scorecardresearch

Best Metal card: घूमने-फिरने, उड़ान भरने वालों के लिए बेस्ट मेटल क्रेडिट कार्ड, बेनिफिट, फीचर और चार्ज देखकर करें फैसला

Metal credit cards: मेटल क्रेडिट कार्ड आए दिन उड़ान भरने, घूमने-फिरने, होटल में ठहरने और वहीं खाने-पीने के शौकीन लोगों के पैसे बचाने में काफी मददगार साबित होते हैं. अगर आपको इस तरह के बेनिफिट वाले क्रेडिट कार्ड की तलाश है तो यहां लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Metal credit cards: मेटल क्रेडिट कार्ड आए दिन उड़ान भरने, घूमने-फिरने, होटल में ठहरने और वहीं खाने-पीने के शौकीन लोगों के पैसे बचाने में काफी मददगार साबित होते हैं. अगर आपको इस तरह के बेनिफिट वाले क्रेडिट कार्ड की तलाश है तो यहां लिस्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
metal credit cards freepik

Top Metal card: ये कार्ड स्टेनलेस स्टील या मेटल एलॉय से बनाए जाते हैं, जिससे इनकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाती है. (Image: Freepik)

Best Metal credit cards: मेटल कार्ड एक खास तरह का पेमेंट कार्ड है. प्लास्टिक क्रेडिट कार्ड की तुलना में ये कार्ड अधिक महंगे और अलग होते हैं. ये कार्ड स्टेनलेस स्टील या मेटल एलॉय से बनाए जाते हैं, जिससे इनकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाती है. मेटल क्रेडिट कार्ड आमतौर पर अल्ट्रा-हाई नेटवर्थ वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किए जाते हैं और इनमें हाई रिवॉर्ड पॉइंट्स, प्रीमियम ट्रैवल बेनेफिट्स, और एक्सक्लूसिव मेंबरशिप, लाईफस्टाइल समेत अन्य तमाम कैटेगरी में कई प्रकार की सुविधाएं होती हैं.

सामान्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में मेटल कार्ड की ब्याज दरें कम होती हैं. हालांकि इस तरह के कार्ड अधिक एन्युअल चार्ज के साथ आते हैं. आपकी सहूलियत के लिए यहां दिग्गज बैंक और अन्य द्वारा जारी किए जाने वाले मेटल क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट साझा की गई है. लिस्ट में शामिल कार्ड की खूबियां और चार्ज के बारे में यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

HDFC Infinia Metal Credit Card

Advertisment

यह एक प्रीमियम मेडल क्रेडिट कार्ड है जिसे प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जारी करता है. यहां कार्ड की खासियत यहां चेक कर सकते हैं.

ITC होटल में इस मेटल कार्ड का इस्तेमाल करने पर फ्री में नाइट और बफे सिस्टम का एक्सेस मिलेगा. हालांकि इस फीचर पर लाभ उठाने के लिए मामूली अथॉरिटी चार्ज चुकाना पड़ सकता है.

इस कार्ड पर यूजर को फ्री में 5 साल के लिए मैरिओट का मेंबरशिप (Complimentary Club Marriott membership) मिलता है. ऐसे में देश और एशिया पैसिफिक में मौजूद मैरिओट होटल और रेस्टोरेंट की सेवाएं रियायत के साथ मिल सकती हैं.

इस कार्ड के इस्तेमाल पर यूजर को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज के लिए अनलिमिटेड एक्सेस का लाभ मिलता है. ये बेनिफिट कार्डहोल्डर और एड-ऑन मेंबर के लिए है. 

कार्ड के जरिए हर 150 रुपये के खर्च पर 5 रिवार्ड प्वॉइंट मिलते हैं.

इसके साथ हफ्ते में सातों दिन चौबीसो घंटे के लिए कंसीयज सर्विस (Global Personal Concierge) मिलते हैं.

ज्वॉइनिंग/रिनुअल मेंबरशिप फीस- 12,500 रुपये और लागू टैक्स.

कार्ड के एक्टिवेशन पर वेलकम और रिनुअल बेनिफिट के तौर पर 12,500 रिवार्ड प्वॉइंट मिलते हैं.
पिछले 12 महीने में कार्ड के जरिए 10 लाख या उससे अधिक खर्च पर रिनुअल मेंबरशिप चार्ज माफ हो जाता है.

Also read: Dividend : आपके रिटर्न पर कंपाउंडिंग की ताकत जोड़ने वाला छुपा रुस्तम है डिविडेंड, शेयर खरीदने वालों को डबल बेनेफिट

HDFC Biz Black Metal

यह कार्ड भी एचडीएफसी बैंक जारी करता है. यहां इसकी खासियत के बारे में जानिए

कार्ड का इस्तेमाल चुनिंदा खर्चों के लिए करने पर 5 गुना रिवार्ड प्वॉइंट मिलते हैं. ये ध्यान रखना जरूरी है कि 5 गुना रिवार्ड प्वॉइंट एक स्टेटमेंट साइकिल में कार्ड के लिए कम से कम 50000 रुपये खर्च करके 5 गुना रिवार्ड प्वॉइंट हासिल किए जा सकते हैं.

इस कार्ड के इस्तेमाल पर 1000 से अधिक ग्लोबल लेवल के एयरपोर्ट के लाउंज तक अनलिमिटेड एक्सेस मिलते हैं. ये बेनिफिट कार्ड के प्राइमरी यूजर और एड-ऑन मेंबर के लिए है.

एयरपोर्ट के लाउंज तक अनलिमिटेड एक्सेस सिर्फ एक्टिव कार्डहोल्डर के लिए वैलिड है.

कार्ड के लिए ज्वॉइनिंग और रिनुअल मेंबरशिप चार्ज 10,000 रुपये और लागू टैक्स है. पिछले 12 बिलिंग साइकिल में यानी एक साल में कार्ड के लिए 7.5 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर अगले साल के लिए कार्ड का रिनुअल चार्ज माफ हो जाएगा. कार्ड जारी होने के पहले 90 दिनों के भीतर इस मेटल कार्ड के जरिए 1.5 लाख खर्च करने पर पहले साल की ज्वॉइनिंग फीस माफ हो जाएगी. ये बेनिफिट सिर्फ फ्रेश कार्ड जारी के लिए लागू है.

Also read : NFO : बैक टु बैक खुलेंगे 8 न्यू फंड ऑफर, ये 6 एएमसी लॉन्च करेंगी नई स्कीम, क्‍या कमाई करने के लिए हैं तैयार

SBI Aurum Credit Card

लिस्ट में शामिल आखिरी कार्ड एसबीआई कार्ड द्वारा जारी किया जाता है. इस मेटल कार्ड की खासियत के बारे में पढ़िए.

हर कैलेंडर ईयर यानी सालभर में 16 बार गोल्फ़ राउंड का फ्री में आनंद उठा सकते हैं.

हर कैलेंडर ईयर में 12 बार गोल्फ लेशन के साथ मास्टर द ग्रीन्स का एक्सेस हासिल कर सकते हैं

इस कार्ड के साथ फ्री में निःशुल्क ड्रीमफ़ॉल्क्स मेंबरशिप (DreamFolks Membership) मिलेगा. साथ ही 1000 से अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एक्सेस मिलेगा. साथ ही एक तिमाही में एक बार एक गेस्ट के लिए फ्री में ये सुविधा उठा सकेंगे.

हर तिमाही में 4 बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक एक्सेस मिलेगा.

प्रीमियम कार्ड के लिए ज्वॉइनिंग और रिनुअल चार्ज 9999 रुपये और लागू टैक्स लिया जाएगा. कार्ड के जरिए एक साल में 12 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर रिनुअल चार्ज माफ भी हो सकता है.

जॉइनिंग पर कार्ड के साथ 40,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स बेनिफिट मिलता है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये के बराबर है. रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिवॉर्ड्स पोर्टल पर या क्लब विस्तारा एयरमाइल्स के लिए 25 पैसे प्रति प्वॉइंट्स की कीमत पर रिडीम किया जा सकता है.

Also read : Mutual Fund : कम रिस्क में अच्छी कमाई कराने वाली स्कीम, टॉप एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स ने 5 साल में दिया 30% तक सालाना रिटर्न

IDFC First Private Credit Card

ये मेटल कार्ड IDFC FIRST Bank जारी करता है. यहां कार्ड की खासियत के बारे में पढ़िए.

30,000 रुपये से कम मंथली ऑनलाइन खर्च पर 6 गुना रिवार्ड प्वॉइंट्स और रेंटल खर्च और शिक्षा से जुड़े पेमेंट पर 3 गुना रिवार्ड प्वॉइंट्स हासिल कर सकेंगे.

30,000 रुपये से अधिक मंथली खर्च पर 10 गुना रिवार्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे.

हर महीने 40,000 रुपये से अधिक के खर्च पर फ्री में 2 बार गोल्फ रॉउंड या लेशन मिलेंगे.

अपने बर्थडे के खर्चों पर 10 गुना रिवार्ड मिलेंगे.

अपनी पसंद के किसी वजह के लिए दान किए गए सभी रिवॉर्ड पॉइंट्स पर 25% बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स.

देश और विदेश में एयरपोर्ट के लाउंज और स्पा तक फ्री में अनलिमिटेड एक्सेस.

Also read: Mutual Fund SIP से जुड़ी 6 बड़ी गलतफहमियां, स्मार्ट इनवेस्टर बनना है तो जान लें सच

Amex Platinum Charge Card

यह कार्ड अमेरिकम एक्सप्रेस द्वारा जारी किया जाता है.

विदेश में हर तरह के खर्च पर हर बार 3 गुना मेम्बरशिप रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. साथ ही अपने कार्ड से हर बार 407 रुपये के खर्च पर 1 मेम्बरशिप रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.

130 से अधिक देशों में अपने लाउंज में उड़ानों का इंतज़ार करते समय फ्री में वाईफ़ाई, लज़ीज़ व्यंजनों और अन्य विशेष सेवाओं का आनंद उठा सकेंगे.

बार करें चार्ज की तो इस कार्ड के लिए 60,000 रुपये और लागू टैक्स चुकाने होंगे.

ICICI Emeralde Private Metal Credit Card

यह कार्ड प्राइवेट के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी किया जाता है.

12 महीने तक फ्री में ईजीडीनर प्राइम मेंबरशिप (EazyDiner Prime Membership) का एक्सपीरियंस ले सकेंगे.

ज्वॉइनिंग बोनस के तौर पर 12,500 ICICI रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. हालांकि ये पॉइंट जॉइनिंग फीस देने और कार्ड के एक्टिवेशन पर मिलेंगे.

ताज एपिक्योर मेंबरशिप (Taj Epicure Membership) के साथ फ्री में रात्रि प्रवास यानी नाइट में स्टे करने की सुविधा मिलेगी.

टैक्स, फ्यूल और रेंट पेमेंट को छोड़कर बाकी चीजों के लिए किए गए हर 200 रुपये के रिटेल ट्रांजेक्शन पर 6 आईसीआईसीआई बैंक रिवार्ड प्वॉइंट मिलेंगे. किराने, शिक्षा, यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट के लिए किए गए हर 200 रुपये के खर्च पर 6 आईसीआईसीआई बैंक रिवार्ड प्वॉइंट मिलेंगे. हर रिवार्ड पॉइंट की वैल्यू 1 रुपये तक है.

किराने, यूटिलिटी और शिक्षा पर किए गए खर्च के लिए हर कैटेगरी में एक स्टेटमेंट साइकिल में अधिकतम 1,000 रिवार्ड प्वॉइंट मिलेंगे. वहीं इंश्योरेंस के लिए किए गए खर्च पर अधिकतम 5,000 रिवार्ड प्वॉइंट प्रति कैटेगरी एक स्टेटमेंट साइकिल में मिलेंगे.

ज्वॉइनिंग फीस: 12,499 रुपये

एन्युअल चार्ज : 12,499 रुपये (अगर कार्ड के जरिए 10 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च किया जाता है, तो ये एन्युअल चार्ज वापस कर दिया जाता है. और लौटाए गए इस एन्युअल चार्ज को अगले साल में कैलकुलेट किया जाएगा.

अपने प्राइमरी कार्ड के साथ 3 बार फ्री में ऐड-ऑन कार्ड का आनंद लें सकेंगे.

Also read : SIP Long Term : 30 साल के निवेशक की रिटायरमेंट पर 30 गुना बढ़ जाएगी दौलत! 5 करोड़ फंड के लिए कितनी करनी होगी एसआईपी

Axis Bank Burgundy Private Credit Card

यह कार्ड एक्सिस बैंक करता है. इसकी खूबियों के बारे में पढ़ें. 

फ्लाइट बुकिंग, टेबल रिजर्वेशन, गिफ्ट डिलीवरी और बहुत कुछ मैनेज करने के लिए 24x7 कंसीयज सेर्विसेज.
चुनिंदा रेस्तरां में 25% तक की बचत के लिए फ्री में ईज़ीडाइनर प्राइम मेंबरशिप (EazyDiner Prime membership). इसके अलावा, ईज़ीडाइनर के ज़रिए एक्सिस बैंक डाइनिंग डिलाइट्स प्रोग्राम के साथ 30 फीसदी तक की छूट.

हर साल 50 बार फ्री में गोल्फ राउंड का एक्सेस. इसके लिए एक्स्ट्राऑर्डिनरीवीकेंड्स डॉट कॉम पर जाकर बुक करना होगा.

BookMyShow पर हर महीने 5 मूवी और 5 नॉन-मूवी शो के लिए खरीदे गए हर टिकट पर फ्री टिकट.
फ्यूल के लिए किए गए 400 रुपये से 4000 रुपये तक के खर्च पर 1% का सरचार्ज माफ होगा. ये हर महीने अधिकतम 400 रुपये तक लिया जा सकेगा. कार्ड जारी करने वाले बैंक द्वारा फ्यूल सरचार्ज नहीं लगाया जाता है, कुछ मामलों में फ्यूल ट्रांजेक्शन पर सरचार्ज 1% प्लस जीएसटी के बजाय 10 रुपये प्लस जीएसटी के रूप में लगाया जा सकता है.

(Credit : paisabazaar, related banks)

Credit Card