/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/29/lado-laxmi-yojana-2025-08-29-16-06-09.jpg)
परिवार में पात्र महिलाओं की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं है. यानी अगर किसी परिवार में तीन योग्य महिलाएं हैं, तो सभी को योजना का लाभ मिलेगा. (Image: X/NayabSainiBJP)
Deendayal Lado Laxmi Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर हरियाणा में भी महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत हो रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा की भाजपा सरकार ने इस खास योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत राज्य की हर महिला लाभार्थियों को मंथली 2000 रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इसी गुरूवार को अपने एक बयान में कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य की महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू करने का फैसला किया है.
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना क्या है? योजना की शुरूआत कब से हो रही है? योजाना का लाभ कौन उठा सकेगा और लाभार्थियों को मंथली कितने पैसे मिलेंगे? योजना का कौन उठा सकेगा लाभ और कब से शुरू हो रही है रजिस्ट्रेशन, यहां पूरी डिटेल देखें.
Also read : Jio IPO : कब आएगा जियो का आईपीओ? मुकेश अंबानी ने AGM में दी जानकारी
लाडो लक्ष्मी योजना क्या है?
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत राज्य की 23 साल या उससे अधिक आयु की सभी योग्य महिलाएं (विवाहित और अविवाहित) जो निर्धारित आय सीमा के भीतर हैं, उन्हें हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
Also read : SCSS में उठाएं 5 + 3 + 3 के नियम का फायदा, हर महीने में मिलते रहेंगे 20,500 रुपये
किसे मिलेगा लाभ?
हरियाणा की माताओं, बहनों और बेटियों को को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू करने की घोषणा की. राज्य में यह योजना 25 सितंबर 2025 से लागू होगी. इस योजना का लाभ राज्य की किन महिलाओं को मिलेगा, नीचे डिटेल देखें.
- योजना का लाभ 23 साल या उससे अधिक आयु की सभी महिलाएं उठा सकेंगी.
- इसमें शादीशुदा और अविवाहित दोनों महिलाएं शामिल होंगी.
- योजना के पहले चरण में उन्हीं परिवारों की महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनकी सालाना फैमिली इनकम 1 लाख से कम है.
- आने वाले समय में इसे अन्य आय वर्गों तक भी चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा.
- लाभ उठाने के लिए शर्त यह होगी कि अविवाहित महिला खुद या विवाहित महिला के पति पिछले 15 सालों से हरियाणा के निवासी हों. यानी अगर कोई महिला अविवाहित है तो उसे इस योजना का लाभ लेने के लिए 15 सालों से हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है. वहीं विवाहित महिला और उसके पति का पिछले 15 साल से हरियाणा का निवासी होना जरूरी है.
एक परिवार में कितने महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ?
- परिवार में पात्र महिलाओं की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं है. यानी अगर किसी परिवार में तीन योग्य महिलाएं हैं, तो सभी को योजना का लाभ मिलेगा.
कब से शुरू हो रही योजना और कितने मिलेंगे पैसे?
हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना 25 सितंबर 2025 को, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर शुरू होगी और सभी योग्य महिलाओं को मंथली 2100 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. वहीं अगर राज्य में पहले से चल रही 9 योजनाओं में से किसी महिला को इनके तहत 2100 रुपये से अधिक राशि का लाभ मिल रहा है तो उन्हें इस योजना के दायरे में शामिल नहीं किया जाएगा.
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन और किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन आएगा. 25 सितंबर 2025 से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकारी की मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिनी योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahini Yojana) की तर्ज पर रजिस्ट्रेशन के लिए नारी शक्ति दूत ऐप (Nari Shakti Doot App) के जैसा प्लेटफार्म भी लॉन्च किया जाएगा. जिसकी मदद से महिलाएं इस योजना में आवेदन कर सकेंगी.
आवेदन करने के बाद उनके एप्लीकेशन का रिव्यू किया जाएगा. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो उन्हें इस स्कीम का लाभ मिलेन लगेगा. रजिस्ट्रेशन के समय फोटो, आधार, बैंक डिटेल व अन्य दस्तावेज मांगे जा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के समय वेरीफिकेशन के लिए आधार लिंक्ड एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत भी पड़ सकती है.
सरकार का कहना है कि यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में भी अहम कदम साबित होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का संकल्प है – “सशक्त नारी, सशक्त समाज, सशक्त हरियाणा.”