scorecardresearch

3 साल में पैसे डबल, 5 हजार की SIP से 5 साल में जुटे 5.85 लाख रुपये, 5 स्टार रेटिंग वाले मल्टी कैप फंड का कमाल

Nippon India Multicap Fund ने निवेशकों के पूंजी को 3 साल में डबल और 5 साल में साढ़े चार गुना से ज्यादा करने के साथ ही 5 हजार की SIP से 5 साल में 5.85 लाख रुपये का फंड तैयार करके दिखाया है.

Nippon India Multicap Fund ने निवेशकों के पूंजी को 3 साल में डबल और 5 साल में साढ़े चार गुना से ज्यादा करने के साथ ही 5 हजार की SIP से 5 साल में 5.85 लाख रुपये का फंड तैयार करके दिखाया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Nippon India Multicap Fund, Best multicap mutual fund 2025, 5 star rated mutual fund

Nippon India Multicap Fund ने निवेशकों के पैसों को 3 साल में डबल और 5 साल में साढ़े चार गुना से ज्यादा कर दिखाया है. (Image : Pixabay)

Money Multiplier Mutual Fund Scheme : 5 स्टार रेटिंग वाला एक ऐसा मल्टी कैप फंड, जिसने निवेशकों के पैसों को 3 साल में डबल से ज्यादा और 5 साल में साढ़े चार गुना से अधिक कर दिया. इतना ही नहीं, इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किए गए निवेश पर भी शानदार रिटर्न देते हुए 5 हजार की मंथली SIP से 5 साल में 5.85 लाख रुपये का कॉर्पस तैयार करके दिखाया है. हम बात कर रहे हैं निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड (Nippon India Multicap Fund) की. जिसे इस शानदार प्रदर्शन की वजह से मनी मल्टीप्लायर यानी पैसों को कई गुना करने वाली स्कीम कहें तो गलत नहीं होगा. इस स्कीम ने अलग-अलग अवधि में अपने इनवेस्टर्स को कितना मुनाफा कराया है, इसका डिटेल आप यहां देख सकते हैं.

निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड का रिटर्न (एकमुश्त निवेश पर)

3 साल में रिटर्न : 27.80% (रेगुलर प्लान), 35.56% (डायरेक्ट प्लान)

कैटेगरी एवरेज : 22.08% (रेगुलर प्लान), 24.19% (डायरेक्ट प्लान)

5 साल में रिटर्न : 34.58% (रेगुलर प्लान), 35.56% (डायरेक्ट प्लान) 

कैटेगरी एवरेज : 26.87% (रेगुलर प्लान), 29.26% (डायरेक्ट प्लान) 

Also read : 5 साल में 1 लाख के बन गए 5 लाख, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की बेस्ट इक्विटी स्कीम का कमाल

स्कीम में लंपसम इनवेस्टमेंट पर कितना मिला मुनाफा

Advertisment

निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड (Nippon India Multicap Fund) ने एकमुश्त (Lumpsum) निवेश करने वालों को अच्छा-खासा मुनाफा कमाकर दिया है. स्कीम ने 1 लाख रुपये के निवेश को 3 साल और 5 साल में कितना बना दिया है, ये आप नीचे देख सकते हैं: 

1 लाख रुपये का निवेश 3 साल में हो गया :

  • रेगुलर प्लान में :  2,09,157 रुपये
  • डायरेक्ट प्लान में : 2,14,020 रुपये 

1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में हो गया :

  • रेगुलर प्लान में : 4,41,790 रुपये
  • डायरेक्ट प्लान में : 4,58,230 रुपये

Also read : NPS में उम्र के हिसाब से क्यों तय होती है निवेश की रणनीति, क्या है इसका फॉर्मूला, आपके लिए कौन सा विकल्प होगा सही

स्कीम में SIP करने वालों को कितना मिला फायदा

निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड ने एकमुश्त निवेश के साथ ही साथ एसआईपी पर भी शानदार रिटर्न दिए हैं. जिसका उदाहरण आप यहां देख सकते हैं: 

मंथली SIP : 5000 रुपये

5 साल में कुल निवेश : 3 लाख रुपये

5 साल बाद फंड वैल्यू (रेगुलर प्लान) : 5,72,303 रुपये (5.72 लाख रुपये)

5 साल बाद फंड वैल्यू (डायरेक्ट प्लान) : 5,85,944 रुपये (5.85 लाख रुपये)

Also read : CIBIL Score: होम लोन या कोई और कर्ज लेने का है इरादा? पहले आसान स्टेप्स में मुफ्त चेक करें अपना सिबिल स्कोर

निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड से जुड़ी जरूरी जानकारी

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 42,014.83 Crore (15 मई 2025)

एक्सपेंस रेशियो (रेगुलर प्लान) : 1.54% (कैटेगरी एवरेज 1.98%)

एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.75% (कैटेगरी एवरेज 0.68%)

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

बेंचमार्क इंडेक्स : Nifty 500 Multicap 50:25:25 Total Return Index 

Also read : 22 साल से भी पुरानी 5 स्टार स्कीम, लंपसम निवेश पर 21% सालाना रिटर्न, 2500 रुपये की SIP से बना 60 लाख का फंड

मल्टी कैप म्यूचुअल फंड की खासियत

मल्टी कैप म्यूचुअल फंड, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की एक अहम कैटेगरी है, जिसे डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड (Diversified Equity Fund) भी कहते हैं.इनकी सबसे बड़ी खासियत है एक ही स्कीम के जरिये अलग-अलग मार्केट कैप वाले स्टॉक्स में एक साथ निवेश करने का मौका. सेबी के नियमों के तहत मल्टी कैप फंड के पोर्टफोलियो में किसी भी वक्त कम से कम 75% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट रहना जरूरी है. इसमें मिनिमम 25% हिस्सा लार्ज कैप स्टॉक्स में, 25% मिड कैप कंपनियों के शेयर्स में और 25% हिस्सा स्मॉल कैप कंपनियों के स्टॉक्स में लगाना जरूरी है. इस नियम के कारण मल्टी कैप फंड के पोर्टफोलियो में निवेशकों को हमेशा एक संतुलित और डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट का फायदा मिलता है. लार्ज कैप स्टॉक्स जहां पोर्टफोलियो को मजबूती देते हैं, वहीं मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर में निवेश से हाई रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.

रिस्क को समझना भी जरूरी है

मल्टी कैप फंड को लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन और डायवर्सिफिकेशन के लिहाज से अच्छा ऑप्शन माना जाता है. लेकिन तीनों मार्केट कैप में कम से कम 25-25% निवेश के कारण इसके पोर्टफोलियो का हर वक्त मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स का हिस्सा मिनिमम 50% तो रहता ही है. इस वजह से इसमें रिस्क कुछ बढ़ जाता है. जाहिर है कि इनमें निवेश से पहले निवेशकों को अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. साथ ही इनमें शॉर्ट टर्म के लिए पैसे लगाने से बचना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Nippon India Mutual Fund Nippon