scorecardresearch

DDA EWS Flats : दिल्ली में 1,172 सस्ते फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन खुला, कीमत सिर्फ 10 लाख रुपये से शुरू

DDA EWS Flats: दिल्ली में 10 लाख से शुरू होने वाले 1,172 फ्लैट्स के लिए आवेदन खुला, डीडीए की जन साधारण आवास योजना 2025 में 7 जगहों पर मिल रहे हैं सस्ते घर.

DDA EWS Flats: दिल्ली में 10 लाख से शुरू होने वाले 1,172 फ्लैट्स के लिए आवेदन खुला, डीडीए की जन साधारण आवास योजना 2025 में 7 जगहों पर मिल रहे हैं सस्ते घर.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DDA EWS Flats 2025, DDA housing scheme Delhi, affordable flats in Delhi, DDA Jan Sadharan Awaas Yojana, DDA registration process, Delhi cheap flats, DDA Narela flats, DDA Rohini flats, DDA Loknayakpuram housing, DDA Dwarka flats, DDA सस्ते फ्लैट्स, DDA जन साधारण आवास योजना, दिल्ली में सस्ते घर

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 : दिल्ली में 1100 से ज्यादा सस्ते फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. (Image Shared by DDA @official_dda)

DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 : दिल्ली में अपने खुद के घर का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जन साधारण आवास योजना 2025 के तहत 1,172 फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी गुरुवार 11 सितंबर से खोल दिया है. इनमें सबसे सस्ते फ्लैट्स की कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो रही है. खास बात यह है कि ये फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अलॉट किए जाएंगे.

किन जगहों पर मिलेंगे फ्लैट्स

इस योजना के तहत फ्लैट्स दिल्ली के सात अलग-अलग इलाकों में मिलेंगे. इनमें नरेला, लोकनायकपुरम, रोहिणी, टोडापुर, द्वारका सेक्टर 14 और 19B, और मंगलापुरी शामिल हैं. यानी ये फ्लैट्स दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हैं. इससे लोगों को अपनी सुविधा के हिसाब से लोकेशन चुनने का मौका भी मिलेगा.

Advertisment

Also read : ITR Myth 2025 : 12 लाख रुपये से कम है इनकम तो नहीं भरा ITR, आपकी ये सोच पड़ेगी भारी, समझ लें नियम

नरेला और रोहिणी में सबसे ज्यादा ऑप्शन

इस योजना में सबसे ज्यादा 672 EWS फ्लैट्स नरेला में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इनकी कीमत 15% डिस्काउंट के बाद 9.18 लाख रुपये से लेकर 27.86 लाख रुपये तक है. फ्लैट्स का साइज 34.76 वर्ग मीटर से लेकर 61.99 वर्ग मीटर तक होगा. वहीं रोहिणी में 97 जनता श्रेणी फ्लैट्स हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 14.59 लाख रुपये रखी गई है. इनके आकार करीब 28 वर्ग मीटर के आसपास होंगे. लोकनायकपुरम में 108 EWS फ्लैट्स मिलेंगे जिनकी कीमत 29.6 लाख रुपये से लेकर 32.62 लाख रुपये तक है.

publive-image

Also read : ITR Filing Deadline Extension 2025 Live Updates : आईटीआर फाइलिंग डेडलाइन 15 अक्टूबर तक बढ़ेगी? कई संगठनों ने दिया सरकार को ज्ञापन

आवेदन और बुकिंग प्रॉसेस

योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू हो गया है, लेकिन बुकिंग की सुविधा 22 सितंबर से उपलब्ध होगी. यह योजना 21 दिसंबर तक चलेगी. फ्लैट्स का आवंटन पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया से होगा. पहले से DDA की हाउसिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोग बिना एक्स्ट्रा चार्ज के अप्लाई कर सकते हैं, जबकि नए रजिस्ट्रेशन के लिए 2,500 रुपये की एक्स्ट्रा फीस देनी होगी.

Also read : ITR Refund 2025 : मुझे 4 घंटे में आया रिफंड, आपको भी मिल सकता है, खुद से परफेक्‍ट ITR फाइल करने की पूरी गाइड

एलिजिबिलिटी और शर्तें

EWS कैटेगरी के फ्लैट्स के लिए अप्लाई करने वाले परिवार की सालाना आय 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस इनकम का कैलकुलेशन मुख्य आवेदक और को-एप्लिकेंट यानी सह-आवेदक के हिसाब से अलग-अलग किया जाएगा. वहीं जनता श्रेणी के फ्लैट्स के लिए कोई इनकम लिमिट नहीं रखी गई है. हर फ्लैट के लिए 50,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा. आवेदक चाहें तो एक से ज्यादा फ्लैट्स भी बुक कर सकते हैं.

Also read : Nepal Unrest Update: बीएचयू की पूर्व छात्रा सुशीला कर्की बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री? आंदोलन कर रहे युवाओं ने दिया प्रस्ताव

सस्ते घर का मौका

दिल्ली जैसे बड़े शहर में जहां घर खरीदना आम आदमी के लिए एक बड़ी चुनौती है, वहां DDA की यह स्कीम उन लोगों को राहत देती है जो लंबे समय से अपने खुद के घर का इंतजार कर रहे थे. यह योजना खासकर मध्यम और कमजोर वर्ग के लिए किफायती मकान पाने का बड़ा मौका है.

Affordable Housing Dda Dda Housing Scheme