scorecardresearch

Consumption Fund कैटेगरी की हर स्‍कीम ने 5 साल में डबल या ट्रिपल किया पैसा, GST रिफॉर्म से और बढ़ा आकर्षण

Double Return : अभी 12 सेक्‍टोरल कंजम्‍पशन म्‍यूचुअल फंड ने अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं. इनमें से 11 का रिटर्न 20% सालाना से अधिक रहा है. वहीं जो एक फंड बच रहा है, उसने भी 5 साल में 18.60 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है.

Double Return : अभी 12 सेक्‍टोरल कंजम्‍पशन म्‍यूचुअल फंड ने अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं. इनमें से 11 का रिटर्न 20% सालाना से अधिक रहा है. वहीं जो एक फंड बच रहा है, उसने भी 5 साल में 18.60 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Consumption fund category India, Best consumption funds 5 years, Mutual fund double money 5 years, Triple money mutual funds India, GST reform impact on mutual funds, Consumption theme mutual funds

Mutual Funds Return : 5 साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाला कंजम्‍पशन फंड एसबीआई कंजम्‍पशन अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड है. इसने 26.63 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. (Pixabay)

Best consumption funds 5 years, Mutual Fund : जीएसटी रिफॉर्म (GST 2.0) के बाद देश में एक बार फिर कंजम्पशन स्टोरी फोकस में है. जीएसटी काउंसिल द्वारा सिर्फ 2 स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी का फैसला लिए जाने और कंजम्पशन सेक्टर से जुड़े प्रोडक्ट पर लगने वाले टैक्स में कटौती से देश में कंजम्पशन बढ़ेगा, जिसका सीधा फायदा इन कंपनियों को होगा. इसका रिजल्ट यह होगा कि इन कंपनियों के स्टॉक में तेजी आएगी और कंजम्पशन म्यूचुअल फंड में रिटर्न मजबूत होगा. ये फंड अपना अधिकि से अधिक पैसा कंजम्पशन शेयरों में लगाते हैं. 

HDFC Mid Cap Fund बना 15 साल में हाइएस्ट रिटर्न वाला मिड कैप फंड, 1 लाख लगाते तो आज कितनी होती वैल्यू

5 साल : हर कंजम्‍पशन फंड ने डबल या ट्रिपल किया पैसा 

Advertisment

अभी 12 सेक्‍टोरल कंजम्‍पशन म्‍यूचुअल फंड ने अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं. इनमें से 11 का रिटर्न 20 फीसदी सालाना से अधिक रहा है. वहीं जो एक फंड बच रहा है, उसने भी 5 साल में 18.60 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि 5 साल पूरा करने वाले हर कंजम्‍पशन फंड ने निवेशकों का पैसा या तो डबल या ट्रिपल से ज्‍यादा कर दिया. फंड का नाम और 5 साल का रिटर्न : 

SBI Consumption Opportunities Fund : 26.63%
Nippon India Consumption Fund : 25.04%
Mirae Asset Great Consumer Fund : 24.26%
Canara Robeco Consumer Trends Fund : 23.38%
Tata India Consumer Fund : 22.47%
ABSL Consumption Fund : 22.42%
Baroda BNP Paribas India Consumption Fund : 22.18%
Mahindra Manulife Consumption Fund : 22.06%
ICICI Pru Bharat Consumption Fund : 21.89%
Sundaram Consumption Fund : 21.10%
Nippon India ETF Nifty India Consumption Fund : 20.33%
UTI India Consumer Fund : 18.57%

Flexi Cap Fund : AI और फंड मैनेजर मिलकर चुनेंगे स्टॉक, जियो ब्लैकरॉक​ के फलेक्सी कैप फंड में क्या है खास

5 साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाला कंजम्‍पशन फंड एसबीआई कंजम्‍पशन अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड है. इसने इस दौरान 26.63 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाया हो तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब 3,25,599 रुपये (3.26 लाख) होती. 

इसी तरह से 5 साल में यूटीआई इंडिया कंज्‍यूमर फंड ने सबसे कम 18.57 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाया हो तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब 2,34,355 रुपये (2.34 लाख) होती.

SBI म्‍यूचुअल फंड की 10 लो परफॉर्मर स्‍कीम ने भी 5 साल में डबल ट्रिपल किया पैसा, किसी ने 15% से नीचे नहीं दिया रिटर्न

कंजम्‍पशन फंड की क्‍या होती है स्‍ट्रैटेजी  

कंजम्पशन अपॉर्च्युनिटीज फंड एक तरह का थीमैटिक इक्विटी म्यूचुअल फंड होता है जो उन कंपनियों में निवेश करता है जो भारत के बढ़ते उपभोक्ता मांग से लाभ उठाती हैं. जैसे FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल, रिटेल और ऑटोमोबाइल सेक्‍टर. इस फंड के जरिये, इन सेक्टर्स की लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल-कैप, समेत हर तरह के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश किया जा सकता है. 

कंजम्पशन से जुड़े कई सेक्टर्स में निवेश करने से सेक्टर-स्पेसिफिक रिस्क कम होता है. स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स (Nifty India Consumption TRI) है. ऐतिहासिक आंकड़े बताते हैं कि बाजार में गिरावट के दौर में कंजम्प्शन पर आधारित यह इंडेक्स, ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करता है. 

Tax Refund : 2 से 4 घंटे में आ रहा है रिफंड, आपका क्यों हो रहा लेट, क्या करें

किसे करना चाहिए निवेश?

कंजम्पशन फंड्स लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बेहतर माने जाते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो 5 साल या उससे ज्यादा समय तक निवेश करना चाहते हैं. कंजम्प्शन थीम, भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पर फोकस करती है, लिहाजा निवेशकों का इनवेस्टमेंट का लक्ष्‍य कम से कम 5 साल या उससे अधिक होना चाहिए.

खास तौर पर ऐसे निवेशक, जो भारत के कंज्‍यूमर मार्केट में हो रही ग्रोथ में निवेश करके लाभ उठाना चाहते हैं. थीमैटिक इक्विटी फंड होने की वजह से इसमें मार्केट रिस्क अधिक रहता है.  इसमें उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए, जो रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. किसी फंड का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Gst Mutual Fund