/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/08/hUQ7lu0CtI9RoB6mWc27.jpg)
How To Improve Credit Score : अपना क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करें. (Image : Freepik)
How To Improve Credit Score : आज के दौर में क्रेडिट स्कोर आपकी आर्थिक पहचान बन चुका है. अगर यह स्कोर गिर जाए, तो लोन पास कराना हो या क्रेडिट कार्ड लेना – सब मुश्किल हो जाता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. यहां बताए गए कुछ आसान फाइनेंशियल टिप्स और सही आदतों को अपनाकर आप कुछ ही महीनों में अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं.
1. समय पर भुगतान सबसे जरूरी
आपकी पेमेंट हिस्ट्री यानी समय पर बिल भरने की आदत आपके क्रेडिट स्कोर को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. एक भी पेमेंट में देरी होना आपके स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप समय पर सभी क्रेडिट कार्ड और लोन की ईएमआई भरें. इसके लिए आप ऑटो-डेबिट का विकल्प चुन सकते हैं ताकि कोई भी पेमेंट छूट न जाए.
2. क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल ध्यान से करें
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कम रखना बेहतर है. इस रेशियो का मतलब है आप अपनी क्रेडिट लिमिट का कितना हिस्सा इस्तेमाल कर रहे हैं. यह रेशियो कम रहने से स्कोर बेहतर होता है. अगर आप बार-बार लिमिट के काफी करीब तक खर्च करते हैं, तो इससे आपकी कर्ज पर निर्भरता पता चलती है. इसलिए कोशिश करें कि आप अपनी कुल क्रेडिट लिमिट का 30% से कम ही इस्तेमाल करें. हालांकि जरूरत पड़ने पर क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
3. नए क्रेडिट एप्लिकेशन से बचें
हर बार जब आप नया लोन या क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हैं, तो एक हार्ड इन्क्वायरी होती है जो स्कोर को थोड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. अगर आप बार-बार अप्लाई करेंगे, तो बैंक को लगेगा कि आप फाइनेंशियली परेशान हैं. इसलिए केवल तभी नया क्रेडिट लें जब वाकई जरूरत हो और पहले से चल रहे अकाउंट्स को अच्छे से मैनेज करें.
4. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें
कभी-कभी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियां हो सकती हैं, जो बिना आपकी गलती के स्कोर घटा देती हैं. इसलिए साल में कम से कम एक बार अपनी रिपोर्ट जरूर चेक करें. आप CIBIL, Experian या CRIF High Mark से फ्री में रिपोर्ट ले सकते हैं. अगर कोई गलती हो, तो तुरंत संबंधित ब्यूरो से संपर्क करें और उसे ठीक करवाएं.
5. लोन के मामले में सही बैलेंस बनाएं
आपका क्रेडिट प्रोफाइल तभी मजबूत बनता है जब उसमें होम लोन जैसे सिक्योर्ड और पर्सनल लोन जैसे अनसिक्योर्ड दोनों तरह के कर्ज संतुलित रूप से शामिल हों. समय पर भुगतान और बैलेंस से सही इस्तेमाल के साथ यह भी स्कोर को सुधारने में मदद करता है.
क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए आपको धैर्य, अनुशासन और नियमितता की जरूरत होती है. समय पर भुगतान, क्रेडिट का कम इस्तेमाल, कम एप्लिकेशन और रिपोर्ट की निगरानी – ये सभी छोटे कदम मिलकर बड़ा असर डालते हैं. एक बार स्कोर सुधर जाए तो उसे बनाए रखना और भी जरूरी है, ताकि भविष्य में आप किसी भी जरूरत के लिए आसानी से कर्ज ले सकें.