAGR रिटर्न देकर बनी एसआईपी की चैंपियन

मिनिमम 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश

Advertisment

निवेशक इस स्‍कीम में मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं. इसमें 100 रुपये से एसआईपी शुरू करने की भी सुविधा है. पोर्टफोलियो में अलग अलग सेक्टर और अलग अलग मार्केट कैप की मजबूत मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक होंगे, जिससे डाइवर्सिफिकेशन का भी लाभ मिलेगा. कोटक एमएनसी फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अक्टूबर, 2024 को खुल रहा है और इसमें 21 अक्टूबर, 2024 तक निवेश किया जा सकता है. इस फंड का प्रबंधन हर्ष उपाध्याय और धनंजय टिकारिहा द्वारा किया जाएगा. 

Low Return in SIP : इन म्यूचुअल फंड में पिछड़ गई एसआईपी स्ट्रैटेजी, रिटर्न में एफडी को भी नहीं दे पा रहे मात

31 अगस्त 2009 से 31 अगस्त 2024 : इंडेक्स का प्रदर्शन

Nifty MNC TRI : 16.11%
Nifty 500 TRI : 14.18%
Nifty 50 TRI : 13.28%

इन सेक्टर में लीडर MNC कंपनियां

ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट
कैपिटल गुड्स
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स
एफएमसीजी
हेल्थकेयर
आईटी
मीडिया एंड इंटरटेनमेंट
डाइवर्सिफाइड
टेलिकॉम
टेक्सिटाइल

NPS Vatsalya Calculator : मंथली 3000 रुपये का निवेश आपके बच्चे को दिलाएगा 13 लाख रुपये पेंशन, पैरेंट्स में बढ़ा क्रेज

निवेश की स्ट्रैटेजी

यह फंड उचित वैल्युएशन पर सस्टेनेबल ग्रोथ की क्षमता वाली कंपनियों की पहचान करेगा, एक मजबूत रिसर्च टीम और फ्रेमवर्क से गहरी समझ का लाभ उठाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अलग अलग मार्केट कैप और अलग अलग सेक्टर में सबसे बेहतर अवसरों का लाभ उठाया जा सके.

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, नीलेश शाह का कहना है कि इस फंड के साथ, हमारा लक्ष्य उन कंपनियों में निवेश करना है, जिनके पास न सिर्फ मजबूत ग्लोबल फुटप्रिंट हैं, बल्कि मजबूत ग्रोथ क्षमता भी है. हम अलग अलग मार्केट कैप और सेक्टर में बेहतर विकल्पों का चुनाव करेंगे, साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि हम अपने निवेशकों को वैल्यू प्रदान करना जारी रखें.

High Return in SCSS : बैंक की बजाय यहां जमा करें रिटायरमेंट फंड, 5 साल में मिल जाएगा 12 लाख ब्याज, जमा पूंजी भी रहेगी सेफ

MNC फंड क्यों हो सकता है बेहतर विकल्प

मल्टीनेशनल कंपनियों को अपनी ग्‍लोबल उपस्थिति, मजबूत ब्रांड और रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षमताओं के साथ, अक्सर घरेलू कंपनियों पर कुछ बढ़त का लाभ मिलता है. कोटक एमएनसी फंड उन मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश पर फोकस करता है, जो अपनी मजबूत ग्लोबल ब्रांड प्रेजेंस, एडवांस ऑपरेशन, एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते मिलने वाले लाभ, मजबूत मैनेजमेंट क्वालिटी और वित्तीय रूप से मजबूती के लिए जानी जाती हैं. ये कंपनियां अलग अलग सेक्टर में मौजूद हैं और महत्वपूर्ण इंटरनेशनल बिजनेस एक्सपोजर रखती हैं.

डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो

यह फंड निवेशकों को एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो प्रदान करता है, जो इन अच्छी तरह से स्थापित ग्लोबल कंपनियों की दीर्घकालिक ग्रोथ क्षमता का लाभ उठाता है. यानी इसमें निवेशकों को मल्टीनेशनल कंपनियों की ग्रोथ का फायदा मिलता है. एमएनसी फंडों में निवेश करने से पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन आता है, जिससे रिस्क और अस्थिरता कम होती है. बाजार की अनिश्चितताओं के दौरान यह विशेष रूप से फायदेमंद हो सकता है.

SBI PSU Fund : एसबीआई की स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना किया निवेश, SIP करने पर 214% एबसॉल्‍यूट मुनाफा, रिटर्न चार्ट पर बनी टॉपर

लंबी अवधि में हाई रिटर्न

कोटक एमएनसी फंड का लक्ष्य मल्टीनेशनल कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश कर लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल करना है. फंड में अलग अलग मार्केट कैप यानी लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश की सुविधा है.

मजबूत ग्रोथ क्षमता वाले स्टॉक

नीलेश शाह का कहना है कि मल्टीनेशनल कंपनियां रिसर्च, इनोवेशन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ती हैं. ये कंपनियां अलग अलग भौगोलिक क्षेत्रों में श्रेष्ठता रखती हैं और उनके पास मजबूत बिजनेस मॉडल होते हैं, जिससे समान सेक्टर की दूसरी कंपनियों की तुलना में उन्हें फायदा मिलता है. कोटक एमएनसी फंड का लक्ष्य मल्टीनेशनल कंपनियों की इसी मजबूती का लाभ उठाना है. साथ ही निवेशकों को अलग अलग सेक्टर, भौगोलिक क्षेत्रों और मार्केट कैप में मार्केट लीडर्स तक पहुंच प्रदान करना है.

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी  के सीआईओ एंड फंड मैनेजर, हर्ष उपाध्याय का कहना है कि कोटक एमएनसी फंड को मल्टीनेशनल कंपनियों की क्षमता का लाभ उठाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका लक्ष्य इनोवेशन और ऑपरेशनल स्ट्रेंथ के माध्यम से लगातार बेहतर प्रदर्शन करना है. हमारा मानना है कि मल्टीनेशनल कंपनियां, अपनी ग्लोबल स्तर पर विशेषज्ञता और स्थानीय समझ के साथ, बाजार की बदलती परिस्थितियों या गतिशीलता से लाभ उठाने के लिए मजबूत स्थिति में हैं. 

(नोट : पिछला प्रदर्शन भविष्य में कायम रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह कि वे निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श लें. कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KAMAMC) किसी रिटर्न/भविष्य के रिटर्न की गारंटी या वादा नहीं करता है. ऊपर दिए गए फैक्‍टर्स सिर्फ उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं.)

New Fund Offer Nfo Mutual Fund