scorecardresearch

CGHS New Rules 2025: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के नए नियमों की 10 बड़ी बातें, सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी है जानकारी

CGHS New Rules 2025: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने के साथ ही CGHS से जुड़े कई नियमों और सुविधाओं में बदलाव भी हुए हैं, जिनकी जानकारी हर सरकारी कर्मचारी को होनी चाहिए.

CGHS New Rules 2025: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने के साथ ही CGHS से जुड़े कई नियमों और सुविधाओं में बदलाव भी हुए हैं, जिनकी जानकारी हर सरकारी कर्मचारी को होनी चाहिए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CGHS, CGHS new rules 2025, central government employees, pensioners, Central Government Health Scheme, subsidised treatment, सीजीएचएस, सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य स्कीम

CGHS New Rules : सीजीएचएस केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिवारों के लिए चलाई जाने वाली हेल्थ स्कीम है. (AI Generated)

CGHS New Rules 2025: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए चलाई जाने वाली सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) अब पूरी तरह डिजिटल हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय इसके लिए नया डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म भी 28 अप्रैल 2025 को ही लॉन्च कर चुका है. इस नए प्लेटफॉर्म (www.cghs.mohfw.gov.in) के जरिये दी जा रही CGHS की सर्विसेज में कई अहम बदलाव किए गए हैं और पुरानी वेबसाइट (bharatkosh.gov.in) का ऑपरेशन बंद हो चुका है. आइए जानते हैं CGHS में हुए इन बदलावों से जुड़ी 10 अहम बातें, जिनके बारे में जानना हर सरकारी कर्मचारी के लिए जरूरी है.

1. हर CGHS कार्ड की PAN से लिंकिंग

नई व्यवस्था में हर CGHS कार्ड को पैन (PAN) से लिंक करके सभी यूजर्स को एक यूनिक PAN-आधारित पहचान संख्या दी गई है. इससे डुप्लीकेट रेकॉर्ड की समस्या खत्म होगी और पात्रता (eligibility) की जांच करना आसान हो जाएगा.

2. इंटीग्रेडेट डिजिटल वेरिफिकेशन

Advertisment

अब CGHS में कंट्रीब्यूश पेमेंट्स (Contribution payments) का वेरिफिकेशन ऑटोमेटिक तरीके से होगा. इसके लिए मैनुअल एंट्री की जरूरत नहीं होगी, जिससे गलती होने और रिफंड में दिक्कत आने जैसी समस्याएं नहीं होंगी.

Also read : Rajasthan VDO Bharti 2025: राजस्थान में 850 वीडीओ की भर्ती शुरू, चेक करें आवेदन प्रक्रिया समेत हर डिटेल

3. भुगतान से पहले आवेदन की जांच

अब भुगतान से पहले CGHS कार्ड के एप्लीकेशन की जांच और अप्रूवल होगा (Pre-payment Scrutiny of Applications), उसके बाद ही भुगतान की बारी आएगी. इससे आवेदन करने वालों को पेमेंट करने से पहले एलिजिबिलिटी और कंट्रीब्यूशन अमाउंट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी और गलत पेमेंट से बचा जा सकेगा.

4. कार्ड में बदलाव की सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन

अब कार्ड ट्रांसफर, डिपेंडेंट की स्थिति में बदलाव या सर्विंग से पेंशनर कैटेगरी में बदलाव जैसी सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन मिलेंगी.

Also read : FASTag Annual Pass: 3,000 रुपये में मिलेगा फास्टैग एनुअल पास, लेकिन बचत होगी कई गुना ज्यादा, चेक कैलकुलेशन

5. हर स्टेज पर SMS और ईमेल अलर्ट

अब CGHS आवेदन की हर स्टेज पर SMS और ईमेल के जरिए अपडेट मिलेगा. इससे ट्रैकिंग आसान होगी और ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

6. पासवर्ड रीसेट करना जरूरी

सभी यूजर्स को नए प्लेटफॉर्म पर पहली बार लॉगिन करते समय पासवर्ड रीसेट करना होगा. यह MeitY के साइबर सुरक्षा नियमों के तहत किया गया है.

Also read : RSOS Result 2025 Out: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं और 12 वीं के नतीजे घोषित, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

7. DDO और PAO कोड से विभाग की पहचान

अब कर्मचारी की विभागीय पहचान उनके वेतन स्लिप में दिए गए DDO और PAO कोड से होगी. इससे भुगतान अधिकारी और स्पॉन्सरिंग अथॉरिटी की ऑटोमैटिक मैपिंग संभव होगी.

8. मोबाइल ऐप का नया वर्जन 

CGHS की मोबाइल ऐप को भी नए रूप में लॉन्च किया गया है. अब Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध है.

9. डिजिटल CGHS कार्ड के जरिये कई सुविधाएं

अब डिजिटल कार्ड के जरिए रियल टाइम ट्रैकिंग, ई-रेफरल, अपॉइंटमेंट बुकिंग, हेल्पडेस्क से संपर्क और एड ऑफिस से कनेक्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

Also read : Tatkal Ticket New Rules: तत्काल टिकट चाहिए तो ऐसे करें आधार वेरीफिकेशन, वरना 1 जुलाई से नहीं कर पाएंगे बुकिंग

10. Bharat Kosh पर पेमेंट बंद

CGHS से जुड़े पेमेंट अब केवल नई वेबसाइट cghs.mohfw.gov.in के जरिये किए जा रहे हैं. 28 अप्रैल 2025 से bharatkosh.gov.in पर मिलने वाली तमाम सुविधाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं.

इस नए सिस्टम का मकसद CGHS को पूरी तरह पारदर्शी, सुरक्षित और यूजर्स के लिए बेहतर बनाना है. केंद्र सरकार के तमाम मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए इस नई व्यवस्था और उसके बदले हुए नियमों के बारे में जानना जरूरी है, ताकि CGHS की सर्विसेज का इस्तेमाल करते समय उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Central Government Employees CGHS