/financial-express-hindi/media/media_files/8xr4nx4RP905OsjbQ8aF.jpg)
अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, तो इन कार्ड्स के जरिए आप फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं. (Image: Freepik)
Best Airport Lounge Credit Card: जब आप फ्लाइट पकड़ने जाते हैं, तो एयरलाइन्स कहती हैं कि आपको फ्लाइट के समय से कुछ घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना चाहिए. ये जरूरी है ताकि सुरक्षा जांच, बोर्डिंग पास लेना और बैग चेक करना जैसे काम आराम से हो सकें. लेकिन क्या हो अगर इन सब कामों के बाद भी फ्लाइट के लिए वक्त बाकी हो या फिर फ्लाइट डिले हो जाए? ऐसे में शोर-शराबे से इतर, शांत माहौल में आप इस समय को एयरपोर्ट लाउंज में रहकर बिता सकते हैं. हालांकि, लाउंज का इस्तेमाल आमतौर पर पैसे देकर होता है, लेकिन कुछ बैंक खास क्रेडिट कार्ड्स पर यह मुफ्त में देते हैं.
एयरपोर्ट लाउंज के बेहतर इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इन पहलुओं को समझ लेना जरूरी है.
क्या है एयरपोर्ट लाउंज?
एयरपोर्ट लाउंज एक ऐसी जगह होती है जहां आप आराम से बैठ सकते हैं और अपनी फ्लाइट का इंतजार करते हुए शांति से समय बिता सकते हैं. यहां आपको आरामदायक सीट, मुफ्त खाने-पीने की चीजें, और तेज Wi-Fi जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कुछ लाउंज में तो गेम खेलने, शावर लेने, स्पा या मसाज की सुविधा भी होती है.
एयरपोर्ट लाउंज तक कैसे पहुंचें?
एयरपोर्ट लाउंज में जाना आसान नहीं होता, क्योंकि वहां का एक्सेस थोड़ा सीमित होता है. आप चाहें तो लाउंज का इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे चुका सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास कुछ खास क्रेडिट कार्ड्स, डेबिट कार्ड्स या एयरलाइंस के फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम (FFP) हैं, तो आपको लाउंज का एक्सेस मुफ्त मिल सकता है. और सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए लाउंज का इस्तेमाल करते हैं, तो बैंक आपकी ओर से लाउंज ऑपरेटर को पैसे देता है, और आपको ये सारी सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं!
बीते कुछ सालों में हवाई यात्रा बहुत बढ़ी है. इस बढ़ोतरी को देखते हुए, कई बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड्स पर मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देने की शुरुआत की, ताकि ज्यादा ग्राहक आकर्षित किए जा सकें. कई ग्राहकों ने इन क्रेडिट कार्ड्स को लिया और मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का फायदा उठाना शुरू कर दिया. कुछ लोग तो सिर्फ एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए ही क्रेडिट कार्ड्स लेते थे. इससे एयरपोर्ट लाउंज में भीड़ बढ़ने लगी और मुफ्त एक्सेस के लिए बाहर लंबी लाइनें लगने लगीं.
जब ग्राहक मुफ्त लाउंज एक्सेस का फायदा उठाते हैं, तो बैंक को लाउंज ऑपरेटर को भुगतान करना पड़ता है. लेकिन जब लोग अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम करते हैं या सिर्फ जरूरत के लिए करते हैं, तो बैंक के लिए यह मुफ्त लाउंज एक्सेस देना घाटे का सौदा हो जाता है. इसलिए, हाल ही में कई बैंकों ने मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस को क्रेडिट कार्ड्स पर खर्च से जोड़ दिया है. साथ ही, कुछ बैंकों ने साल में मुफ्त लाउंज विजिट्स की संख्या भी कम कर दी है. ग्राहक को मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए एक निर्धारित राशि खर्च करनी पड़ती है, चाहे वो महीने में हो या तिमाही में. क्रेडिट कार्ड पर किए गए खर्च से बैंक को कुछ हद तक वह घाटा पूरा हो जाता है जो उसने ग्राहक को लाउंज एक्सेस देने में किया होता है. ज्यादातर बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड्स पर फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस को खर्च से जोड़ दिया है. हालांकि, कुछ क्रेडिट कार्ड्स ऐसे भी हैं जो बिना किसी खर्च के फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देते हैं.
अब आइए एक नजर डालते हैं उन क्रेडिट कार्ड्स पर जो कार्डहोल्डर को फ्री में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस ऑफर करते हैं. साथ ही जानेंगे कि कार्ड के लिए ज्वाइनिंग और एन्युअल चार्ज कितने देने होंगे और कितने खर्च पर लाउंज में कितनी बार फ्री एंट्री मिल सकती है.
1. HDFC Bank Tata Neu Infinity Credit Card
ज्वॉइनिंग चार्ज - 1499 रुपये और लागू टैक्स
एन्युअल चार्ज - 1499 रुपये और लागू टैक्स. अगर आप रिन्युअल डेट से पहले साल में 3 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च करते हैं, तो रिन्युअल फीस माफ हो जाएगी.
डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए हर कैलेंडर ईयर में 8 लाउंज एक्सेस मुफ्त में मिलते हैं. जिसमें हर तिमाही में दो एक्सेस दिए जाते हैं.
Priority Pass का उपयोग करने पर, साल में 4 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस मुफ्त में मिलते हैं.
यह ऑफर RuPay (जिस पर अतिरिक्त $3.25 का चार्ज लगेगा) और Visa दोनों नेटवर्क वाले कार्ड्स पर लागू है.
2 HSBC Live+ Credit Card
ज्वॉइनिंग चार्ज - 999 रुपये
एन्युअल चार्ज - 999 रुपये . अगर आप साल में 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च करते हैं, तो रिन्युअल फीस माफ हो जाएगी.
HSBC Live+ Credit Card आपको हर साल 4 मुफ्त घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देता है, जो हर तिमाही में एक बार मिलता है.
3. SBI Elite Credit Card
ज्वॉइनिंग चार्ज - 0 रुपये
एन्युअल चार्ज - दूसरे साल से रिन्युअल फीस 4,999 रुपये होगी.
आपको 99 डॉलर की कीमत वाला Priority Pass Program मिलता है.
आप हर साल 6 मुफ्त इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज विजिट्स कर सकते हैं.
आप हर तिमाही में 2 मुफ्त घरेलू एयरपोर्ट लाउंज विजिट्स भी कर सकते हैं.
4. Axis Magnus Credit Card
ज्वॉइनिंग चार्ज - 12,500 रुपये और लागू टैक्स
एन्युअल चार्ज - अगर आप साल में 25 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च करते हैं, तो रिन्युअल फीस माफ हो जाएगी.
यह कार्ड यात्रा से जुड़ी खर्चों पर अच्छा खासा बचत देता है:
Priority Pass के जरिए अनलिमिटेड मुफ्त इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस का फायदा उठाया जा सकता है, जिसमें हर साल चार अतिरिक्त गेस्ट विजिट्स भी शामिल हैं.
प्राइमरी और ऐड-ऑन कार्डहोल्डर्स दोनों को अनलिमिटेड घरेलू एयरपोर्ट लाउंज विजिट्स मिलती हैं. इस फायदे को पाने के लिए हर तिमाही में कम से कम 50,000 रुपये खर्च करना जरूरी है.
5. Axis Bank Atlas Credit Card
इस क्रेडिट कार्ड पर फ्री एयरपोर्ट लाउंज विजिट्स की संख्या कार्डहोल्डर की मेंबरशिप टियर पर निर्भर करती है. सभी कार्डहोल्डर्स सिल्वर मेंबर के तौर पर शुरू होते हैं. कार्ड की मेंबरशिप साल में जितना खर्च किया जाता है, उसके आधार पर वे गोल्ड या प्लेटिनम मेंबर बनते हैं. मुफ्त लाउंज एक्सेस इस तरह मिलता है.
टियर | फ्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस | फ्री इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस |
सिल्वर | 8 | 4 |
गोल्ड | 12 | 6 |
प्लेटिनम | 18 | 12 |
ध्यान देने वाली बात है कि गोल्ड और प्लेटिनम टियर के लिए मुफ्त लाउंज एक्सेस खर्चों से जुड़ा होता है. हालांकि, सिल्वर मेंबर (बेस टियर) के लिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए कोई खर्च करने की शर्त नहीं होती. इसके अलावा, कुछ और क्रेडिट कार्ड्स भी हैं जो बिना खर्च की शर्त के मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देते हैं.
(नोट - फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस ऑफर कर रहे क्रेडिट कार्ड की यह लिस्ट बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. यह पाठकों की जानकारी के लिए है. विभिन्न बैंकों के कार्ड पर मिलने वाले इस तरह के ऑफर में समय-समय पर बदलाव हो रहते हैं. ऐसे में उपरोक्त किसी कार्ड का चुनाव करने से पहले ग्राहकों को संबंधित कार्ड के शर्तों और सुविधाओं की पुष्टि करके फैसला लेने की नसीहत दी जाती है.)