scorecardresearch

HDFC Mutual Fund की 5 स्टार रेटिंग वाली 5 स्कीम, 3, 5 और 10 साल में रिटर्न चार्ट पर भी मचाया धूम

HDFC Mutual Fund : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड देश के लीडिंग और सबसे पुराने फंड हाउस में शामिल है. ये फंड हाउस अलग अलग कैटेगरी में कई म्यूचुअल फंड स्‍कीम ऑफर करता है.

HDFC Mutual Fund : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड देश के लीडिंग और सबसे पुराने फंड हाउस में शामिल है. ये फंड हाउस अलग अलग कैटेगरी में कई म्यूचुअल फंड स्‍कीम ऑफर करता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
hdfc mutual fund, 5 star rated mutual funds, top rated mutual funds, hdfc mutual funds with 5 star rating, highest rated equity funds, highest rated hdfc mutual fund schemes

HDFC MF : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की कुछ स्‍कीम ऐसी है, जिन्‍हें 5 स्‍टार रेटिंग दी है, जो सबसे ऊंची रेटिंग है. Photograph: (Freepik)

5 Star Rating on Mutual Fund Schemes : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) देश के लीडिंग और सबसे पुराने फंड हाउस में शामिल है. ये फंड हाउस अलग अलग कैटेगरी में कई म्यूचुअल फंड स्‍कीम ऑफर करता है. एसेट्स के लिहाज से देश की टॉप 5 म्यूचुअल फंड स्‍कीम में इस फंड हाउस की 2 स्‍कीम शामिल हैं. वहीं एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की कुछ स्‍कीम ऐसी है, जिन्‍हें वैल्‍यू रिसर्च ने 5 स्‍टार रेटिंग दी है, जो सबसे ऊंची रेटिंग है. इनमें से कुछ टॉप रेटेड फंड, रिटर्न चार्ट पर भी टॉपर्स में शामिल हैं और लगातार डबल डिजिट में रिटर्न दे रहे हैं. चाहे टाइम पीरियड 3 साल हो या 5 साल या 10 साल. हमने यहां टॉप परफॉर्मेंस के आधार पर ऐसी 5 स्‍कीम का चुनाव किया है. 

Also Read : NFO Updates : टाटा म्यूचुअल फंड की नई मिडकैप स्कीम लॉन्च, कैसा है इसका पोर्टफोलियो, क्‍या मिलेगा डिविडेंड

HDFC Large Cap Reg

रेटिंग : 5 स्टार 

Advertisment

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 19.05%
5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 24.98%
10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 13.31%

कुल एसेट्स : 37,315 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.01% (31 मई, 2025)
कम से कम लम्‍प सम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये

Also Read : EPFO : ईपीएफओ की 3 स्कीम आएंगी काम, नौकरी से लेकर रिटायरमेंट के बाद तक, रुपये पैसे की नहीं रहेगी टेंशन

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

रेटिंग : 5 स्टार 

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 29.91%
5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 35.17%
10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.40%

कुल एसेट्स : 74,910 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.77% (31 मई, 2025)
कम से कम लम्‍प सम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये

Also Read : 1 साल में 10% रिटर्न, 3 और 10 साल में भी FD से आगे, सरकारी कंपनियों में निवेश करने वाले टॉप म्‍यूचुअल फंड

HDFC ELSS Tax Saver Fund

रेटिंग : 5 स्टार 

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 24.74%
5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 29.10%
10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 14.03%

कुल एसेट्स : 16,232 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.05% (31 मई, 2025)
कम से कम लम्‍प सम निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये

Also Read : ईएमआई का 12% SIP, निवेश का ये तरीका निकाल देगा होमलोन का पूरा ब्‍याज, ये है 20 साल का चार्ट

HDFC Focused 30 Fund

रेटिंग : 5 स्टार 

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 26.42%
5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 32.75%
10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 15.60%

कुल एसेट्स : 18,560 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.61% (31 मई, 2025)
कम से कम लम्‍प सम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये

HDFC Flexi Cap Fund

रेटिंग : 5 स्टार 

3 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 25.78%
5 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 32.06%
10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 16.12%

कुल एसेट्स : 74,105 करोड़ रुपये (30 अप्रैल, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.73% (31 मई, 2025)
कम से कम लम्‍प सम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

HDFC Mutual Fund