scorecardresearch

DA hike: इन कर्मचारियों के लिए बढ़ा महंगाई भत्ता, जानें किन्हें मिलेगा लाभ और कितनी बढ़ी सैलरी

DA hike: केंद्र सरकार ने उन केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है जो 6th और 5th पे कमीशन के अनुसार सैलरी हासिल कर रहे हैं.

DA hike: केंद्र सरकार ने उन केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है जो 6th और 5th पे कमीशन के अनुसार सैलरी हासिल कर रहे हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
DA hike for central govt employees, 6th Pay Commission DA increase, 5th Pay Commission DA hike, Dearness Allowance latest update, 7th pay commission DA

DA hiked : सरकार ने 6th और 5th पे कमीशन के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. ()

DA hiked for Central Govt Employees at 6th Pay Commission, 5th Pay Commission scales: केंद्र सरकार ने उन केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्त निकायों (Central Autonomous Bodies) के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की है जिन्हें 6th और 5th पे कमीशन के अनुसार सैलरी मिल रही है. यह बढ़ा हुआ DA 1 जुलाई 2024 से लागू माना जाएगा. आइए जानते हैं कि इसके लिए DA का कैलकुलेशन कैसे किया जाता है और इस बढ़ोतरी के बाद आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा.

6th पे कमीशन के तहत DA में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

केंद्र सरकार ने 6th पे कमीशन के तहत केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 239% से बढ़ाकर 246% कर दिया है. इसका मतलब है कि अब 6th पे कमीशन के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का DA 246% के हिसाब से उनके मूल वेतन पर मिलेगा. यह नया DA 1 जुलाई 2024 से लागू हो गया है.

Advertisment

Also read : PM Internship Scheme की डेडलाइन खत्म होने में कुछ ही वक्त बाकी, 5000 रुपये मिलेगा भत्ता, कौन कर सकता है आवेदन?

6th पे कमीशन के तहत कितनी बढ़ेगी सैलरी?

DA की गणना सरकारी कर्मचारी के मूल वेतन पर की जाती है. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 43,000 रुपये प्रति माह है और वह 6th पे कमीशन के अनुसार सैलरी प्राप्त कर रहा है, तो पहले उसका DA 239% के हिसाब से 1,02,770 रुपये था. अब DA की दर 246% होने पर, उसका DA बढ़कर 1,05,780 रुपये हो जाएगा.

5th पे कमीशन के तहत DA में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

5th पे कमीशन के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 443% से बढ़ाकर 455% कर दिया गया है. इसका अर्थ है कि जो कर्मचारी 5th पे कमीशन के आधार पर सैलरी ले रहे हैं, उन्हें अब 455% के हिसाब से DA दिया जाएगा. यह भी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी माना जाएगा.

Also read : NPS अकाउंट में पैसे जमा करना अब और आसान, BHIM ऐप के जरिये कर पाएंगे भुगतान, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

7th पे कमीशन के तहत DA में बढ़ोतरी

7th पे कमीशन के अनुसार सैलरी प्राप्त करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया है. इसका लाभ भी 1 जुलाई 2024 से लागू हुआ है. 6th और 5th पे कमीशन के कर्मचारियों के DA में इस नई बढ़ोतरी का इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है.

Also read : SBI म्यूचुअल फंड के 7 स्टार्स का चमकदार प्रदर्शन, टॉप सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने 1 साल में दिया 59% तक रिटर्न

महंगाई भत्ता क्यों मिलता है?

महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन का एक हिस्सा होता है जो बढ़ती महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाता है. केंद्र सरकार महंगाई भत्ते की समीक्षा हर साल जनवरी और जुलाई में करती है, जिससे कर्मचारियों की वास्तविक सैलरी को महंगाई के अनुरूप बनाए रखा जा सके.

Also read : Bajaj Allianz Q2 Result: बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के नतीजों का एलान, IRNB में 34% इजाफा, ग्रॉस रिटेन प्रीमियम 23% बढ़ा

DA में क्यों किया जाता है बदलाव?

महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी का अहम हिस्सा है जो बढ़ती महंगाई के असर को कम करने के लिए दिया जाता है. DA की दरों में बदलाव महंगाई दर के आधार पर किया जाता है और यह कर्मचारियों के काम के स्थान (शहरी, अर्ध-शहरी, या ग्रामीण क्षेत्र) पर भी निर्भर करता है. केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में DA की दरों की समीक्षा करती है ताकि कर्मचारियों की सैलरी महंगाई के अनुरूप बनी रहे.

7th Pay Commission Da Hike Central Government Employees