/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/06/imCZqCazF8MtUZe1tTQx.jpg)
Savings Plan for High Returns : ग्राहक आसानी से अपनी निवेश की लिमिट सेट कर सकते हैं और रोज 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. (Image : Freepik)
Jio Payments Bank Savings Pro Plan : आपका पैसा अकाउंट में पड़ा हो और आपको बेहतर रिटर्न के लिए खुद ही म्यूचुअल फंड के किसी प्लान में निवेश हो जाए. वहीं इस निवेश पर आपको 6.5 फीसदी तक रिटर्न मिले तो यह आपके लिए मुनाफे वाली डील होगी. लेकिन ऐसा कहां संभव है. जियो पेमेंट्स बैंक के 'सेविंग्स प्रो' के साथ, आप अकाउंट में पड़े पैसे पर अब इस तरह का फायदा उठा सकते हैं.
इसके पीछे सोच यह है कि आज की दुनिया में, हर एक रुपये का महत्व है और यह हर किसी के लिए मायने रखता है. अपने बैलेंस को अकाउंट में यूं ही पड़े रहने देने के बजाय, क्यों न इसे इस तरह से यूज किया जाए कि इस पर भी आपको कुछ रिटर्न मिल सके.
Diwali Stocks : मुहूर्त ट्रेडिंग पर चुनें ये 8 स्टॉक, अगली दिवाली तक मिल सकता है 61% तक रिटर्न
सेविंग्स प्रो सुविधा के साथ ग्राहक अपने अकाउंट में पड़े अतिरिक्त बचत या सरप्लस फंड को ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ (Overnight Fund) के ‘ग्रोथ’ प्लान में ऑटो-इन्वेस्ट कर ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं. यह सुविधा सीधे जियोफाइनेंस ऐप से मिलेगी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) की सहायक कंपनी, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने यह प्लान शुरू किया है.
तो 'सेविंग्स प्रो' आपके बचत करने के तरीके को कैसे बदल देता है:
1. अकाउंट में पड़े पैसों पर 6.5% तक रिटर्न
'सेविंग्स प्रो' को आपकी अतिरिक्त बचत पर ज्यादा रिटर्न देने के लिए बनाया गया है. यह अकाउंट में एक चुने हुए लिमिट (जो 5,000 रुपये से शुरू होती है) से अधिक की रकम को अपने आप ओवरनाइट म्यूचुअल फंड में डाल देता है. इससे ग्राहक का सरप्लस पैसा सक्रिय रूप से काम करता है, जिससे उन्हें 6.5% तक का रिटर्न मिल सकता है.
2. आसान ऑटो-इनवेस्ट और तुरंत रिडेम्पशन
ग्राहक आसानी से अपनी निवेश की लिमिट सेट कर सकते हैं और रोज 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. पैसों की जरूरत पड़ने पर, वे निवेश की गई रकम का 90% तक (अधिकतम 50,000 रुपये) तुरंत निकाल सकते हैं, बाकी रकम 1-2 दिनों में जमा हो जाती है, जिससे जरूरत पड़ने पर पैसों तक आसान पहुंच (लिक्विडिटी) सुनिश्चित होती है.
3. 100% डिजिटल और पेपरलेस अनुभव
एक्टिवेशन से लेकर रिटर्न ट्रैकिंग तक, सारा काम जियोफाइनेंस ऐप के जरिए होता है. इसमें कोई फॉर्म नहीं, कोई ब्रांच विजिट नहीं, कोई देरी नहीं होती है.
Nippon India Growth Mid Cap Fund : क्या 1000 की एसआईपी से बन सकते हैं 2.5 करोड़ रुपये?
4. कोई एंट्री या एग्जिट चार्ज, छिपी हुई फीस या लॉक-इन नहीं
इसमें ग्राहकों को पूरी फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. कोई एंट्री या एग्जिट चार्ज नहीं, कोई छिपी हुई फीस नहीं, और कोई लॉक-इन अवधि नहीं है. आपका पैसा पारदर्शी (ट्रांसपैरेंट) रहता है और उसे कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
SIP से 5 करोड़ : पहला 1 करोड़ 12 साल में, अंतिम 1 करोड़ का टारगेट सिर्फ 21 महीने में पूरा
5. बचत को आसान और स्मार्ट बनाने के लिए डिजाइन
यह प्रोडक्ट बैंक अकाउंट की लिक्विडिटी और आसान उपयोग को म्यूचुअल फंड की ग्रोथ और उच्च रिटर्न क्षमता के साथ जोड़ता है. इससे रिटेल ग्राहक अपनी बचत का तरीका पूरी तरह बदल सकते हैं.