/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/13/KjJvcReIqEkqpdOX75Pm.jpg)
DA hiked : सरकार ने 6th और 5th पे कमीशन के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. ()
DA hiked for Central Govt Employees at 6th Pay Commission, 5th Pay Commission scales: केंद्र सरकार ने उन केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्त निकायों (Central Autonomous Bodies) के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की है जिन्हें 6th और 5th पे कमीशन के अनुसार सैलरी मिल रही है. यह बढ़ा हुआ DA 1 जुलाई 2024 से लागू माना जाएगा. आइए जानते हैं कि इसके लिए DA का कैलकुलेशन कैसे किया जाता है और इस बढ़ोतरी के बाद आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा.
6th पे कमीशन के तहत DA में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
केंद्र सरकार ने 6th पे कमीशन के तहत केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 239% से बढ़ाकर 246% कर दिया है. इसका मतलब है कि अब 6th पे कमीशन के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का DA 246% के हिसाब से उनके मूल वेतन पर मिलेगा. यह नया DA 1 जुलाई 2024 से लागू हो गया है.
6th पे कमीशन के तहत कितनी बढ़ेगी सैलरी?
DA की गणना सरकारी कर्मचारी के मूल वेतन पर की जाती है. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 43,000 रुपये प्रति माह है और वह 6th पे कमीशन के अनुसार सैलरी प्राप्त कर रहा है, तो पहले उसका DA 239% के हिसाब से 1,02,770 रुपये था. अब DA की दर 246% होने पर, उसका DA बढ़कर 1,05,780 रुपये हो जाएगा.
5th पे कमीशन के तहत DA में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
5th पे कमीशन के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 443% से बढ़ाकर 455% कर दिया गया है. इसका अर्थ है कि जो कर्मचारी 5th पे कमीशन के आधार पर सैलरी ले रहे हैं, उन्हें अब 455% के हिसाब से DA दिया जाएगा. यह भी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी माना जाएगा.
7th पे कमीशन के तहत DA में बढ़ोतरी
7th पे कमीशन के अनुसार सैलरी प्राप्त करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया है. इसका लाभ भी 1 जुलाई 2024 से लागू हुआ है. 6th और 5th पे कमीशन के कर्मचारियों के DA में इस नई बढ़ोतरी का इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है.
महंगाई भत्ता क्यों मिलता है?
महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन का एक हिस्सा होता है जो बढ़ती महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाता है. केंद्र सरकार महंगाई भत्ते की समीक्षा हर साल जनवरी और जुलाई में करती है, जिससे कर्मचारियों की वास्तविक सैलरी को महंगाई के अनुरूप बनाए रखा जा सके.
DA में क्यों किया जाता है बदलाव?
महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी का अहम हिस्सा है जो बढ़ती महंगाई के असर को कम करने के लिए दिया जाता है. DA की दरों में बदलाव महंगाई दर के आधार पर किया जाता है और यह कर्मचारियों के काम के स्थान (शहरी, अर्ध-शहरी, या ग्रामीण क्षेत्र) पर भी निर्भर करता है. केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में DA की दरों की समीक्षा करती है ताकि कर्मचारियों की सैलरी महंगाई के अनुरूप बनी रहे.