scorecardresearch

FD Rates: एफडी पर कहां मिलेगा 9% से ज्यादा रिटर्न? पैसे लगाने से पहले चेक करें बैंकों की लिस्ट

Best FD Rates: एफडी पर अभी भी कई बैंक बेहतर रिटर्न दे रहे हैं. अगर आप अपनी सेविंग बैंक एफडी पर में लगाकर अच्छी कमाई चाहतें हैं तो यहां खास अवधि की स्कीम में मिल रहे रिटर्न की डिटेल चेक कर सकते हैं.

Best FD Rates: एफडी पर अभी भी कई बैंक बेहतर रिटर्न दे रहे हैं. अगर आप अपनी सेविंग बैंक एफडी पर में लगाकर अच्छी कमाई चाहतें हैं तो यहां खास अवधि की स्कीम में मिल रहे रिटर्न की डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Fixed Deposits FD Rate Freepik

Highest Interest Rates on FD: एफडी में निवेश करने से पहले विभिन्न बैंकों द्वारा दी जा रही ब्याज दरों की जानकारी जरूर जांच लें. (Image: Freepik)

Fixed Deposit Interest Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने इस साल हुईं पिछली बैठकों में लगातार दो बार रेपो रेट में कटौती कर आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम उठाए. इन फैसलों के बाद देश के ज्यादातर बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कमी की, जिसका सीधा असर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों पर पड़ा. अब जून के पहले वीक में होने वाली MPC की अगली बैठक में भी रेपो रेट में कटौती की संभावना जताई जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो देश के प्रमुख बैंक फिर से अपनी ब्याज दरों में कमी कर सकते हैं.

यह स्थिति उन निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी सेविंग सुरक्षित तरीके से बढ़ाना चाहते हैं, खासकर वे जो FD जैसे कम जोखिम वाले विकल्पों में निवेश करते हैं. बैंक ब्याज दरों में गिरावट से उन्हें मिलने वाला रिटर्न कम हो सकता है, इसलिए निवेश से पहले बाजार की वर्तमान स्थिति और ब्याज दरों की तुलना करना आवश्यक हो जाता है.

Advertisment

Also read : Ayushman Card: 70 से ऊपर वालों का आयुष्मान कार्ड बनाना है आसान, मिलेगा 5 लाख तक इलाज फ्री, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

RBI रेपो रेट और बैंक ब्याज दर के बीच कनेक्शन

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को धन उधार देता है. जब RBI रेपो रेट घटाता है, तो बैंकों के लिए उधार लेना सस्ता हो जाता है, जिससे वे ब्याज दरों में कटौती करते हैं ताकि कर्ज लेना आसान हो और अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़े. इससे बाजार में पूंजी की उपलब्धता बढ़ती है, लेकिन जमा पर मिलने वाली ब्याज दरों में गिरावट आ सकती है.

इस साल 7 फरवरी और 9 अप्रैल को MPC की बैठकों में लिए गए फैसलों को एलान करते हुए RBI ने लगातार दो बार रेपो रेट 6.50% से घटाकर 6.00% तक किया. इसके बाद देश के ज्यादातर बैंकों ने अपनी बचत खातों और FD पर ब्याज दरें कम करनी शुरू किए. जून में होने वाली MPC की अगली बैठक में भी रेपो रेट में कटौती की उम्मीद है, जो बैंक दरों को और नीचे ला सकती है.

Also read : Warren Buffett: बफेट की वसीयत से सीखिए, अगली पीढ़ी को सिर्फ अमीर नहीं, जिम्मेदार कैसे बनाएं

Best FD Rates: एफडी पर अभी भी कई बैंक दे रहे हैं बेहतर रिटर्न

रेट कट के दौर में अभी भी देश के कई प्रमुख बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आकर्षक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं, जहां सरकारी बैंक चुनिंदा अवधि की एफडी पर 6.85% से 7.50% और प्राइवेट बैंक 6.85% से 8% तक सालाना ब्याज दे रहे हैं. वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक इनसे भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. इन छोटे बैंकों में खास अवधि की एफडी पर 9% तक रिटर्न मिल रहे हैं, जिससे ये ज्यादा कमाई चाहने वाले निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक विकल्प बने हुए हैं.

नीचे तमाम सरकारी से लेकर स्मॉल फाइनेंस बैंकों और खास अवधि की FD ब्याज दरों की लिस्ट दी गई है.

एफडी पर कहां किसे कितना मिल रहा है ब्याज दर (% सालाना)
बैंक का नामटेन्योरआम लोगों के लिए
सीनियर सिटिजन के लिए
80 पार वालों के लिए एक्स्ट्रा ब्याज
टेन्योर
एफडी पर सरकारी बैंकों में कितना मिल रहा है ब्याज
SBI444 days - Amrit Vrishti6.857.350.10% on all tenures
Punjab National Bank390 days7.007.500.30% for tenures up to 5 years
Bank Of India1 year7.057.550.15% on tenures of 180 days t0 10 years
Bank of Baroda444 days – BoB Square Drive Deposit Scheme7.107.600.10% on tenures of 1 years t0 10 years
Indian Overseas Bank444 days7.107.600.25% on all tenures
Union Bank of India456 days7.157.650.25% on all tenures
Indian Bank444 days7.157.650.25% on all tenures
Bank of Maharashtra366 days7.257.75--
Punjab & Sind Bank375 days7.257.750.15% on tenures of 333, 444, 555, 777, 999 Days
Central Bank of India3333 days7.508.00--
प्राइवेट बैंकों एफडी पर कितना दे रहें ब्याज
ICICI Bank18 months to 2 years6.857.35
South Indian Bank1 year 7 days7.057.55
HDFC Bank15 months to less than 21 months7.057.55
Axis Bank15 months to less than 2 years7.057.65
Kotak Mahindra Bank391 days to 23 months7.105-10 years7.65
Karnataka Bank555 days7.157.55
IDFC FIRST Bank425 days7.157.65
Federal Bank444 days7.157.65
City Union Bank365 days7.257.50
Jammu & Kashmir Bank888 days7.307.80
Tamilnad Mercantile Bank400 days (TMB400)7.307.80
YES Bank12 months 1 day to 5 years7.503-5 years8.25
IndusInd Bank15 months to 16 months7.758.25
Bandhan Bank1 year7.758.25
DCB Bank15 months to less than 16 months7.758.25
RBL Bank500 days7.758.25
SBM Bank IndiaAbove 15 months to 18 months8.008.50
किस स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी पर सबसे ज्यादा मिल रहा है रिटर्न
AU Small Finance Bank18 months7.758.25
ESAF Small Finance Bank444 days7.758.25
Ujjivan Small Finance Bank18 months8.058.55
Equitas Small Finance Bank888 days8.058.55
Jana Small Finance Bank5 years8.201-3 years8.55
Utkarsh Small Finance Bank2 years to 3 years8.258.75
Suryoday Small Finance Bank5 years8.609.10
Unity Small Finance Bank1001 days8.609.10
NorthEast Small Finance Bank18 months 1 day to 18 months 2 days9.009.00
Source: Paisabazaar.com
Interest rates as of 21st May 2025

(नोट: खास अवधि कि एफडी रेट से जुड़ी कई बैकों की ये लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. लिस्ट में ब्याज दरों से जुड़ी अपडेट 21 मई 2025 तक के हैं. बता दें बैंक अपने दरों में समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि किसी बैंक की एफडी स्कीम में पैसा लगाने से पहले संबधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से सटीक इंटरेस्ट रेट और शर्तों के बारे में समझ लें.)

Also read : Investment : 15 लाख रुपये निवेश करें तो मिलेगा 22 लाख, एफडी से बेहतर है ये सरकारी स्कीम

क्यों अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें होती हैं अलग?

बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे उनकी वित्तीय स्थिति, ग्राहक आधार, कुल जमा राशि और बाजार में प्रतिस्पर्धा का स्तर. स्मॉल फाइनेंस बैंक आमतौर पर ज्यादा ब्याज इसलिए देते हैं ताकि वे नए निवेशकों को आकर्षित कर सकें और प्रतिस्पर्धी बाजार में अपनी पहचान मजबूत बना सकें.

सीनियर सिटिजन एफडी पर 9.10% तक मिल रहा है रिटर्न

अगर आप 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं और एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है, क्योंकि ज्यादातर बैंक सीनियर सिटिजन को आम ग्राहकों की तुलना में करीब 0.50% अतिरिक्त ब्याज लाभ देते हैं. उदाहरण के तौर पर 1001 दिनों और 5 साल की एफडी पर क्रमशः सर्वोदय और यूनिटी स्मॉल फाइनेंस जैसे बैंक अगर अपने आम ग्राहकों को 8.60% ब्याज ऑफर कर रहे हैं, तो समान अवधि वाली सीनियर सिटिजन एफडी पर इन्हीं छोटे बैंकों में 60 साल से ऊपर के निवेशकों को सालाना 9.10 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. ऐसे में आप एक ही निवेश पर ज्यादा कमाई कर सकते हैं.

Also read : PPF vs FD: पीपीएफ या एफडी, लंबी अवधि के लिए क्या चुनें, क‍हां ज्‍यादा फायदा? डिटेल देखकर करें फैसला

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

अभी निवेश करें या इंतजार करें?

अगर आप बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो वर्तमान में FD में निवेश करना सही माना जा सकता है, क्योंकि रेपो रेट में और कटौती आने के बाद ब्याज दरें घटने की संभावना है. हालांकि, अगर आप उच्च ब्याज दर वाले विकल्प ढूंढ रहे हैं तो विभिन्न बैंकों की दरों की तुलना जरूर करें.

सीनियर सिटिजन ध्यान रखें

60 वर्ष से ऊपर के निवेशकों के लिए कई बैंक अतिरिक्त लाभ और बेहतर ब्याज दरें देते हैं. वे अपने निवेश को सही बैंक और सही योजना में लगाने पर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

मुद्रा और ब्याज दरों की स्थिति पर नजर रखें

मौद्रिक नीति में बदलाव के साथ बाजार में ब्याज दरें बदलती रहती हैं. इसलिए निवेशकों को नियमित रूप से अपने निवेश विकल्पों की समीक्षा करते रहना चाहिए.

टैक्स प्रावधान समझें

FD पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स कटौती (TDS) होती है. निवेश से पहले टैक्स नियमों को समझना और जरूरत के अनुसार टैक्स बचत विकल्प अपनाना भी जरूरी है.

FD Rates Best FD Rates Fixed Deposit Interest Rates