/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/09/best-return-on-sip-7-funds-doubled-investment-ai-chatgpt-2025-07-09-12-44-29.jpg)
Best SIP Return : टॉप 7 इक्विटी फंड्स ने SIP पर 32% तक सालाना रिटर्न देकर 5 साल में पैसे डबल कर दिए हैं. (AI Generated Image)
Best Mutual Funds Return on SIP: कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 5 साल में निवेशकों की दौलत को किस तरह कई गुना कर दिया है इसके आंकड़े हम आपके साथ शेयर करते रहे हैं. कुछ फंड्स तो ऐसे हैं, जिन्होंने लंपसम इनवेस्टमेंट को 5 साल में करीब 5 गुना से 6 गुना तक कर दिया है. लेकिन जो लोग एकमुश्त निवेश की बजाय इक्विटी फंड्स (Equity Mutual Fund) में मंथली एसआईपी (Monthly Sip) के जरिये थोड़ी-थोड़ी रकम लगाते हैं, उन्हें भी कई इक्विटी फंड्स ने शानदार रिटर्न दिए हैं. यहां हम ऐसे ही 7 इक्विटी फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिये किए गए निवेश पर सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.
SIP पर पैसे डबल करने वाले 7 फंड
हम यहां जिन टॉप 7 इक्विटी फंड्स के बारे में बता रहे हैं, उन सभी ने SIP पर 30 से 32% तक एन्युलाइज्ड रिटर्न देकर निवेशकों के पैसों को 5 साल में डबल या उससे ज्यादा कर दिया है. अच्छी बात ये है कि इन सभी फंड्स की रेटिंग भी 4 या 5 स्टार यानी काफी मजबूत है.
1. आईसीआईसीआई प्रू इंफ्रास्ट्रक्चर फंड - डायरेक्ट प्लान
(ICICI Prudential Infrastructure Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 32.86%
10,000 रुपये मंथली SIP से 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 13,16,064 रुपये
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 38.03%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 5,00,970 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 1.14%
2. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Motilal Oswal Midcap Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 32.31%
10,000 रुपये मंथली SIP से 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,99,648 रुपये
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 37.44 %
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,90,431 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.68%
3. बंधन स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Bandhan Small Cap Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 31.48%
10,000 रुपये मंथली SIP से 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,74,986 रुपये
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 38.04 %
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 5,01,139 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.39%
4. एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्र्क्चर फंड - डायरेक्ट प्लान
(LIC MF Infrastructure Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 31.33%
10,000 रुपये मंथली SIP से 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,70,705 रुपये
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 34.27 %
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,36,380 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.50%
5. फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड - डायरेक्ट प्लान
(Franklin Build India Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 30.22%
10,000 रुपये मंथली SIP से 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,38,504 रुपये
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 34.76 %
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,44,468 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.95%
6. कैनरा रोबेको इंफ्रास्ट्रक्चर फंड - डायरेक्ट प्लान
(Canara Robeco Infrastructure Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 30.04%
10,000 रुपये मंथली SIP से 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,33,294 रुपये
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 34.36 %
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,37,892 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.98%
7. निप्पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा फंड - डायरेक्ट प्लान
(Nippon India Power & Infra Fund - Direct Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार
SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 30.04%
10,000 रुपये मंथली SIP से 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 12,32,801 रुपये
लंपसम निवेश पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 33.43 %
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,22,969 रुपये
एक्सपेंस रेशियो : 0.94%
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
क्या है इन आंकड़ों का संकेत
इन आंकड़ों से साफ है कि अगर सही इक्विटी फंड चुना जाए और लंबी अवधि तक एसआईपी के जरिये रेगुलर इनवेस्टमेंट (Long Term SIP) किया जाए, तो थोड़े-थोड़े पैसे लगाकर भी बड़ी रकम जुटाई जा सकती है. जैसा कि इन फंड्स के नाम से पता चलता है, 7 में से 5 फंड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए हैं, जबकि बाकी दो फंड स्मॉल कैप और मिडकैप सेगमेंट के स्टॉक्स पर फोकस करते हैं. अपने इनवेस्टमेंट स्ट्रक्चर के चलते इन सभी इक्विटी फंड्स को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग मिली हुई है. हालांकि एसआईपी के जरिये निवेश करने पर कॉस्ट एवरेजिंग की वजह से रिस्क कुछ हद तक कम हो जाता है. फिर भी ये भी काफी हाई रिस्क-हाई रिटर्न वाले निवेश हैं, लिहाजा इनके बारे में फैसला करने से पहले आपको अपनी जोखिम उठाने की क्षमता के बारे में सोच लेना चाहिए. यह भी ध्यान में रखें कि म्यूचुअल फंड्स का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)